Sunday 30 June 2019

शहरी विकास मंत्री का पुतला दहन

मंगलौर मे बन रहे स्लाटर हाउस को लेकर आज RSS से जुड़े संगठन आतंकनाशी मंच ने उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका है और मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है। आतंकनाशी मंच ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है की अगर स्लाटर हॉउस बनता है तो हम जल्द ही मंगलौर क्षेत्र में हम लोग 25 गाँव की पंचायत करने जा रहे है। जिसमें हिन्दू महापंचायत की घोषणा की जाएगी और आगे की रणनिति तैयार की जायेगी।

आज करीब दो बजे आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ता चंद्रशेखर चौक पर इकठ्ठा हुए और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका मंगलौर में बन रहे स्लाटर हॉउस को लेकर आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ता काफी नाराज दिखाई दिए। उनका कहना है की स्लाटर हॉउस बनता है तो हम किसी भी बलिदान के लिए तैयार है क्योंकि हमारा धर्म हमें यही सिखाता है की अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। हरिद्वार जैसी धार्मिक जगह पर अगर कत्लखाना बनाया जाता है तो उत्तरखंड में एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा और अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा।

आतंकनाशी मंच RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करता है जो कुछ समय पहले ही सक्रिय हुआ है इससे पहले भी इस मंच के कार्यकर्ता हिन्दू हितो की लड़ाई लड़ते रहे है।

चलो अमरनाथ || IndiaVoice

'ये पलायन नहीं' || IndiaVoice

राम मंदिर निर्माण के लिए होगा अनुष्ठान , दक्षिण भारत के संत माने जा रहे महत्वपूर्ण

राम नगरी अयोध्या में आंध्र प्रदेश के विजयनगरम व विशाखापट्टनम से आए करीब 5 दर्जन से अधिक श्रद्धालु व संतों ने श्री रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीमद् बाल्मीकि रामायण के परायण का अनुष्ठान शुरू कर दिया है। इस अनुष्ठान के पहले दिन श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोचार के बीच आराध्य का षोडशोपचार पूजन किया। इसके उपरांत रामायण का सामूहिक परायण शुरू किया। राम मंदिर निर्माण के लिए दक्षिण भारत के संतों का अनुष्ठान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह अनुष्ठान राम नगरी के अशर्फी भवन में चल रहा है जिसका समापन 7 जुलाई को होगा।

राम मंदिर के अनुष्ठान के लिए दक्षिण भारत के विजयनगरम व विशाखापट्टनम के करीब 5 दर्जन से अधिक श्रद्धालु व संत अयोध्या पहुंचे हैं जो अशर्फी भवन में नौ दिवसीय श्रीमद् बाल्मीकि रामायण के परायण का अनुष्ठान कर रहे हैं। यह अनुष्ठान राम मंदिर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भगवान श्री सीताराम का कल्याण महोत्सव यानी कि विवाहोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ हो रहा है। राम नगरी के असर्फी भवन में श्री राम सेवा समिति नई दिल्ली के तत्वाधान में शुरू हुए दो दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति 6 जुलाई को गायत्री रामायण के श्लोकों से हवन पूजन के साथ होगी। इसके उपरांत 7 जुलाई को प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक यानी पट्टाभिषेक समारोह संतों महंतों की उपस्थिति में होगा। इससे पहले अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस अनुष्ठान के आयोजक व सेवा समिति के प्रबंध ट्रस्टी डॉ उलमरी वेंकट सोमाउजुल की अगुवाई में सनातन धर्म के रक्षार्थ और विश्व कल्याण के अलावा श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण और 108 श्रीमद् बाल्मीकि रामायण के परायण का संकल्प लिया गया। प्रत्येक 24 परायण के उपरांत भगवान का पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया है। इसी तरह 108 परायण की पूर्णता पर भगवान का महासाम्रज्यभिषेक समारोह भी किया जाएगा।

संधिग्ध हालात में मिला बीटेक के छात्र का शव

संदिग्ध हालात में पंतनगर निवासी बीटेक के छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल हो गया है। उसका शरीर नीला पड़ा है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसे या तो जहर खिलाया गया था या फिर वह जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ होगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक पंतनगर निवासी डेयरी फार्म के संयुक्त निदेशक डॉ बृजेश सिंह का 21 साल के पुत्र अभिषेक सिंह बीटेक का छात्र था। वह इलाहाबाद के नैनी से बीटेक कर रहा था। अभिषेक इलाहाबाद से पंतनगर के लिए आ रहा था लेकिन घर नही पहुंचा। शनिवार दोपहर में अभिषेक पुलभट्टा क्षेत्र में बेहोश पड़ा हुआ मिला। इस पर पुलिस ने उसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके पास से कार्ड मिला, जिसमें उसके पिता का नंबर था। इस पर पुलिस ने अभिषेक के पिता बृजेश सिंह से संपर्क किया। पिता से संपर्क होने पर अभिषेक को रुद्रपुर के निजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। अभिषेक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक का शरीर नीला पड़ा है। 

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी। जांच की जा रही है कि उसे जहर खिलाया गया है या किसी गिरोह का शिकार हुआ था। इसके लिए पुलभट्टा में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं।

बजट2019: बजट से उम्मीदें || IndiaVoice

गली कूचे में घुस कर मंत्री ने लिया जायज़ा, कमी मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष को सुनाई खरी खोटी

हरदोई: योगी के मंत्री इन दिनों सड़क पर उतरकर गली कूचे में घुसकर जमीनी हकीकत पता लगाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में योगी सरकार के नगर विकास और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने हरदोई पहुंचकर गली कूचे में घुस कर स्थिति का जायजा लिया हालत बद से बदतर मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई तो वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों पर कार्यवाही भी की है।

