Thursday, 28 February 2019
क्या धोनी ने खेला आखिरी टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेला गया टी20 मैच, वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच था। भारत ने दोनों ही मैच गवां दिए | टीम इंडिया आखिरी बार अपनी ही धरती पर टी-20 सीरीज 4 साल पहले हारी थी | 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 11 साल बाद भारत को किसी बाइलैटरल टी-20 सीरीज में शिकस्त दी है. कंगारू टीम ने आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुई एक मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से मात दी थी.
कयास लग रहे हैं कि इंग्लैंड में होने वाला 50 ओवर के वर्ल्ड कप के खत्म होते ही भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम अगला टी20 इंटरनैशनल मैच वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही खेलेगी इसलिए यह संभव है कि बेंगलुरू में खेला गया टी20 इंटरनैशनल मैच धोनी के करियर का आखिरी टी20 इंटरनैशनल मुकाबला था। 2006 से टी20 इंटरनैशनल मैचों में खेल रहे 37 बरस के धोनी ने 97 मैचों में 1577 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट जीता था। टी20 लीग आईपीएल में भी इस विकेटकीपर ने जलवा बिखेरा और चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई दो मैचों की टी20 सीरीज में भी धोनी का प्रदर्शन ठीक रहा। पहले मैच में उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में माही ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाए। इस पारी में 3 छक्के और 3 ही चौके शामिल थे।
पुलिस ने किया खतरनाक कमांडर का खातमा
नई दिल्ली: रामगढ़, बोकारो और रांची में आतंक फ़ैलाने वाले बाजीराम महतो को बुधवार की रात को रामगढ पुलिस ने ढेर कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाजीराम कुजू ओपी क्षेत्र और बोकारो जिले के महुआ टांड थाने के सीमावर्ती क्षेत्र में पीएलएफआई के जोनल कमांडर बाजीराम और उसके गैंग के कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने आय हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसपी अभियान गुलशन तिर्की, रजरप्पा थाना प्रभारी कमलेश पासवान, रामगढ़ थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजीराम का पीछा किया। चमारी डेरा के जंगल में पुलिस की मुठभेड़ बाजीराम से हो गई। बाजीराम के गैंग ने पुलिस पर पहली गोली चलाई और फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर दिया। उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, गोली, मोबाइल, बाईक व अन्य सामान बरामद किये हैं। इस मुठभेड़ में बाजीराम गैंग के अन्य सदस्य फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि बाजीराम मूल रूप से वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लाइयो का निवासी था। उसने रामगढ़, गोला, चरही, सिल्ली, रांची, पेटरवार इलाके में दर्जनों अपहरण, हत्या रंगदारी जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अपने मामा व सीपीआई नेता बालेश्वर महतो की हत्या कांड, गोला प्रखंड प्रमुख जलेश्वर महतो अपहरण कांड, रजरप्पा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी क्लासिक इनजीकॉम की 11 गाड़ियों को रंगदारी के लिए जलाने, गोला और रजरप्पा थाना क्षेत्र में बम, हथियार के साथ व्यवसायियों को धमकाने जैसे मामले को बाजीराम ने अंजाम दिया था। इस घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर रांची से पहुंची टीम ने घटना स्थल से सबूतों का सैंपल लिया। इसके मौके पर बतौर दंडाधिकारी मांडू सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
मसूरी झूलाघर का निर्माण कार्य में देरी होने से लोगो में आक्रोश
मसूरी में प्रसिद्ध मॉल रोड पर स्थित निर्माणाधीन झूला घर का काम पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिस कारण पूर्व में झूला घर में दुकान लगाकर काम करने वाले लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वहीं झूलाघर का निर्माण न होने की वजह से नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर भूखहड़ताल करने की धमकी भी दी।
दरअसल 2016 में मसूरी के झूलाघर का सौंदर्यकरण कर झूलाघर में दुकानदार को पक्की दुकाने निर्माण कर छः महिने में पूरा कर के देने का वायदा किया गया, जिसको लेकर सभी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को खाली कर दिया गया था। परन्तु तीन साल से जयादा का समय बीत जाने के बाद भी झूलाघर का निर्माणकार्य पूरा नही हो पाया है। जिससे झूलाघर में दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, वही दुकानदार मालरोड के किनारे ठेलियों में अपनी दुकान लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं। जिससे दुकानदारों को खासी परेशानी हो रही है।
झूलाघर के दुकानदार नवीन रस्तोगी और त्रीपति कंडारी ने कहा कि 2016 में पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह मल्ल द्वारा मसूरी के झूलाघर का सौंदर्यकरण कर नया स्वरूप देने के साथ सभी झूलाघर में दुकानदारों को पक्की दुकाने देने के लिये कार्य योजना तैयार की गई थी। जिसके तहत मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से झूलाघर के पुनः निर्माण को करवाने को लेकर अनुबंध किया गया था। जिससे छः महिने के भितर झूलाघर को तैयार कर लगभग दो दर्जन दुकानों का निर्माण करके झूलाघर के दुकानदारों को अवंटित की जानी थी।
परन्तु दुर्भाग्यवश तीन साल से भी जयादा का समय हो गया है परन्तु झूलाघर का निर्माण पूरा नही हो पा रहा है, जिससे दुकानदार काफी परेशान है। दुकान वाले पिछले तीन सालो से सड़क किनारे ठेली लगाकर काम कर रहे हैं। परन्तु ना तो नगर पालिका प्रशासन और ना ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उनकी ओर ध्यान दे रहा है। उन्होने कहा कि अगर अगामी सीजन के शुरू होने से पहले झूलाघर का निर्माण पूरे होने के साथ उनको उनकी दुकाने आवंटित नही होती तो झूलाघर के सभी दुकानदार नगर पालिका परिषद और एमडीडीए के खिलाफ सडकों पर उतर कर भूखहड़ताल करेगे।
Wednesday, 27 February 2019
दिल्ली के करोल बाग में चार मंजिला इमारत गिरी, लोगों के दबे होने की आशंका
नई दिल्ली: दिल्ली के करोलबाग के देवनगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। इस इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। दमकल की और से बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक करोल बाग के पद्म सिंह रोड पर चार मंजिला व्यावसायिक इमारत है। इस कॉमर्शियल बिल्डिंग में तकरीबन 20 दुकानें थीं। ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें और पहली मंजिल पर कपड़ों का काम होता था। बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले बिल्डिंग में मूवमेंट देखने को मिली जिसके बाद से आसपास के लोग सतर्क हो गए और फिर अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिरने लगी।
घटना के वक्त इमारत में 2 लोग मौजूद थे जिन्हे वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर 5 फायर टेंडर, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि काफी साल पुरानी इस बिल्डिंग में बड़ी बड़ी दरारें पड़ी थीं लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत को सलाम
