Monday 10 June 2019

जिला अस्पताल में औचक निरिक्षण करके 2 लोगों को धर दबोचा

रायबरेली जिला अस्पताल की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आज जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। उनके पहुंचते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी का रुख किया और उसके बाद उन्होंने चिकित्सकों के कमरों का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने मरीजों से भी बात की और उनसे हाल-चाल भी पूछा जब चिकित्सकों के कमरों का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान चिकित्सक के कमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई पड़े। जिन्हें उन्होंने धर दबोचा और पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।

दरअसल लंबे अरसे से जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवाई लिखने के बाद चिकित्सकों के कमरे में बाहरी व्यक्ति से काम लेने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर आज जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके सिंह ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी का हाल लिया। यहां मौजूद मरीजों से उन्होंने बाहर से दवाई लिखे जाने की बात पूछी। लेकिन सभी ने अस्पताल से ही दवाई मिलने की बात कही उसके बाद जब वह बाहर निकले तो वहां स्ट्रेचर ना देख उन्होंने नाराजगी जताई। साथ में मौजूद सीएमएस को ताकीद किया कि स्ट्रेचर इमरजेंसी में मौजूद रहना चाहिए उसके बाद उन्होंने डॉक्टरों के कमरे का निरीक्षण किया जहाँ उन्हें संदिग्ध दो युवक मिले जिनसे पूछताछ करने पर दोनों युवक गोल गोल घुमाने लगे दोनों युवकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज को सौंप दिया और उनकी जांच करा कर कार्यवाही की बात भी कही। फिलहाल औचक निरीक्षण के बाद मुफ्त चिकित्सा अधिकारी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की प्रशंसा भी की।

No comments:

Post a Comment