पहले से ही नगर भ्रमण के कार्यक्रम की सूचना के बावजूद अफसर और नगर पालिका अध्यक्ष हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए थे. नगर विकास मंत्री का दावा शायद उन्हें हवा-हवाई लग रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जैसे ही हरदोई शहर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले विकास कार्यों का जायजा लिया, तो साड़ी खामियां उखड कर आ गयी. इसके बाद नगर विकास मंत्री ने सिटी मजिस्ट्रेट से शहर की हालत दिखाने की बात कही और दो मोहल्लों का जायजा लेने का आदेश दे दिया. फिर क्या था अफसरों ने वीवीआईपी इलाकों को दिखाने का प्रयास किया भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता नरेश अग्रवाल के आवास के बगल के मोहल्लों का विजिट नगर विकास मंत्री को करा दिया गया. लेकिन वहां की हालत भी बद से बदतर थी सड़कों पर मोरंग गिट्टी और उल्टा पड़ा हुआ था गलियों में गंदगी का भरमार था. इसके बाद शहर के नुमाइश पूर्वे में मंत्री का विजिट कराया गया तो वहां पर जलभराव की स्थिति और गंदगी देखकर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भड़क उठे पहले तो उन्होंने बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर को कड़ी फटकार लगाई और उसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया गया वही उनको प्रतिकूल प्रवष्टि भी जारी की गई।

शहर भ्रमण के दौरान सड़कों पर मिली मोरंग गिट्टी और ईंटों की भरमार के बाद जब सुरेश खन्ना बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष को फटकार लगा रहे थे तब उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर अतिक्रमण कर रहे पब्लिक के लोगों पर भी जुर्माना करने का आदेश जारी किया है।

बीजेपी सांसद बालकनाथ हादसे का शिकार होने से बाल बचे

राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी सांसद महंत बालकनाथ रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। महंत एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे जब उनके हेलिकॉप्टर में कुछ समस्या हो गई। उनके हेलिकॉप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और हवा में चक्कर काटने लगा। कुछ समय के लिए अनियंत्रित रहने के बाद बिना किसी दुर्घटना के हेलिकॉप्टर उड़ गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महंत बालकनाथ अलवर में किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। वह हेलिकॉप्टर में सवार थे और उड़ान भरने की तैयारी में थे। हालांकि, चॉपर में कुछ खराबी आ गई और वह उड़ने की जगह हवा में चक्कर काटने लगा। यह देख नीचे खड़े लोग चिंता में पड़ गए। कुछ देर तक हेलिकॉप्टर हवा में चक्कर ही काटता रहा जबकि सांसद उसके अंदर बैठे थे।

कुछ देर बाद पायलट हेलिकॉप्टर को नियंत्रित करने में कामयाब रहा। आखिरकार बिना किसी दुर्घटना के हेलिकॉप्टर उड़ गया। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है कि हेलिकॉप्टर में क्या खराबी थी।

जायरा वसीम ने फिल्मों में काम नहीं करने की घोषणा की || IndiaVoice

चंपारण जिले में पुलिस ने तीन शातिर आरोपिओं को धर दबोचा

बिहार:  पूर्वी चंपारण जिले में लगातार बढती अपराधिक घटनाओं को जिला पुलिस ने पूर्णविराम लगा दिया है। शातिर गिरोह ने पिपराकोठी में गोली मारकर सीएसपी संचालक कर्मी की हत्या और उसके बाद आदापुर में कपडा व्यवसायी से 6 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने फरार चल रहे तीनो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के पास से सीएसपी संचालक के कर्मी की हत्या कांड में प्रयुक्त पिस्टल और अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। वहीँ अपराधियों को हत्याकांड सहित आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा जा रहा है, रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आदापुर में कपड़ा व्यवसाई से 6 लाख लूटकर भागते अपराधियों ने चौकीदार को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Friday 28 June 2019

कल कैबिनेट मीटिंग में बदलेगा पौड़ी का हाल- होंगे कई बड़े फैसले

कल पौड़ी उत्तराखंड में होगी कैबिनेट की मीटिंग - जानिए क्या रहेंगे मीटिंग ...

मथुरा पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को धर दबोचा

INDIAVOICE ने की स्टेशन हेड एनपी सिंह से खास बातचीत

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना || #INDIAVOICE

युपी में आफिस टाईम @9 || #INDIAVOICE part 3

टीम इंडिया के विजय रथ को रोकना आसान नहीं

उत्तरप्रदेश में जंगलराज कायम है- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

देहरादून में देश का सबसे पहला इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर का हुआ शिलान्यास

उत्तराखंड वासियों को केंद्र सरकार द्वारा आज एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में देश का पहला इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर का शिलान्यास हो गया है। अगले डेढ़ साल में यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब हर साल 3 से 5 हज़ार युवाओं को कोस्टगार्ड में भर्ती होने का मौका मिलेगा साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और नोएडा में क्षेत्रीय कार्यालयों के अलावा कोस्ट गार्ड का पहला सेंटर है।

इस मौके पर देश के कोस्ट गार्ड चीफ राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोस्ट गार्ड का सबसे महत्वपूर्ण कार्य सर्च और रेस्क्यू का होता है और इंडियन कोस्ट गार्ड के पास 4 लाख वर्ग किलोमीटर की समुद्री सीमा की जिम्मेदारी है। इस सेंटर के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार में भर्ती होने का मौका मिलेगा।

बक्शे में बंद हुई माँ और 2 मासूम , बच्चों की हुई मौत

युपी के भदोही जिले में एक घर के अंदर संदिग्ध हालत में दो मासूम बच्चो की मौत होने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए आनन फानन में दोनों मासूमों को दफना दिया। अगले दिन की सुबह जब पुलिस को जानकारी मिली तब दोनों शवों को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक बच्चो की माँ खेल के दौरान बक्से में बच्चो के साथ बैठ गई और बाहर से बक्सा गिरकर बंद हो गया जिसमे दम घुटने से बच्चो की मौत हो गई।

यह मामला औराई कोतवाली क्षेत्र के खमरिया में वार्ड नंबर सात का है। जहाँ मल्लू अंसारी के तीन वर्षीय बेटे हसन और सात वर्षीय बेटी हतैना की मौत हो गयी। बच्चो के पिता के मुताबिक कल शाम जब वह घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। वह आसपास खोजने गया जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने घर की एक तरफ से कुछ ईंट निकाली और वह घर में गया कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उसने घर के अंदर रखा एक बड़ा बक्सा खोला तो उसमें उसकी पत्नी नफीसा और दोनों बच्चे थे। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पहुंचकर पता लगा की दोनों बच्चो की मौत हो गई है।

परिजनों ने इस घटना के बाद जल्दबाजी में दोनों शवों को पास के कब्रस्तान में दफन कर दिया और पुलिस को उसकी जानकारी नहीं दी। सुबह जब यह जानकारी पुलिस को मिली तो मजिस्ट्रेड की निगरानी में दफन दोनों शवों को बाहर निकाला गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है की बच्चो की मौत की असल वजह क्या है? वही पुलिस अब परिजनों और आसपास के लोगो से पूछताछ करने में जुटी है।