भारत के आजादी में अहम रोल अदा करने वाले चंद्रशेखर आजाद की आज 88 वी शहादत दिवस है। यह शहादत दिवस भारत के हर एक नागरिक के लिए इसलिए अहम है कि भारत के आजादी में इस महान पुरुष ने एक अहम रोल अदा कर भारत को आजाद देश की ओर रास्ता साफ किया। इसी महानायक कि आज शहादत दिवस प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में मनाई गई इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए इस मौके पर उन्हने कहा इस महानायक ने देश को एक नई दिशा दी थी जिसकी बदौलत आज हम आजाद भारत को देख रहे हैं ।
साथ ही केशव ने यह भी कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत के प्रधानमंत्री ने 56 इंच के सीने के साथ दिया। आतंकी हमले के जवाब को देकर प्रधानमंत्री ने भारत की सभी नागरिकों का सीना 56 इंच का कर दिया इस दौरान उन्होंने शहीदों को नमन किया और कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत की ओर अपनी निगाहें टेढ़ी की तो उसको करारा जवाब दिया जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस के अवसर पर प्रयागराज के आजाद पार्क में 21 गन शॉर्ट्स की सलामी भी दी गई। इस दौरान पुलिस के कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति की धुन भी बजाई गई जिसे आने वाले लोगों ने सुनकर देश के शहीद महानायक आजाद को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिसे देख लोग अपने आप को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए।
पाकिस्तान का दावा की उसने भारत के 2 विमान गिराए
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया। उसके तीन विमान पुंछ और राजौरी में घुस आए। लौटते वक्त कुछ बम भी गिराए। हालांकि, भारत की त्वरित कार्रवाई में पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिरा दिया गया। विमान पर हमले के बाद पैराशूट से एक पायलट उतरता भी दिखा। उसकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सभी एयरपोर्ट से यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। भारत के सभी एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, बड़गाम में भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट शहीद हो गए।
वहीं, कश्मीर में एलओसी पर 12 जगह फायरिंग हो रही है। इसके जवाब में देर रात भारतीय सेना ने पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं। उसके कई सैनिक मारे गए। भारत के पांच सैनिक जख्मी हुए। इस बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायुसेना का जेट क्रैश हुआ है। मौजूदा हालात को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान से उसकी जमीन पर मौजूद आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला कर जैश के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें 350 आतंकी मारे गए थे।
पाक का दावा- भारत के 2 विमान गिराए
पाक विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो विमानों को मार गिराया है। इनमें से एक पीओके में और दूसरा कश्मीर में गिरा। उसका यह भी दावा है कि पीओके में गिरे विमान के एक पायलट को उसने गिरफ्तार किया है।
पाक सेना ने गांव वालों को ढाल बनाया
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागे। पाक सैनिक गांववालों को ढाल बनाकर फायरिंग कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। भारतीय वायुसेना के विमान कश्मीर में सीमा पर रातभर से चौकसी बरत रहे हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागे। पाक सैनिक गांववालों को ढाल बनाकर फायरिंग कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। भारतीय वायुसेना के विमान कश्मीर में सीमा पर रातभर से चौकसी बरत रहे हैं।
इमरान ने आपात बैठक बुलाई
भारतीय कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाली नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है। उन्होंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र भी बुलाया है।
रक्षा मंत्री सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के साथ आज बैठक करेंगी। इसमें सशस्त्र बलों के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जानी है।
शोपियां में मुठभेड़, जैश के 2 आतंकी ढेर
इस बीच कश्मीर में शोपियां जिले के मिमेंदर में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। उधर, कोलकाता एसटीएफ और मुर्शिदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जमात-उद-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विस्फोट बरामद किया गया है।
अमेरिका ने पाक पर दबाव बनाया
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पाक विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी से बात की है। उनसे कहा है कि सैन्य कार्रवाई से बचने और मौजूदा तनाव को कम करने को प्राथमिकता दी जाए। पाक उसकी जमीन पर मौजूद आतंकी गुटों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करे।’’ पोंपियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बात की। उन्होंने मौजूदा हालात पर भारत को संयम बरतने को कहा है।
चीन के सामने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया
भारत-चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की सोलहवीं बैठक चीन के वुझेन में चल रही है। इसमें सुषमा स्वराज ने चीन के समकक्ष वांग यी के सामने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे कायराना आतंकी हमले सभी देशों को आगाह करने वाले हैं। इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाने और निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है।
भारत ने जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह किया
पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार तड़के 3:45 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया। 12 मिराज विमानों ने कुल 1000 किलो भार वाले लेजर गाइडेड छह बम गिराए। जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह कर दिया गया। 350 आतंकी मारे गए। इनमें 25 ट्रेनर थे। भारत ने पूरी कार्रवाई को सिर्फ 21 मिनट में अंजाम दिया। हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। 14 फरवरी को पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
जम्मू-कश्मीर में एयर ट्रैफिक सस्पेंड, वायुसेना हाई अलर्ट पर
\नई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बढ़ गई है। सीमा पर पाकिस्तानी विमान की हरकतों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरतते हुए भारत और पाकिस्तान की सीमा से जुड़े एयरपोर्ट और एयरस्पेस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू, श्रीनगर, लेह और चंडीगढ़ एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है और कई उड़ानों को रोक दिया गया है। वहीं, 27 फरवरी से मई माह तक जम्मू एवं कश्मीर तथा पंजाब के सभी एयरपोर्ट बंद रहेंगे। शटडाउन की इस अवधि में हालात के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है।
इंडिगो और स्पाइस जेट ने इस बात की पुष्टि की है। भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़, लेह और जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है। जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट कुछ समय के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिए गए हैं। जम्मू और श्रीनगर के लिए रवाना हुईं कुछ उड़ानें अपने शहर को लौट आई हैं। इंडिगो और गो एयर ने अपने विमानों को दिल्ली वापस लौटा लिया है।
