Wednesday 12 June 2019

108 एम्बुलेंस में लगाया जा रहा धक्का

यूपी के हरदोई जिले में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है आए दिन स्वास्थ्य विभाग की कोई ना कोई लापरवाही सामने आ रही है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की दबंगई कर्मचारियों के मरीजों से अभद्रता के बाद अब सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 108 एंबुलेंस में धक्का लगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अब अगर ऐसे में धक्का लगाने से एंबुलेंस चलाई जाएगी तो मरीजों को समय पर इलाज कैसे मिलेगा।

सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही हो। लेकिन सरकारी अफसर सिस्टम को फेल करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का मामला आए दिन सामने आता रहता है ऐसे में सरकारी अस्पताल के कई मामले जो कि अभी शांत नहीं हुए थे कि एक और मामला सामने आ गया जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धक्के के सहारे चलाई जा रही है। 108 एंबुलेंस में पांच से छह लोग धक्का लगा कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा रहे हैं जब इस मामले पर एंबुलेंस कर्मी से पूछा गया तो उसने बताया कि उसका सेल चार-पांच दिनों से खराब था। इसलिए धक्का लगा कर हम इसे स्टार्ट कर रहे हैं। ऐसे में एम्बुलेंस में धक्का लगाने को लेकर परेशान रहे तो मरीज की जिंदगी का क्या होगा?

No comments:

Post a Comment