Thursday 27 June 2019

पुलिस ने दिखाई अच्छाई की झलक

पुलिस के हर गलत काम की निन्दा तो होती ही रहती है। पुलिस जब अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ भी जरूर होनी चाहिए। हम आपको पुलिस के जिस नेक काम के बारे में बताने जा रहे हैं वह सच में काबिले-तारीफ है।

मामला यह है कि बुधवार को बलिया जनपद के मनियर क्षेत्र में मऊ बलिया की बिजिलेंस टीम चेकिंग पर गयी थी। उसी दौरान मनियर में सड़क पर एक लेडिज पर्स को एक टैक्सी वाहन चालक ने अपना वाहन रोक उठाने के लिए जैसे ही झुका उस पर प्रवर्तन दल मऊ व बलिया के प्रभारी (विजिलेंस) सनाउल्ला खान की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपना वाहन रुकवा कर उस चालक को अपने पास बुलवाया। पुलिस को देखते ही चालक के होश उड़ गये। सनाउल्ला खां ने जब पूछा पर्स तुम्हारा है तो चालक ने कहा नहीं। उन्होंने पर्स को अपने कब्जे में लेकर उसे खोल कर देखा तो उसमें 15 हजार 700 नगद और बैंक का पासबुक तथा कुछ कागजात हैं। कागजातों के आधार पर पुलिस ने पर्स के हकदार को खोजने की कोशिश की तो उसे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजिलेंस प्रभारी ने इस काम के लिए अपने चालक गुड्डू को लगाया। पर्स में कोई मोबाइल नम्बर न होने से पुलिस किसी तरह युवती का घर खोज निकाली तो पता चला वह ननिहाल में रहती है। वहां उसे सूचना भिजवाया गया। रात होने की वजह से युवती का पता कल नहीं चल सका।

गुरूवार को आखिर युवती को सूचना मिली और उसे पहचान के जरूरी कागजात के साथ मऊ बुलाया गया। यहां पर प्रवर्तन दल मऊ व बलिया के प्रभारी (विजिलेंस) सनाउल्ला खान ने मामले की सूचना मऊ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को देते हुए अपनी टीम बिजली विभाग के अवसर अभियंता श्यामनाथ व मुख्य आरक्षित राजेन्द्र प्रसाद व चालक गुड्डु के साथ युवती रिन्कू पुत्री रमाशंकर ग्राम व पोस्ट मनियर जिला बलिया को उसके भाई मुलायम यादव की मौजूदगी में 15 हजार 700 नगदी बैग सहित अन्य कागजात सौंपा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सनाउल्ला खां सहित टीम को बधाई देते हुए कहा कि इनके नेक कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उधर 15 हजार सात सौ रूपये गायब होने के बाद हाईस्कूल की छात्रा रिन्कू का कहना है कि काफी खुश है।

उत्तराखंड की पुलिस अब हो रही हाईटेक

उत्तराखंड की मित्र पुलिस अब धीरे धीरे हाईटेक होती जा रही हैं आपको बता दें कि अब चेतक पुलिस की बाइकों में ग्लोबल पोजिसनिग सिस्टम (जीपीएस) लगने जा रहा है। जिससे अब पुलिस अधिकारियों को चेतक पुलिस की लोकेशन का पता सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में लग पायेगा। वहीं इस जीपीएस लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जनता और चेतक के बीच अच्छा कॉर्डिनेट हो ताकिक्षेत्र मे बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।


हरिद्वार जिले के थाना और कोतवाली में 57 चेतक बाइके है। वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि कई बार जनता चेतक पुलिस के समय पर नही पहुँचने की शिकायत करते है लेकिन अब ये सब शिकायत दूर हो जाएगी और चेतक पुलिस अधिकारियों को गुमराह नही कर पाएगी इसलिए सभी थानों के चेतक बाइको में जीपीएस लगाया जाएगा जिससे जनता और पुलिस के बीच समवन्य बना रहे।

मेरठ में पलायन के लिए मजबूर हिंदू परिवार || IndiaVoice

देहरादून में स्मार्ट सिटी बनाने की शुरुआत || IndiaVoice

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में की बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है। अमित शाह आज शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के श्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद अरशद खान के परिवार से मुलाकात की। अमित शाह शहीद के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अगुवाई वाली बैठक में समीक्षा किया। साथ ही कश्मीर घाटी में मारे मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को राहत राशि के रूप में चेक वितरित किया।

आपको बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में घायल एसएचओ अरशद खान का दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमला किया गया था। हमले में अरशद खान घायल हो गए थे, पहले उन्हें श्रीनगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर अरशद खान को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली एम्स लाया गया था, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, अरशद खान की हालत काफी नाजुक थी।

सरपंचों व पंचों का तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शाह से मिला
राज्य में निर्वाचित सरपंचों व पंचों के प्रमुख संगठन ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस का तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कांफ्रेंस के अध्यक्ष अनिल शर्मा के अनुसार रियासत के सभी संभागों से तीस सदस्यीय प्रतिनिधि आए हैं।

उनके अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री से रियासत में संविधान के 73वें संशोधन को पूरी तरह से लागू करने, ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव करवाने की मांग की गई। उनका कहना हैं कि निर्वाचित सरपंचों व पंचों की सुरक्षा मजबूत करने के अलावा मानदेय की जगह वेतन का प्रावधान करने और पंचायत विकास फंड का प्रावधान करने की मांग भी रखी।

जमीन के लालच में साला व साली ने ही उतारा बुजुर्ग को मौत के घाट

अयोध्या के थाना पूराकलंदर के राजापुर माफी नंदन पुरवा में गांव के बाहर यूकोलिपटिस के बाग में 19 जून की सुबह एक बुजुर्ग भुल्लन कोरी का शव पाया गया। बुजुर्ग की हत्या का कारण उसकी 18 बीघे जमीन बताई जा रही है। हत्या का मुकदमा बुजुर्ग की बेटी शांति देवी ने दर्ज कराया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू की तो मामला सनसनीखेज सामने आया।