सरकार ने कहा कि हमला किसी सैन्य ठिकाने पर नहीं, केवल आतंकी ठिकाने पर किया गया और इसे 'हमलों को रोकने' के उद्देश्य से "ऐहतियात'' के तौर पर अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि यह ठिकाना जंगल में एक पहाड़ी पर स्थित था और पांच सितारा रिजॉर्ट शैली में बना था। इसके चलते यह "आसान निशाना'' बन गया तथा आतंकवादियों को नींद में ही मौत के आगोश में सुला दिया गया।
Tuesday, 26 February 2019
Monday, 25 February 2019
बिजली चोरी में दो लोगों को दो वर्ष की कैद, 40 लाख रुपए का जुर्माना
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में इंजीनियरिंग इकाई चला रहे दो लोगों को बिजली चोरी का दोषी पाया गया और स्थानीय अदालत ने उन्हें दो वर्ष कैद की सजा सुनाई।
जिला न्यायाधीश पी. पी. जाधव ने इकाई के मालिक खलील अहमद नवाबाली सुबेदार पर 35.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और इकाई के संचालक अनीस अहमद शफीक अहमद खान पर 5.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक विवेक काडू ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड की एक टीम द्वारा 28 दिसम्बर 2010 को मारे गए छापे में इकाई में बिजली चोरी का मामला सामने आया।
उन्होंने कहा कि रीडिंग कम करने के लिए इंजीनियरिंग इकाई के मीटर में मार्च 2009 से नवम्बर 2010 के बीच एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लगाया गया था और इस कारण 2.18 लाख यूनिट बिजली चोरी हुई जिसकी कीमत 20.91 लाख रुपये होती है।
अतिरिक्त लोक अभियोजक ने बताया कि बिजली अधिनियम की धारा 135 और 138 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जिला न्यायाधीश पी. पी. जाधव ने इकाई के मालिक खलील अहमद नवाबाली सुबेदार पर 35.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और इकाई के संचालक अनीस अहमद शफीक अहमद खान पर 5.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक विवेक काडू ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड की एक टीम द्वारा 28 दिसम्बर 2010 को मारे गए छापे में इकाई में बिजली चोरी का मामला सामने आया।
उन्होंने कहा कि रीडिंग कम करने के लिए इंजीनियरिंग इकाई के मीटर में मार्च 2009 से नवम्बर 2010 के बीच एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लगाया गया था और इस कारण 2.18 लाख यूनिट बिजली चोरी हुई जिसकी कीमत 20.91 लाख रुपये होती है।
अतिरिक्त लोक अभियोजक ने बताया कि बिजली अधिनियम की धारा 135 और 138 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दामाद और बेटी ने घोंटा अपनी ही माँ का गला
नई दिल्ली: रुड़की से सटे इब्राहिमपुर में एक बूढी माँ को उसकी ही बेटी और बहु ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को खबर मिलने के बाद उन्होंने दोनों आरोपिओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
संजो नामक विधवा महिला को उसी की बड़ी बेटी और दामाद ने तकिये से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनो ने देर रात मौका पाकर संजों को काबू कर उसका तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। संजो की आवाज़ सुनकर मासूम काजल माँ को बचाने के लिए दौड़ी पर दोनो ने हैवानियत दिखाते हुए संजो को मौत के घाट उसी की मासूम बेटी काजल के सामने ही उतार दिया। यही नही विरोध करने पर मासूम बच्ची को भी बंधक बनाकर दूसरे कमरे में फेंक दिया। सुबह होने पर मासूम की चीख पुकार पड़ोसियों को सुनायी दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो विधवा संजो की लाश पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मासूम बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटी और दामाद को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
संजो के नाम उसके पति राजेन्द्र ने मकान और ज़मीन वसीयत कर रखी थी। जिस पर उसके दामाद औऱ बेटी की बुरी नज़र थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने मासूम काजल को नजदीक कमरे में बंधक बनाकर फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपी इस बात से अनजान थे कि मासूम काजल सुबह होने पर कुछ नही बताएगी। लेकिन काजल ने पुलिस के सामने दोनो के महापाप का पर्दाफाश कर दिया। दोनो ने इस वारदात को अंजाम संपत्ति हथियाने के लिए किया है।
संजो नामक विधवा महिला को उसी की बड़ी बेटी और दामाद ने तकिये से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनो ने देर रात मौका पाकर संजों को काबू कर उसका तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। संजो की आवाज़ सुनकर मासूम काजल माँ को बचाने के लिए दौड़ी पर दोनो ने हैवानियत दिखाते हुए संजो को मौत के घाट उसी की मासूम बेटी काजल के सामने ही उतार दिया। यही नही विरोध करने पर मासूम बच्ची को भी बंधक बनाकर दूसरे कमरे में फेंक दिया। सुबह होने पर मासूम की चीख पुकार पड़ोसियों को सुनायी दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो विधवा संजो की लाश पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मासूम बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटी और दामाद को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
संजो के नाम उसके पति राजेन्द्र ने मकान और ज़मीन वसीयत कर रखी थी। जिस पर उसके दामाद औऱ बेटी की बुरी नज़र थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने मासूम काजल को नजदीक कमरे में बंधक बनाकर फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपी इस बात से अनजान थे कि मासूम काजल सुबह होने पर कुछ नही बताएगी। लेकिन काजल ने पुलिस के सामने दोनो के महापाप का पर्दाफाश कर दिया। दोनो ने इस वारदात को अंजाम संपत्ति हथियाने के लिए किया है।
झूटी शान के खातिर भाई ने उतारा अपनी बहन को मौत के घाट
नई दिल्ली : मुज्जफरनगर के मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गाँव बोपारा में आज सुबह 26 वर्षीय भाई आदेश ने अपनी ही सगी बहन 22 वर्षीय रोकी को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सर में गोली लगने से युवती की मोके पर ही मौत हो गयी। हत्या की सुचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मृतक युवती की लाश को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बोपाड़ा निवासी किसान ओमवीर की 22 वर्षीय बेटी रोकी 18 फरवरी को अपने प्रेमी के साथ दिल्ली- देहरादून मार्ग पर स्तिथ मेक्डोनाल्ड रेस्टोरेंट में बर्गर खाने गयी थी। उसी दौरान युवती रेस्टोरेंट के बगल में स्थित खेत में शौच के लिए गयी थी, तभी खेतो में पहले से ही मौजूद नावला निवासी 4 अज्ञात युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर युवती द्वारा शोर मचाने पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ की तहरीर दी थी। प्रेमी के साथ मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट जाने की बात जगजाहिर होने पर युवती के भाई ने अपनी बहन को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रेम में अंधी हो चुकी बहन फिर भी अपने प्रेमी के साथ फोन पर बाते करती रही। जिस पर अपनी इज्जत की खातिर भाई ने अपनी बहन को गोली मारकर उसकी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। पुलिस ने बहन के हत्यारे भाई को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Sunday, 24 February 2019
