Monday, 17 June 2019

बलरामपुर जिले में एक ही परिवार के सभी लोग हुए मौत के शिकार , वहीँ 19 लोग हुए घायल

बलरामपुर जिले में ट्रेक्टर पर सवार लोगों को उस वक़्त सबब मिला जब अचानक ट्राली के पलट जाने से कई लोग घायल हो गए वहीँ 5 लोगों की मृत्यु हो गयी. ट्रेक्टर रात करीब 4 बजे भट्टा पर से निकला था. वहीँ इन घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र महाराजगंज तराई के अंतर्गत कौवापुर मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 5 लोगों के घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 19 लोग बुरी तरह से घायल हैं, घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग भट्ठे पर काम कर रहे थे और एक ही घर के एक ही गांव के सभी लोग थे। भट्ठे से सभी लोग अपने घर के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रात करीब 4:00 बजे घर के लिए भट्टे से निकले थे। तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं।

एसपी अरबिंद मिश्रा ने जानकारी दी की मरने वालों में तीन पुरुष वा दो महिला शामिल हैं। मृतक का नाम भरत पुत्र सुरेश उम्र 28 वर्ष, नानू पुत्र भरत उम्र 21 वर्ष ,सतीश पुत्र विजय उम्र 16 वर्ष, रेशमा पत्नी भरत उम्र 27 वर्ष ,उमा पुत्री प्रकाश उम्र 11 वर्ष ,निवासी ग्राम लोहे पनिया थाना क्षेत्र महाराजगंज के बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग गुमड़ी गुमान पुर के पूर्व सपा विधायक जगराम पासवान के भट्टे पर काम कर रहे थे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मरने वाले पांचों लोग एक ही घर के थे घर घर में लोगों को दफनाने वाला तक कोई नहीं बचा।

No comments:

Post a Comment