पुलिस के खुलासे के मुताबिक बुजुर्ग भुल्लन थाना क्षेत्र के ही मोहितसिमपुर का रहने वाला था जहां पर उसकी बेटी ने गांव के ही एक व्यक्ति से जो उसके रिश्ते में चाचा लगता था उससे प्रेम विवाह कर लिया था। बेटी से नाराज पिता भुल्लन अपनी ससुराल राजापुर माफी नंदन का पुरवा चला आया और फरवरी माह से ही अपनी ससुराल में रह रहा था। बहला-फुसलाकर एक माह पूर्व उसके साले महादेव साली रंजना उसके पुत्र संतोष ने उसके 18 बीघे जमीन की वसीयत करवा ली उसके बाद 18-19 जून की रात तीनों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गाँव के बाहर बाग में फेंक दिया। बेटी शांति ने जमीन के लिए हत्या का शक अपने मामा मामी और उसके पुत्र पर ही किया और नामजद तहरीर दे दी।

सिटी एसपी अनिल सिंह सिसोदिया ने खुलासा किया कि 18 बीघे जमीन के लिए ही साली, साले और उसके पुत्र ने गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गांव के बाहर यूकोलिपटिस के बाग में फेंक दिया। पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि साला महादेव व साली रंजना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

सलाखों के पीछे बीजेपी का 'बैटमार' || IndiaVoice

गाय का मांस बेचने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

थाना बिनौली क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग गोवंश की हत्या कर मांस को मेरठ ले जाकर बेचते थे। यह सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं और गोकशी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने चालान कर उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।




बागपत एसपी कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि सोमवार को थाना बिनौली क्षेत्र में बरनावा के पत्थरी वन में करीब आधा दर्जन गोवंश के अवशेष मिले थे। यह जंगल आबादी से काफी हट के है और इधर जंगली जानवरों के देखे जाने के कारण कम ही लोग आते जाते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को जमीन दबा दिया था और कटान करने वाले की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि गोवंश का कटान करने वालों के संबंध में सटीक जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बरनावा में छापामारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम अब्दुल्ला, सत्तार, इरशाद, शहजाद, सादिक, गुलजार, खुर्शेद, अशरफ व शहनवाज बताये गए है। यह सभी शातिर किस्म के अपराधी बताये गए हैं और लावारिश घूमने वाले गोवंश को पकड़कर उनको जंगल में ले जाकर कटान करने के बाद शव को मेरठ लेजाकर बेच देते थे।

IND vs WI Live: भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी || IndiaVoice

World Cup 2019 India vs West Indies: Match Preview | Predicted XI | Matc...

सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी व मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट

यूपी के शाहजहांपुर में घरेलु कलह के चलते एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी व बच्चे को गोली मार दी और उसके बाद स्वयं को भी गोली मार कर मौत के घाट उतार लिया. फिलहाल मौके पर पहुँच कर पुलिस ने मामले की छानबिन शुरू कर दी है.

घटना कतरा थाना छेत्र के इंद्रपुर गाँव की है. जहाँ एक सिरफिरे पति का आये दिन उसकी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था. वहीँ एक दिन आरोपी ओमपाल ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े में इस कदर गुस्सा हो गया की उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर अपने 12 साल के लड़के को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. वहीँ उसके बाद उसने भी स्वयं को गोली मार कर अपनी जान दे दी. लेकिन पत्नी व बच्चा किसी तरह जीवित थे जिससे उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहाँ उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

एएसपी सुभाष शाख्य ने जानकारी दी की ओमपाल मानसिक रूप से ठीक नही था, वो कई बार अपनी पत्नी बच्चो से झगड़ा कर चुका था। जिसकी शिकायत उसने थाने में भी की थी। इसी बात से नाराज पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारी और पत्नी बच्चे को भी गोली मारी दी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बंधवा शंभुनाथ हॉस्पिटल से लोगों को जगी आस ! देखिए पूरी रिपोर्ट || IndiaV...

दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों की पीट-पीट कर हत्या

यूपी के शाहजहांपुर में 15 दिनों के भीतर डबल मर्डर की तीसरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहाँ 2 दो हिस्ट्रीशीटर सगे भाइयों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। वहीँ पुलिस ने मामले कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दरअसल घटना थाना मदनापुर छेत्र के ढुकरी कला गांव की है। इस गाँव में बिजेंदर अवस्थी और नोनी अवस्थी नाम के दो हिस्ट्रीशीटर गाँव के बाहर अपने खेत में झोपड़ी डालकर खेती बाड़ी कर रहे थे। तभी देर शाम गाँव के गंगेश, रिंकू, भूरे और महिपाल अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर खेत पर पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों सगे भाइयों को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

एसपी एस चनप्पा ने बताया की दोनों मृतक भाई 20 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल में बंद थे। 4 साल पहले ही जेल से छूटकर आये थे। उनके परिजनों का आरोप है की हत्या का बदला लेने के लिए ही दूसरे पक्ष के लोगो ने ही दोनों सगे भाइयों की हत्या कर दी। आपको बता दें कि शाहजहांपुर में पिछले 15 दिनों में डबल मर्डर की ये लगातार तीसरी घटना है। फिलहाल लगातार हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं ने शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फ़िलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Tuesday 25 June 2019

विधानसभा सत्र के दुसरे दिन सदन में हंगामा || IndiaVoice

खाई में गिरने से 5 लोगों की हुई मौत वहीँ कई लोग हुए घायल

मंगलवार की पहले सुबह करीब ढाई बजे गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग में सदर थाना क्षेत्र के अन्नराज घाटी में यात्रियों से भरी पोपुलर नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी प्रमोद गुप्ता 55 वर्ष की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस घटना में 45 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया।

बस के चालक को झपकी आ जाना इस घटना का कारण बताया जा रहा है। बस में करीब 60 लोग सवार थे तथा बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के सासाराम जा रही थी। घटना के बाद बस का चालक तथा खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा है कि गढ़वा में सड़क हादसे की खबर से मन व्यथित है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी प्रमोद गुप्ता व इनकी पत्नी लबली गुप्ता, सुसीगंज थाना छत्तरपुर पलामू के अभिषेक कुमार पिता पिंटू जायसवाल तथा पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा निवासी सुनीता पाठक पति अजय पाठक की मौत हो गई है। वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मंगलवार की पहले सुबह खाई में लहराते हुए बस के गिरने के बाद उसमें सवार घायल यात्रियों के चित्कार से अन्नराज घाटी अचानक थर्रा उठा।