अखिलेश यादव ने साझा किया शहीदों का दर्द
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज उन्नाव में शहीद के घर पहुँच कर पुलवामा में शहीद हुए जवानो की शहादत को जीवित रखा है। उन्होंने शहीद जवान अजीत कुमार के घर पहुँच कर उनके परिजनों से आज मुलाक़ात की और उनकी हिम्मत बंधाई।
अखिलेश यादव ने शहीद के घर पहुँच कर उनकी पत्नी, बच्चों से मुलाक़ात की और परिजनों को ढाढस बधाया। वहीँ अखिलेश यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी आपके साथ है और किसी भी तरह की जरुरत की मदद करने को भी कहा। वहीं साथ ही शहीद अजीत की बेटी से बात की और बच्चों ने अजीत के बारे में साथ बिताए लम्हों की यादें साझा की। और उनकी बेटी ने कहा की उनके पापा का स्मारक नहीं बन पा रहा है। वहीं शहीद के भाई ने कहा की इतना बड़ा हमला होना सरकार की गलती है, कैसे इतनी बड़ी सुरक्षा के चलते चूक हुई फाल्ट घर के अंदर है पहले इसको दूर करे और इस पूरे मसले पर राजनीति बन्द करे।
अखिलेश ने बयान देते हुए कहा की आतंकवाद के मसले पर विपक्ष पूरा एक साथ है पाकिस्तान को जो सबक सिखाना चाहते हैं हम साथ हैं पर सरकार ये न भूले चीन भी उसके साथ है। आप अपनी सीमाओं को सुरक्षित करें और आपके पास लॉग टर्म स्ट्रजी होनी चाहिए, अगर आपके पास लॉग टर्म स्ट्रजी नही होगी तो आप पाकिस्तान का मुकाबला नही कर सकेंगे। और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बाँदा मे दो बच्चो की जान गई है, दिल्ली और उत्तरप्रदेश की सरकार को उस माँ को जवाब देना चाहिए उन दोनों बच्चो की जान कैसे चली गई।
अखिलेश यादव ने शहीद के घर पहुँच कर उनकी पत्नी, बच्चों से मुलाक़ात की और परिजनों को ढाढस बधाया। वहीँ अखिलेश यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी आपके साथ है और किसी भी तरह की जरुरत की मदद करने को भी कहा। वहीं साथ ही शहीद अजीत की बेटी से बात की और बच्चों ने अजीत के बारे में साथ बिताए लम्हों की यादें साझा की। और उनकी बेटी ने कहा की उनके पापा का स्मारक नहीं बन पा रहा है। वहीं शहीद के भाई ने कहा की इतना बड़ा हमला होना सरकार की गलती है, कैसे इतनी बड़ी सुरक्षा के चलते चूक हुई फाल्ट घर के अंदर है पहले इसको दूर करे और इस पूरे मसले पर राजनीति बन्द करे।
अखिलेश ने बयान देते हुए कहा की आतंकवाद के मसले पर विपक्ष पूरा एक साथ है पाकिस्तान को जो सबक सिखाना चाहते हैं हम साथ हैं पर सरकार ये न भूले चीन भी उसके साथ है। आप अपनी सीमाओं को सुरक्षित करें और आपके पास लॉग टर्म स्ट्रजी होनी चाहिए, अगर आपके पास लॉग टर्म स्ट्रजी नही होगी तो आप पाकिस्तान का मुकाबला नही कर सकेंगे। और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बाँदा मे दो बच्चो की जान गई है, दिल्ली और उत्तरप्रदेश की सरकार को उस माँ को जवाब देना चाहिए उन दोनों बच्चो की जान कैसे चली गई।
करंट की चपेट में छात्र की मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में विद्युत विभाग बड़ी ही लापरवाही के साथ काम कर रहा है | एलटी लाइन में एचटी लाइन का करंट आने के कारण एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई, और साथ ही ग्रामीणों के घरो में लगे हजारों रूपये के विद्युत उपकरण फुक गए। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचायत नामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विद्युत करंट की चपेट में आए छात्र सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला मढिया के रहने वाले श्रमिक किशनसिंह का एकलौता 17 वर्षीय बेटा विपिन कुमार था, जोकि 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में अपनी मौसी के घर पर रहकर परीक्षा दे रहा था। हादसे के शिकार मृतक के रिश्तेदार रामप्रकाश ने बताया की बीती रात मौसी के घर पर ही विपिन चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर सो रहा था। इसी बीच विद्युत ट्रांसफार्म पर एचटीलाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे पूरे गांव में तेज धमाके के साथ घरों में एचटी लाइन का करंट पहुँच गया था। जिसकी चपेट में आकर विपिन कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। उसे कासगंज संयुक्त जिलाचिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां विपिन को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल में पहुँच गए। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Saturday, 23 February 2019
किसान के बेटे ने पार की PCS परीक्षा
जय जवान जय किसान सिर्फ एक नारा ही नहीं है वह एक संकल्प , एक जोश है जिसे देख कर सबके मन में शांति, खुशहाली और जोश उत्पन्न होता है | किसान का पुत्र किसान बने यह जरुरी नहीं और यह बात प्रखर उत्तम ने साबित की है | उन्होंने पीसीएस की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है।
फतेहपुर के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सेलावन गांव के रहने वाले किसान के बेटे ने पीसीएस की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। मध्यमवर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रखर उत्तम के पिता अनिल उत्तम की आजीविका का मुख्य साधन खेती है, उनके पुत्र प्रखर उत्तम शुरू से ही मेधावी छात्र थे। घर में खास सुविधाएं न होने के कारण उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई अपने मामा कमल उत्तम के घर कानपुर नगर के दामोदर नगर में रहकर की।
वह किदवई नगर कानपुर के मदर टेरेसा के छात्र रहे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। वर्ष 2016 में उनका मुंबई के कस्टम अधिकारी पद पर सेलेक्शन हुआ। वर्ष 2016 में ही उन्होंने पीसीएस की परीक्षा दी थी जिसका प्री मेन और फाइनल रिजल्ट अब आया है। प्रखर उत्तम इस समय मुंबई में मौजूद है उनसे बात की गई तो बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है लेकिन फिलहाल वह पीसीएस की नौकरी ज्वाइन करेंगे। उधर प्रखर उत्तम की सफलता को लेकर गांव क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
फतेहपुर के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सेलावन गांव के रहने वाले किसान के बेटे ने पीसीएस की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। मध्यमवर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रखर उत्तम के पिता अनिल उत्तम की आजीविका का मुख्य साधन खेती है, उनके पुत्र प्रखर उत्तम शुरू से ही मेधावी छात्र थे। घर में खास सुविधाएं न होने के कारण उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई अपने मामा कमल उत्तम के घर कानपुर नगर के दामोदर नगर में रहकर की।
वह किदवई नगर कानपुर के मदर टेरेसा के छात्र रहे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। वर्ष 2016 में उनका मुंबई के कस्टम अधिकारी पद पर सेलेक्शन हुआ। वर्ष 2016 में ही उन्होंने पीसीएस की परीक्षा दी थी जिसका प्री मेन और फाइनल रिजल्ट अब आया है। प्रखर उत्तम इस समय मुंबई में मौजूद है उनसे बात की गई तो बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है लेकिन फिलहाल वह पीसीएस की नौकरी ज्वाइन करेंगे। उधर प्रखर उत्तम की सफलता को लेकर गांव क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
संत निरंकारी बाबा का स्वच्छता अभियान
नई दिल्ली: संत निरंकारी बाबा की आज 65 विं जयंती है और इस अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की और से धनबाद के पीएमसीएच में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसमें फाउंडेशन के जोनल इंचार्ज गुरमीत सिंह मित्तल, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ एच के सिंह, प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने 400 स्वयंसेवकों के साथ सफाई अभियान की शुरुआत की। लगभग 4 घंटे तक चलाए गए सफाई अभियान में पीएमसीएच की फैली गंदगी, नालियों और अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाने का काम किया गया।
मौके पर अधीक्षक और प्राचार्य ने इसके लिए निरंकारी फाउंडेशन को साधुवाद दिया और जोनल इंचार्ज मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे देश भर में 350 शहरों के 765 सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिशन के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें धनबाद के पीएमसीएच भी शामिल है। इसके माध्यम से आम लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना का उद्देश्य है। ताकि लोग अपने क्षेत्र की गंदगी को स्वयं साफ करें और दूसरे पर निर्भर न रहें।
मौके पर अधीक्षक और प्राचार्य ने इसके लिए निरंकारी फाउंडेशन को साधुवाद दिया और जोनल इंचार्ज मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे देश भर में 350 शहरों के 765 सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिशन के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें धनबाद के पीएमसीएच भी शामिल है। इसके माध्यम से आम लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना का उद्देश्य है। ताकि लोग अपने क्षेत्र की गंदगी को स्वयं साफ करें और दूसरे पर निर्भर न रहें।
Friday, 22 February 2019
Thursday, 21 February 2019
Wednesday, 20 February 2019
Tuesday, 19 February 2019
पुलवामा हमले पर इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली: हिंदुस्तान की सरजमी पर हमले के बाद, हिंदुस्तान के खून के हर एक कतरे में आक्रोश बढ़ रहा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है। भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ हर पैमाने पर पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। आतंकियो का गढ़ हो चला पाकिस्तान हर बार की तरह इस बार भी सयुंक्त राष्ट्र की शरण में पहुच गया है।
इमरान खान ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में चुप्पी तोड़ी है और इसका कारण सऊदी अरब के प्रिंस के दौरे को बताया है | उन्होंने कहा की वे इस दौरे की वजह से ही कुछ नही बोल रहे थे। साथ ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के ऊपर भड़ास निकालते हुए कहा है की भारत बिना सबूत ही पाक पर इल्जाम लगा रहा है।
– इमरान ने कहा की भारत हमले के सबूत दे तो वे एक्शन लेने को तैयार है।
– भारत को गिदर भभकी देते हुए कहा है की पाक के खिलाफ बिना कोई सबूत के कार्यवाही हुई तो वह जवाबी कार्यवाही देने को तैयार है।
– उन्होंने कहा है की पाक आतंक के खिलाफ हर तरह की बात करने को तैयार है।
– इमरान ने कहा की भारत हमले के सबूत दे तो वे एक्शन लेने को तैयार है।
– भारत को गिदर भभकी देते हुए कहा है की पाक के खिलाफ बिना कोई सबूत के कार्यवाही हुई तो वह जवाबी कार्यवाही देने को तैयार है।
– उन्होंने कहा है की पाक आतंक के खिलाफ हर तरह की बात करने को तैयार है।
गौरतलब है की पुलवामा में हुए हमले में 44 सैनिक शहीद हो गए थे। ये हमला पाक के संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था।
पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए भारत के एक्शन।
सबसे पहले भारत ने पाकिस्तान से “मोस्ट फेवर्ड नेशन” का दर्जा वापस ले लिया। उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग करने के लिये अन्य देशो से बात करनी शुरू कर दी। साथ ही पाकिस्तान में बेठे आतंकि आकाओ के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलो ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
Monday, 18 February 2019
Sunday, 17 February 2019
उबर कैब में सफ़र करना पड़ा भारी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में, 9 फरवरी की रात को उबर कैब के ड्राइवर ने एक लड़की के साथ रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। उन दोनों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब लड़की ने कहीं जाने के लिए एक कैब बुक की। कैब बुक करने के बाद 2 मिनट में कैब पिक अप लोकेशन पर आ गयी और लड़की उस कैब में बैठ गयी। थोड़ी देर बाद लड़की को एहसास हुआ की ये कैब कोई अलग रस्ते से चल रही हैं | उसने पूछा लेकिन कैब चालक उसे जबरन ठिकाने पर न ले जाकर सुनसान जगह ले गया और इस संगीन घटना को अंजाम दिया।
दोनों आरोपीयों का नाम आरव और जोगिंदर हैं। दरअसल 9 फरवरी को थाना बिसरख में एक 21 साल की युवती ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके साथ इन दोनों ने रेप किया है। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उसने ऊबर कैब बुक कि जिसमें वो बैठी। पर दोनों आरोपियों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया। साथ ही उसके पास से 1 हजार रुपए लूटकर, घटना स्थल पर किसी व्यक्ति को वो पेसे भी दिए साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में मौजूद मारुति सुजुकी सिलेरियो कैब बरामद कर ली है इसी के साथ इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं इस मामले में ऊबर कंपनी के मालिक ने कहा कि जो कुछ भी हैं बहुत गलत और दुःख की बात हैं। इस मामले में ऊबर ने एक बयान जारी कर कहा, "जो घटना सामने आई है बेहद निंदनीय है...किसी को भी ऐसे हादसे ना गुजरना पड़े, हमलोग स्थानीय अधिकारियों से मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें जांच में मदद मिल सके। इसमें हम हर संभव सहायता दे रहे हैं"।
बदायूं में हुई डकेती से व्यापारियो में रोष
नई दिल्ली: बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बड़े बाजार में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सराफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैती की वारदात से व्यापारियों ने रोष जताते हुए बाजार बंद कर 24 घण्टे में घटना का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
बदायूं जिले के थाना बिल्सी स्थित बड़े बाजार में सराफा व्यापारी अमित की दुकान व मकान में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती कर फरार हो गए। बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस की गस्त भी रहती है, लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने मकान के पीछे नकाब लगाकर छत के जीने की किवाड़ को कटर से काटकर घर में घुस गए और डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। व्यापारी अमित ने बताया कि 12 बजे हम बरेली से माल लेकर लौटे थे। इसके थोड़ी देर बाद बदमाश घर मे घुस आए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर राजी से माल देने की बात कही। विरोध करने पर मारपीट कर बेटे को कब्जे में लेकर व्यापारी की पत्नी से सब माल निकलवा कर फरार हो गए।