इस घटना की जानकारी मिलते ही घाटी के निकट रहने वाले ग्रामीणों की भीड़ घायलों के सहयोग में जुट गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी शिवानी तिवारी, अभियान एसपी सदन कुमार तथा सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट मुरारी झा अविलंब बड़ी संख्या में जवानों को राहत कार्य के लिए अन्नराज घाटी भेजा।

साथ ही उक्त अधिकारीगण सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज में मदद की। घटना की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त हर्ष मंगला, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। वहीं घायलों के इलाज में सिविल सर्जन डॉ. नंद किशोर रजक, डीएस डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. एसके रमण, डॉ. आरके तरुण, डॉ. टी पीयूष समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक व चिकित्साकर्मी जुटे रहे। 
गौरतलब है कि इससे पहले 20 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें लगभग 30 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 40 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा कुल्लू से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बंजार के पास हुआ था। दरअसल, बस में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे। बस की छत पर भी यात्री बैठे हुए थे।

IndiaVoice ने रीता बहुगुणा जोशी से की खास बातचीत रीता बहुगुणा जोशी

खाई में बस के गिरने से 5 लोगो की हुई मौत

मंगलवार की पहली सुबह करीब ढाई बजे गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग में सदर थाना क्षेत्र के अन्नराज घाटी में यात्रियों से भरी पोपुलर नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी प्रमोद गुप्ता 55 वर्ष की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस घटना में 45 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया।

बस के चालक को झपकी आ जाना इस घटना का कारण बताया जा रहा है। बस में करीब 60 लोग सवार थे तथा बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के सासाराम जा रही थी। घटना के बाद बस का चालक तथा खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा है कि गढ़वा में सड़क हादसे की खबर से मन व्यथित है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी प्रमोद गुप्ता व इनकी पत्नी लबली गुप्ता, सुसीगंज थाना छत्तरपुर पलामू के अभिषेक कुमार पिता पिंटू जायसवाल तथा पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा निवासी सुनीता पाठक पति अजय पाठक की मौत हो गई है। वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मंगलवार की पहले सुबह खाई में लहराते हुए बस के गिरने के बाद उसमें सवार घायल यात्रियों के चित्कार से अन्नराज घाटी अचानक थर्रा उठा।

इस घटना की जानकारी मिलते ही घाटी के निकट रहने वाले ग्रामीणों की भीड़ घायलों के सहयोग में जुट गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी शिवानी तिवारी, अभियान एसपी सदन कुमार तथा सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट मुरारी झा अविलंब बड़ी संख्या में जवानों को राहत कार्य के लिए अन्नराज घाटी भेजा।

साथ ही उक्त अधिकारीगण सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज में मदद की। घटना की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त हर्ष मंगला, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। वहीं घायलों के इलाज में सिविल सर्जन डॉ. नंद किशोर रजक, डीएस डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. एसके रमण, डॉ. आरके तरुण, डॉ. टी पीयूष समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक व चिकित्साकर्मी जुटे रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले 20 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें लगभग 30 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 40 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा कुल्लू से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बंजार के पास हुआ था। दरअसल, बस में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे। बस की छत पर भी यात्री बैठे हुए थे।

IndiaVoice की खबर का बड़ा असर संतों की पिटाई मामले पर बोले विधायक

चोरो ने जज कॉलोनी को ही बनाया अपना शिकार, पुलिस प्रशाशन नींद में

जौनपुर में अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गए हैं की लूट, हत्या जैसी वारदात को आये दिन अंजाम देते रहते हैं। जनपद में तार-तार हो रही कानून व्यवस्था के बाद भी पुलिस महकमा कुंभकर्णीय निंद्रा में है। इससे अपराधियों का हौसला बुलंद है। वे एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस उनके सामने अपंग बनी हुई है।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जज कालोनी में ही चोरो ने धावा बोल दिया है। चोरो ने यहां एसीजेएम फस्ट और विकास भवन के कर्मचारी का घर खंगाला। सुबह इस हाइ प्रोफाइल चोरी की जानकारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। किंतु पुलिस दोपहर तक कोई सुराग नहीं लगा सकी। इससे लोग पुलिस पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों एसीजेएम फस्ट छुट्टी पर हैं। वे परिवार समेत छुट्टी मनाने गए हैं। हालांकि घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है। जिनके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने की चोरी हुई है। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गयीं हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक विपीन कुमार मिश्र ने कहना है कि मामला संज्ञान में आ चुका है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

माँ कामाख्या धाम के कपाट आज तीन दिन बाद खोले गए

फिरोजाबाद के जसराना में माँ कामाख्या धाम के 22 जून से बंद पट आज मंगलवार की सुबह 6 बजे पूरी विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। सुबह से ही भक्तो का जन सैलाब उमड़ा हुआ है।

पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के 2 ही मंदिर हैं एक यहाँ (जसराना) तथा दूसरा गुवाहटी (आसाम) में स्थित है। एटा रोड पर स्थित जसराना में माँ कामाख्या देवी के पट आज मंगलवार को भक्तो के लिये फिर से खोल दिये गये हैं। सुबह 4 बजे मंगल आरती के साथ ही 6 बजे विधि विधान के साथ ये पट आम भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिये गये हैं।

पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख में रात्री 3 बजे से ही भक्त माँ के दर्शनों के लिये कतारो मे खडे हो गये थे। सुबह तक यह कतारें काफी लम्बी हो गई थी। महिलाओं व पुरूषो के दर्शनो के लिये अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं व युवतियों की देखी गयी। पुलिस के उच्चाधिकारी भी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। वहीं किसी भक्त को परेशानी ना हो, इसके इतंजाम मन्दिर प्रसासन ने पहले से ही कर लिये हैं। माँ कामाख्या धाम में प्रतिबर्ष अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जाता है। महोत्सव के दौरान तीन दिन तक मां के पट बंद रहते हैं। इन तीन दिनों तक मंदिर में भजनों का दौर चलता रहता है। इन तीन दिनों तक मां को आम औरतों की तरह रजस्वला होती है। जिसके कारण मां के दर्शन लोगों के लिए प्रतिबंधित रहते है।

दो युवकों ने अपने एक दोस्त के ऊपर तेजाब डाल कर किया जख्मी

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिल्लोंखड़ी पुल स्थित कुमार वाली गली में एक युवक के ऊपर उसके ही दो दोस्तों ने तेज़ाब डाल कर उसको जख्मी कर दिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ उसके दो आरोपी दोस्तों को पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल मेरठ के रहने वाले तीन दोस्तों के बीच किसी कारणवश विवाद हो गया जिसके चलते आरोपी कासिम उर्फ़ कीड़ा और अजीम ने अपने दोस्त कासिम के ऊपर तेज़ाब उड़ेल दिया। जिस कारण युवक बुरी तरह जल गया, उसका इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी विवाद को लेकर दोनों दोस्तों ने कासिम के ऊपर तेजाब डाल कर उसे घायल किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

लेकिन तेजाब कांड की यह मेरठ के अंदर दूसरी घटना है। इससे पहले 6 दिन पहले भी मेरठ के ही जुरनपुर फाटक पर अज्ञात हमलावरों ने पति पत्नी पर तेजाब डाल दिया था। जिसमें वह भी दोनों झुलस गए थे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बावजूद भी खुलेआम तेजाब कैसे बिक रहा है। कैसे यह तेजाब आम लोगों के हाथ लग रहा है। जिससे लोग एक दूसरे पर तेजाब डालने की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि तेजाब कभी भी खुले में नहीं बेका जा सकता है। साथ ही जरूरतमंद को तेजाब खरीदने के लिए अपनी आईडी जमा करानी होगी। जिसके बाद ही वह तेजाब का इस्तेमाल कर सकेगा। लेकिन मेरठ में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर खुलेआम तेजाब बेका जा रहा है। लेकिन पुलिस सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और आदेश का कड़ाई से पालन नहीं करवा पा रही है। जिसके चलते इस तरह के जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं।

IndiaVocie ने यूपी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से की खास बातचीत

Monday 24 June 2019

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत : संकटमोचक थे दिवंगत प्रकाश पंत || IndiaVoice

अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को कुचला

कासगंज के ढोलना कोतवाली छेत्र में 2 बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी वहीँ दुसरे को सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार हेतु अलीगढ रैफर कर दिया गया है। वहीँ पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतना भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

आपको बता दें कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले वेद प्रकाश अपने साथी अजीत के साथ किसी कार्य से बाइक द्वारा ढोलना क्षेत्र में जा रहा था। तभी कासगंज अतरौली मार्ग स्थित गांव महावर के नजदीक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने वेद प्रकाश के परिजनों को सूचना देकर उसके शव का पंचायतना भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

IndiaVoice ने महेंद्रनाथ पांडेय से की खास बातचीत

IndiaVoice ने महेंद्रनाथ पांडेय से की खास बातचीत

IndiaVoice ने महेंद्रनाथ पांडेय से की खास बातचीत

तालाब में डूबने से एक ही घर के 2 चिरागो की हुई मौत

बुलंदशहर के थाना पहासू इलाके के गाँव अटेरना में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। पुरे गाँव में शोक की लहर छाई हुई है। वहीँ परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना की जांच कर अपना काम करने में जुट गयी है।

बुलंदशहर के पहासू थाने के अटेरना गांव रहने वाली दुष्यंत 8 साल और हेमंत 10 साल दोनों बच्चे आज घर के बाहर खेल रहे थे। और उसके बाद वह तालाब में नहाने के लिए चले गए और उसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वह दोनों तालाब में डूब गए। जब तक परिवार वाले वहां पहुंचे उनकी मौत हो गई थी। आनन-फानन में परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बच्चों की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया। मां बाप दोनों इस बात की खबर सुनते ही बेहोश हो गए। फिलहाल इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है पुलिस के आला अधिकारी का दावा है कि दोनों मासूम बच्चे तालाब में नहाने गए थे और उनकी वहां डूबने से मौत हो गई है। वहीं इस मामले में एसपी देहात मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना पहासू क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है। बड़ी दुखद घटना है पुलिस जांच कर अपनी कार्रवाई कर है।

कानपूर की बैंको के औचक निरिक्षण में ऐसा रहा बैंको का हाल

कानपूर पुलिस ने लोगों की सतर्कता और उनकी सुरक्षा के लिए कानपूर की कई बैंको में औचक निरिक्षण किया। एडीजी प्रेम प्रकाश खुद बड़ा चौराहा स्थिति इलाहाबाद बैंक के मुख्यालय का निरिक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने कई बैंको में कुछ परेशानियां देखी वहीँ कुछ बातों को लेकर डाट फटकार भी लगायी।

कानपुर पुलिस के आला अधिकारी इस समय पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। एडीजी प्रेम प्रकाश ने कानपुर के बैंको की सुरक्षा व्यवस्था परखने का अभियान छेड़ रखा है। सोमवार को बड़ा चौराहा स्थिति इलाहाबाद की मुख्य साखा में एडीजी औचक निरिक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले एडीजी सिक्योरिटी गार्ड के आफिस में पहुंचे जहां पर वह बगैर वर्दी पहने हुए मिला जिसपर उन्होंने उसको आगे से ऐसा ना करने की हिदायत भी दी। एडीजी बैंक में सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने बारीकी से निरिक्षण किया लेकिन सब ठीक ठाक मिला। एडीजी ने बैंक में लगे सायरन को परखने के लिये उसको बजवा दिया जिससे बैंक में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने 100 नंबर को चार बार डायल करवाया लेकिन एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ। एडीजी ने बैंक के अंदर मौजूद सिक्योर्टी गार्ड की बन्दुक और उसकी गोलियों को चेक करने के बाद बैंक में आये सभी ग्राहकों की तलासी करवाई लेकिन सब ठीक रहा।

एडीजी ने इंडिया वौइस से बात करते हुए बताया कि कुछ बैंको में कमिया पायी गयी है एक जगह संतरी ड्यूटी पर नहीं मिला। सभी बैंको के मैनेजरों को हिदायत दी गयी है कि समय समय पर सभी चीजों को चेक करे। 100 नंबर पर फोन ना रिसीव होने के मामले में एडीजी ने कहा की कभी कभी इस तरह होता है। फ़ोन की घंटी बज रही होती है लेकिन काल लगती नहीं है। अगर एक फोन से 100 नंबर नहीं लगता है तो दूसरे फोन से मिलाने पर लग जाता है।