वहीं सराफा व्यापारी की मां का कहना है बदमाशों ने मुंह पर टेप लगा दिया। बदमाशों ने बेटे को मारने की धमकी देते हुए उसको चारपाई से बांध दिया। उनका कहना है कि बदमाशों ने सब कुछ लूट लिया। डकैती की वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोष जताया साथ ही 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा करने की मांग की है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि सराफा व्यापारी अमित की दुकान में चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की पड़ताल के लिए फील्ड यूनिट,सर्विलांस, दो थाना प्रभारी और सीओ को खुलासे के लिए लगाया गया। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
बदायूं जिले के थाना बिल्सी स्थित बड़े बाजार में सराफा व्यापारी अमित की दुकान व मकान में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती कर फरार हो गए। बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस की गस्त भी रहती है, लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने मकान के पीछे नकाब लगाकर छत के जीने की किवाड़ को कटर से काटकर घर में घुस गए और डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। व्यापारी अमित ने बताया कि 12 बजे हम बरेली से माल लेकर लौटे थे। इसके थोड़ी देर बाद बदमाश घर मे घुस आए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर राजी से माल देने की बात कही। विरोध करने पर मारपीट कर बेटे को कब्जे में लेकर व्यापारी की पत्नी से सब माल निकलवा कर फरार हो गए।
वहीं सराफा व्यापारी की मां का कहना है बदमाशों ने मुंह पर टेप लगा दिया। बदमाशों ने बेटे को मारने की धमकी देते हुए उसको चारपाई से बांध दिया। उनका कहना है कि बदमाशों ने सब कुछ लूट लिया। डकैती की वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोष जताया साथ ही 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा करने की मांग की है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि सराफा व्यापारी अमित की दुकान में चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की पड़ताल के लिए फील्ड यूनिट,सर्विलांस, दो थाना प्रभारी और सीओ को खुलासे के लिए लगाया गया। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Saturday, 16 February 2019
सेक्टर 44 निठारी में जवानों के लिए हवन
नई दिल्ली: पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार की दोपहर को सपा के कार्यकर्ता और स्थानिय निवासियों ने साथ मिलकर नोएडा सेक्टर 44 में स्थित मंदिर में हवन किया। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कड़ी निंदा भी की।
सेक्टर 44 निठारी में स्थित मंदिर पर इन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया। जिसमें आसपास के सभी निवासी मोजूद रहे। इनका कहना है कि शहीद जवानो की आत्मा की शांति के लिए ये हवन किया गया और साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया।
वहीं इन हवनकर्ताओं का कहना है कि आतंकी हमेशा छुपकर वार करते आये हैं लेकिन हमारी सरकार ने अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सरकार उन सभी आतंकिओं का सफाया करे, जो भारत के अंदर और पकिस्तान में शिविरों के अंदर बैठकर इन गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे हैं।
सेक्टर 44 निठारी में स्थित मंदिर पर इन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया। जिसमें आसपास के सभी निवासी मोजूद रहे। इनका कहना है कि शहीद जवानो की आत्मा की शांति के लिए ये हवन किया गया और साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया।
वहीं इन हवनकर्ताओं का कहना है कि आतंकी हमेशा छुपकर वार करते आये हैं लेकिन हमारी सरकार ने अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सरकार उन सभी आतंकिओं का सफाया करे, जो भारत के अंदर और पकिस्तान में शिविरों के अंदर बैठकर इन गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे हैं।
देश भर में हुआ जमकर विरोध
नई दिल्ली : कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में, आतंकवादियों और आतंकवादियों का समर्थन करने वाले देश पाकिस्तान का विरोध पुरे भारत में जमकर नारे बाजी के साथ हो रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक जुट हो कर आतंकवाद का विरोध कर रही हैं। वे आतंक के खिलाफ दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक चाहते हैं।
आतंकी हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को अब उनके घरों तक पहुंच गये हैं और अंतिम संस्कार भी हो रहा है। लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य संस्थाएं पाकिस्तान का विरोध कर रही हैं आज मेडिकल व केमिस्ट कल्याण एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तान का विरोध करते हुए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी मेडिकल स्टोर की दुकानों को आज दोपहर तक बंद करने का ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें लिखा है कि शहीद जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए और केंद्र सरकार आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे ऐसा सर्जिकल स्ट्राइक करें कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी गलती भारत के खिलाफ ना कर सके।
आतंकी हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को अब उनके घरों तक पहुंच गये हैं और अंतिम संस्कार भी हो रहा है। लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य संस्थाएं पाकिस्तान का विरोध कर रही हैं आज मेडिकल व केमिस्ट कल्याण एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तान का विरोध करते हुए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी मेडिकल स्टोर की दुकानों को आज दोपहर तक बंद करने का ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें लिखा है कि शहीद जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए और केंद्र सरकार आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे ऐसा सर्जिकल स्ट्राइक करें कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी गलती भारत के खिलाफ ना कर सके।
Friday, 15 February 2019
पुलवामा के आतंकी हमले की दिल देहला देने वाली दास्तां
जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में गुरुवार शाम सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए हैं। श्रीनगर से जम्मू हाइवे लाथपोरा में एक फिदायीन आतंकी ने 350 किलो विस्फोटकों से भरी एसयूवी से सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया। तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी। इस बस में 39-44 के बीच जवान सवार थे। उस बीच विस्फोट के चपेट में आई दो बसों में से आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक बस के परखच्चें उड़ा दिए। 78 वाहनों के काफिले में 2547 जवान में से ज्यादातर जवान छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस विस्फोट के दरमियां कश्मीर के आतंकियों ने 14 साल बाद कार बम का इस्तेमाल किया है। आतंकवादियों ने जिस स्थान पर घटना को अंजाम दिया है वह लाथपोरा के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर से ज्यादा दूर नहीं है। वहां पहले भी आतंकवादियों ने 31 दिसंबर 2017 को हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे।