उधमसिंह नगर में पड़ गया रेबीज के इंजेक्शन का अकाल

उधमसिंह नगर जिले के अस्पतालों में बीते कई सप्ताह से मरीजों को एंटी रेबीज के इंजेक्शनों की कमी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में मात्र 55 एंटी रेबीज के इंजेक्शन बचे हैं इसके अलावा जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नही हैं। निजी दवाखानों में भी इंजेक्शन की उपलब्धि नहीं हैं। जिसके चलते लोगों को रेबीज के इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं।

आपको बता दें कि गर्मी और बरसात के मौसम में आवारा कुत्तों और बंदरों के काटने के मामले अक्सर बढ़ जाते हैं। ऐसे में पीड़ितों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए जाते हैं। लेकिन जिले भर के अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध ना होने के चलते घायलों को तुरंत इलाज नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों हल्द्वानी के वनफूलपूरा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया था। अब उधमसिंहनगर के अस्पतालों में भी एंटी रेबीज के इंजेक्शन नही हैं। जिसमें जिले के काशीपुर, रुद्रपुर व खटीमा के बड़े अस्पतालों में से सिर्फ रुद्रपुर के अस्पताल में मात्र 55 वैक्सीन है वो सिर्फ बीपीएल राशन कार्ड धारकों को दिये जा रहे हैं। जिले के सीएससी अस्पतालों के हालात और ज्यादा खराब हैं. जहां पर पिछले कई सप्ताह से रेबीज की वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं हैं। यही नहीं निजी मेडिकल स्टोरों पर भी एंटी रेबीज के इंजेक्शनों का अकाल पड़ा हुआ है।

वहीं जिले की सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि रेबीज के वैक्सीन की कमी प्रदेश स्तर पर बनी हुई है। जिला अस्पताल में कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं अन्य अस्पतालों में वैक्सीन नहीं है। साथ ही बताया कि बाजारों से भी रैबीज की वैक्सीन गायब है। जिसके चलते अन्य विकल्पों के जरिए अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

तबादलों में पारदर्शिता के लिए अनोखा कदम ! देखिए पूरी रिपोर्ट || IndiaVoice

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा की आगे सारे चुनाव अकेले ही लड़ेंगी


बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी है कि बसपा अब आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी। आपकों बता दूं कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया था। लोकसभा चुनाव में यूपी में बसपा ने दस और सपा ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी।

मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि बीएसपी की ऑल इण्डिया बैठक रविवार को लखनऊ में ढाई घण्टे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था।

वैसे भी जगजाहिर है कि सपा के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ सन् 2012-17 में सपा सरकार के बीएसपी व दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरुद्ध कार्यों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश व जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया। परन्तु लोकसभा आमचुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है। अतः पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने सपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पहली बार रविवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई अखिल भारतीय स्तर की बैठक में कहा कि चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने उन्हें फोन नहीं किया। सतीश मिश्रा ने उनसे कहा कि वे मुझे फोन कर लें, लेकिन फिर भी उन्होंने फोन नहीं किया। मैंने बड़े होने का फर्ज निभाया और मतगणना के दिन 23 तारीख को उन्हें फोन कर उनकी पत्नी डिंपल यादव और परिवार के अन्य लोगों के हारने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि 3 जून को जब मैंने दिल्ली की मीटिंग में गठबंधन तोड़ने की बात कही तब अखिलेश ने सतीश चंद्र मिश्रा को फोन किया, लेकिन तब भी मुझसे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि भितरघात होता रहा और अखिलेश ने भितरघात करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। अगर यादवों का पूरा वोट गठबंधन को मिलता तो बदायूं, फिरोजाबाद और कन्नौज जैसी सीटें सपा न हारती।

Sunday 23 June 2019

उत्तराखंड: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र, सरकार के प...

पुलिस वालों की आँखो में धूल झोंक कर भागा चोर

बाराबंकी में आज सुबह उस वक्त हरकंप मच गया जब पुलिस वालो कि नाक के नीचे से एक कैदी फरार हो गया। बाराबंकी जिले के बड़डूपुर थाने से एक चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस चोर को पुलिस ने दो दिन से थाने के लॉकअप में बंद कर रखा था। आज सुबह अचानक चोर शौच के बहाने बाहर निकला और पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। थाने से चोर के फरार होने की खबर आग की तरह फैली, पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की तीन टीमें बनाकर चोर की तलाश की जा रही है। इस मामले में थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि बड्डूपुर थाने में मोहम्मद आजाद नाम का एक चोर बंद था। इसे बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आज सुबह शौच का बहाना बनाकर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। इस मामले में थाने में तैनात दीवान और होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही चोर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मानसून सत्र के लिए आज की गयी बैठक

शराब के नशे में था दूल्हा , दुल्हन ने शादी करने से किया इंकार

क्या अब पिछडो पर सरकार की नजर हैं || INDIAVOICE

आगरा में शौचालय के नाम पर दिया जा रहा धोखा

पार्टी में सुप्रीमो मायावती के भाई - भतीजे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

हैट्रिक पर शमी के घर जश्न

VIRAL VIDEO : महिला ने चोर को सिखाया सबक

Friday 21 June 2019

प्रेमिका ने की अपने ही प्रेमी की हत्या

रायबरेली भदोखर थाना क्षेत्र के उत्तरपारा गांव में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के एक घर से चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो गांव का ही फूलचंद बुरी तरह से घायल हालत में मिला मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जांच में जुटी पुलिस ने मौके से ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के उत्तरपारा गांव के रहने वाले मृतक फूलचंद का गांव की ही रहने वाली कुसमा से प्रेम संबंध कई वर्षों से चल रहा था। बीती रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था अचानक प्रेमिका का पति जग गया ये देखकर प्रेमिका ने पास पड़ी कुल्हाड़ी से फूलचंद पर हमला कर दिया। दोनों पति-पत्नी से घिरा प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सीएससी ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस बीच मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भदोखर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हत्या गांव के ही लोगों ने कर दी है शव को कब्जे में ले लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी कर लीयी गया है मामले की जांच भी की जा रही है।

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन में धुआं भरने से स्थगित सेवाएं फिर हुई चालू