आतंकियों का यह काफिला जम्मू से तड़के साढ़े तीन बजे चला था और माना जा रहा था कि इसे सूरज ढलने तक श्रीनगर पहुंचना था। बता दें कि इस खौफनाक मंजर को अंजाम देने वाला पुलवामा का ही आदिल अहमद डार था। डार एक साल पहले जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। पुलवामा हमले के कुछ मिनट बाद ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक युवक की तस्वीर और दो वीडियो सर्कुलेट होने लगे। इन दोनों वीडियो में इस युवक ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इनमें से एक वीडियो कश्मीरी और दूसरा उर्दू में था। इस वीडियो में आदिल के 'शहादत' का संदेश था। ऐसा लगता है कि ये दोनों वीडियो हमले से पहले जैश-ए-मोहम्मद ने रिकॉर्ड किए थे।
इस हमले ने न केवल कश्मीर में कोहरम मचाया बल्कि पुरे देश भर को हरकत में ला खड़ा किया है। इस खुनी खेल के मंजर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। वहीं सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक राजीव जैन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर आर भटनागर से भी बातचीत की और उन्हें जरूरी निर्देश दिये। इस मंजर के बाद गृह मंत्रालय स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घृणित कृत्य है। ‘मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।’
साथ ही साथ इस हमले पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीसी करते हुए कहा कि आतंकी हमले का मकसद देश को विभाजित करना है। यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है। दुख की इस घड़ी में पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है। वहीं राहुल के साथ पीसी कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में हम देश के साथ खड़े हैं।
आतंकियों का यह काफिला जम्मू से तड़के साढ़े तीन बजे चला था और माना जा रहा था कि इसे सूरज ढलने तक श्रीनगर पहुंचना था। बता दें कि इस खौफनाक मंजर को अंजाम देने वाला पुलवामा का ही आदिल अहमद डार था। डार एक साल पहले जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। पुलवामा हमले के कुछ मिनट बाद ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक युवक की तस्वीर और दो वीडियो सर्कुलेट होने लगे। इन दोनों वीडियो में इस युवक ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इनमें से एक वीडियो कश्मीरी और दूसरा उर्दू में था। इस वीडियो में आदिल के 'शहादत' का संदेश था। ऐसा लगता है कि ये दोनों वीडियो हमले से पहले जैश-ए-मोहम्मद ने रिकॉर्ड किए थे।
इस हमले ने न केवल कश्मीर में कोहरम मचाया बल्कि पुरे देश भर को हरकत में ला खड़ा किया है। इस खुनी खेल के मंजर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। वहीं सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक राजीव जैन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर आर भटनागर से भी बातचीत की और उन्हें जरूरी निर्देश दिये। इस मंजर के बाद गृह मंत्रालय स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घृणित कृत्य है। ‘मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।’
साथ ही साथ इस हमले पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीसी करते हुए कहा कि आतंकी हमले का मकसद देश को विभाजित करना है। यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है। दुख की इस घड़ी में पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है। वहीं राहुल के साथ पीसी कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में हम देश के साथ खड़े हैं।
Thursday, 14 February 2019
शहीदों में जवान महेश कुमार को श्रधांजलि
पुलवामा के आतंकी हमले ने पुरे देश को शोक की लहर में डुबो दिया है | ट्रक में मोजूद जवानों में एक जवान महेश कुमार प्रयागराज के मेजा इलाके के रहने वाले थे। जिनकी शहादत से पूरा गाँव मातम से छाया हुआ है, उनके परिजनों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
यह आतंकी हमला फिदाईन का बताया जा रहा है। कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार हुए फिदाईन हमले में शहीदों में शामिल महेश कुमार भी हैं। आज सुबह जब घर वालो को इसकी जानकारी हुई तो घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हैं। महेश सीआरपीएफ 118 बटालियन में तैनात थे। इस समय उनकी पोस्टिंग बिहार में थी। सीआरपीएफ की ओर से शहीदों की जारी सूची में शामिल महेश कुमार मूलरूप से मेजा स्थित तुड़िहार बदल का पुरवा गांव के रहने वाले थे।
महेश के दो बच्चे साहिल पांच साल व समर छह साल का है। पिता राजकुमार यादव ऑटो चालक हैं। महेश की पोस्टिंग बिहार में है। पांच दिन पहले ही वह यहां आए थे। मंगलवार को ही वह जम्मू-कश्मीर के लिए यहां से रवाना हुए हैं।
यह आतंकी हमला फिदाईन का बताया जा रहा है। कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार हुए फिदाईन हमले में शहीदों में शामिल महेश कुमार भी हैं। आज सुबह जब घर वालो को इसकी जानकारी हुई तो घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हैं। महेश सीआरपीएफ 118 बटालियन में तैनात थे। इस समय उनकी पोस्टिंग बिहार में थी। सीआरपीएफ की ओर से शहीदों की जारी सूची में शामिल महेश कुमार मूलरूप से मेजा स्थित तुड़िहार बदल का पुरवा गांव के रहने वाले थे।
महेश के दो बच्चे साहिल पांच साल व समर छह साल का है। पिता राजकुमार यादव ऑटो चालक हैं। महेश की पोस्टिंग बिहार में है। पांच दिन पहले ही वह यहां आए थे। मंगलवार को ही वह जम्मू-कश्मीर के लिए यहां से रवाना हुए हैं।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाया
सात समुन्दर पार की यात्रा कर चुके भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर अपने देश की शोभा बढ़ाने को तैयार हो चले हैं। कुछ ही महीनों बाद घमासान युद्ध होने वाला है इस युद्ध के लिए सभी दल अपना अपना मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने चुनावी रणभूमि में उत्तराखंड को भी शामिल किया है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 के रण के लिए रूद्रपुर में अपने लुभावने विचारों के साथ जनता को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश में लगे हुए है। इस दौरान हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश ने कांग्रेस की कमान संभाली हुई है और उनके नेतत्व में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी की रैली का विरोध करने के लिए रूद्रपुर रवाना हो चुके हैं।
इंदिरा हदयेश ने भी ये साफ़ कर दिया है की वे किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्वक करेंगी। कांग्रेस ने नोटबंदी, जीएसटी, किसानों के कर्ज माफी, स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे, दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने के वादे सहित कई अन्य सवालों के प्रश्न उठाये हैं जिनकों वह पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं।