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन में धुआं भरने से स्थगित सेवाएं फिर हुई चालूकालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्किट में आग लगने से मेजेंटा लाइन पर मेट्रो सर्विस काफी वक़्त के लिए स्थगित कर दी गयी थी, जिसे अब चालू कर दिया गया है. सेवाएं स्थगित करने का कारण कॉरिडोर के नीचे आग लगने का था. जिस कारण आग की लपटें और धुआं कॉरिडोर तक पहुँच रहा था. डीएमआरसी ने सुबह 6:07 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी थी। मेट्रो सर्विस को शॉर्ट लूप करके चलाया गया। घंटों तक केवल जनकपुरी वेस्ट से शाहीन बाग के बीच मेट्रो चलाई जा रही थी।

कालिंदी कुंज से बॉटैनिकल गार्डन के बीच बंद कर दी गई थी। डीएमआरसी ने 8:45 बजे दोबारा ट्वीट कर कहा कि दोबारा सर्विस बहाल होने पर पैसेंजरों को सूचना दी जाएगी और नोएडा आने जाने वालों को ब्लूलाइन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। सुबह 9 बजे के करीब इस लाइन पर सेवाएं बहाल कर दी गईं।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से सूचना देने की कोशिश की, लेकिन पैसेंजरों का आरोप था कि मेट्रो स्टेशनों पर सही जानकारी नहीं दी जा रही। पैसेंजर अभिषेक जोहरी ने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते उनको स्टेशनों पर बेहतर जानकारी दी जानी चाहिए। पैसेंजर डीएमआरसी से बार-बार मजेंटा लाइन का अपडेट मांगते रहे। डीएमआरसी ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद टीम सेफ्टी इंस्पेक्शन करेगी, जिसके बाद सर्विस शुरू की जाएगी। डीएमआरसी ने स्टेशन स्टाफ को दोबारा निर्देश दिए कि सही तरीके से अनाउंसमेंट करके यात्रियों को बार-बार जानकारी दी जाए।

मेरठ में खुनी संघर्ष की LIVE VIDEO ! देखिए पूरी रिपोर्ट || IndiaVoice

Special Show योग बगाए रोग || IndiaVoice

औवेसी ने उठाये ट्रिपल तलाक पर सवाल

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात दिलाने के लिए तीन तलाक बिल को शुक्रवार को लोकसभा के पटल पर रखा. इसके बाद सदन में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. तीन तलाक बिल का विरोध करते हुए हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह संविधान विरोधी व आर्टिकल 14 और 15 का उल्लंघन है. मोदी सरकार को मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी है तो केरल की हिंदू महिलाओं से मोहब्बत क्यों नहीं? आखिर सबरीमाला पर आपका रुख क्या है?

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक विधेयक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर किसी गैर मुस्लिम को केस में डाला जाए तो उसे 1 साल की सजा और मुसलमान को 3 साल की सजा. क्या यह आर्टिकल 14 और 15 का उल्लंघन नहीं है? इस बिल से सिर्फ मुस्लिम पुरुषों को सजा मिलेगी. आप मुस्लिम महिलाओं के हित में नहीं हैं बल्कि आप उन पर बोझ डाल रहे हैं.

ओवैसी ने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ है कि अगर कोई शख्स एक समय में तीन तलाक देता है तो शादी नहीं टूटेगी. ऐसे में बिल में जो प्रवाधान है, उससे पति जेल चला जाएगा और उसे 3 साल जेल में रहना होगा. ऐसे में मुस्लिम महिला को गुजारा-भत्ता कौन देगा? आप (सरकार) देंगे?
ओवैसी ने कहा कि आपको मुस्लिम महिलाओं से इतनी मोहब्बत है. केरल की हिंदू महिलाओं से मोहब्बत क्यों नहीं है. क्यों आप सबरीमाला के फैसले के खिलाफ हैं? यह गलत हो रहा है.

IndiaVoice ने संजीव बालियान से की खास बातचीत

प्रभा स्पोर्ट्स एकेडमी ने बलिया को 1-0 से हराया || IndiaVoice

झारखंड का योग से पुराना नाता, पर्व- त्योहारों में मिलती है झलक || IndiaV...

हिस्ट्रीशीटर हरेन्द्र शर्मा की उसकी ही प्रेमी के घर में हुई मौत

रोहनिया थाना के जगतपुर गाँव में हिस्ट्रीशीटर हरेन्द्र शर्मा और उनकी प्रेमिका रूचि सिंह के मकान में दोनों की डेड बॉडी मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. दोनों के सर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. वहीँ मौके पर पहुँचकर पुलिस सारे सबूतों को इकठ्ठा कर छानबीन में जुट गयी है और साथ ही डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है।

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हरेंद्र और रुचि का शव रुचि के घर मे बरामद हुआ है।दोनों को गोली मारी गयी है। हालांकि मृतका विधवा थी और 3 साल पहले उसके पति का रोड एक्सीडेंट में मौत हो गया था। मृतका के चचेरे ससुर का कहना है कि वह घर की छत पर सोये थे और उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई जिसको संदिग्ध मानकर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। बहरहाल पुलिस के अनुसार जब तक घटना की पूरी जांच और पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

पुरे देश में मनाया जा रहा है अंतराष्ट्रीय योग दिवस

जहां एक तरफ पूरे देश भर में आज योग दिवस मनाया गया वही रुड़की के मालवीय चौक स्थित एसडी कॉलेज के ग्राउंड में भी आज योग दिवस मनाया गया जहां रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा समेत शहर के सभी नगर वासियों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर बढ़च ढ़कर हिस्सा लिया।

दरअसल आपको बता दें कि पूरे देश भर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है वही रूड़की के एसडी डिग्री कॉलेज के मालवीय चौक स्तिथ ग्राउंड में पांचवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें शहर विधायक प्रदीप बत्रा सहित नगर वासियों वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बताते चलें कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 में पूरे विश्व भर में मनाया गया था। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके संबोधन के दौरान अंतरास्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा हुई थी।

आज योग दिवस के अवसर पर विधायक प्रदीप बतरा ने बताया की योग हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। योग एक ऐसी कसरत है जिसे आप किसी भी स्थान पर कर सकते है। और एक सामान्य व्यक्ति हर दिन सिर्फ आधा घंटा योग करता है तो वह पूरी उम्र बीमारियों से बचा रहता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक संगम है। और योग सभी के लिए है। उन्होंने ये भी बताया कि योग हमारी संस्कृतिक का अहम हिस्सा है,आज पूरी दुनिया योग कर रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है।