इंदिरा हदयेश ने सवालों को यही नहीं रोका और आगे जनता से जुड़े हित के लिए, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर भी राज्य सरकार को घेरा, उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री उत्तराखंड के प्रति अपना प्रेम व्यक्त तो करते हैं लेकिन बावजूद इसके राज्य के अन्दर कही भी विकास की झलक नहीं दिख पा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 के रण के लिए रूद्रपुर में अपने लुभावने विचारों के साथ जनता को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश में लगे हुए है। इस दौरान हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश ने कांग्रेस की कमान संभाली हुई है और उनके नेतत्व में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी की रैली का विरोध करने के लिए रूद्रपुर रवाना हो चुके हैं।
इंदिरा हदयेश ने भी ये साफ़ कर दिया है की वे किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्वक करेंगी। कांग्रेस ने नोटबंदी, जीएसटी, किसानों के कर्ज माफी, स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे, दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने के वादे सहित कई अन्य सवालों के प्रश्न उठाये हैं जिनकों वह पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं।
इंदिरा हदयेश ने सवालों को यही नहीं रोका और आगे जनता से जुड़े हित के लिए, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर भी राज्य सरकार को घेरा, उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री उत्तराखंड के प्रति अपना प्रेम व्यक्त तो करते हैं लेकिन बावजूद इसके राज्य के अन्दर कही भी विकास की झलक नहीं दिख पा रही है।
Wednesday, 13 February 2019
पूर्व बसपा नेता के भतीजे का फायरिंग वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मेरठ इलाके के पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भतीजे का एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। बसपा के मेरठ से पूर्व उम्मीदवार राशिद अखलाक का बेटा यासिर अखलाक वीडियो में पिस्टल लेकर लगातार फायरिंग कर रहा है। वो भी अनिल कपूर की पिक्चर खलनायक के गाने पर, बता दें कि इस वीडियो में यासिर ने अपने एक हाथ में पिस्टल ले रखी है और वह अपने घर की छत पर खड़ा हैं। बैकग्राउंड में उसने खलनायक फिल्म का गाना भी चला रखा है। वहीं दूसरी तरफ से मस्जिद की ईमारत भी दिखायी दे रही हैं।
जैसे ही वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है। इसके बाद मेरठ के एसपी सीटी रणविजय सिंह ने कहा कि वीडियो पुलिस के हाथ लग चूका हैं। इलाके के पुलिस अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है, इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बता दें की ऐसी स्तिथि में अगर गन गैर कानूनी पायी जाती हैं तो आरोपी के खिलाफ सजा का एलान होता है और वहीं अगर पिस्टल कानूनी पायी गई तो पिस्टल का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाता हैं और आरोपी के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाता हैं।
गंगा में डुबकी लगाते हुए बीजेपी के चाणक्य दिखे विपक्षिओं के साथ
नोएडा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह प्रयागराज में बुधवार को कुंभ मेले में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे और संत समाज के अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे। यही नहीं, शाह अपने दौरे के बाद यह भी तय करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कब आएंगे। अमित शाह का आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संतों से मिलना काफी अहम माना जा रहा है।
असल में राम मंदिर के मुद्दे पर संत समाज भाजपा से नाराज चल रहा है। हालांकि कुंभ की धर्म संसद ने भाजपा को और छह महीने का समय दे दिया। लेकिन संत समाज भाजपा से कोई ठोस वादा चाहता है। ताकि देश में फिर से भाजपा की सरकार बन जाने के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो सके। लिहाजा संतों की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान करेंगे और संतों से मिलेगे, ताकि संतों की नाराजगी राम मंदिर को लेकर दूर की जा सके। अभी तक अमित शाह कुंभ नहीं गए हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले कुंभ जा चुके हैं और योगी सरकार कुंभ में कैबिनेट बैठक भी कर चुकी है। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से भी मिलेंगे। शाह जूना, निरंजनी, निर्मोही अखाड़ा जाएंगे, मौज गिरी आश्रम में 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण करेंगे। अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे। खबरें ये भी हैं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमित शाह के कुंभ दौरे का विरोध करने की तैयारी में हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब विभिन्न हिन्दुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के पास टेंट सिटी में भयानक आग !
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के पास टेंट सिटी के एक गोदाम में अचानक भयानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फ़ैल गई और पूरा गोदाम जल कर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची और फायर ब्रिगेड ने जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की और थोड़ी ही देर में आग पर पूरी तरह कंट्रोल पा लिया गया।
आपको बता की स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास टूरिस्ट की सुविधाओं के लिए 200 टेंट्स बनाये गए हैं जिनमे उस समय करीब 500 टूरिस्टर्स ठहरे हुए थे। वही अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पायी है, आप को बता दें की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के लिए यहाँ आये थे तब इन्ही टेंट्स में रुके थे । वेसे तो समय रहेते आग पर काबू पलिया गया था ।
31 अक्टूबर 2018 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा है। यहां उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा आसमान को छू रही है।टूरिस्ट स्टैच्यू पर लिफ्ट के जरिए काफी ऊंचाई तक जाकर सरदार सरोवर बांध और आसपास के इलाकों को देख सकते हैं. ये गुजरात के केवडीया जगह पर स्थित है।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची और फायर ब्रिगेड ने जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की और थोड़ी ही देर में आग पर पूरी तरह कंट्रोल पा लिया गया।
आपको बता की स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास टूरिस्ट की सुविधाओं के लिए 200 टेंट्स बनाये गए हैं जिनमे उस समय करीब 500 टूरिस्टर्स ठहरे हुए थे। वही अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पायी है, आप को बता दें की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के लिए यहाँ आये थे तब इन्ही टेंट्स में रुके थे । वेसे तो समय रहेते आग पर काबू पलिया गया था ।
31 अक्टूबर 2018 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा है। यहां उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा आसमान को छू रही है।टूरिस्ट स्टैच्यू पर लिफ्ट के जरिए काफी ऊंचाई तक जाकर सरदार सरोवर बांध और आसपास के इलाकों को देख सकते हैं. ये गुजरात के केवडीया जगह पर स्थित है।
प्रियंका गाँधी की उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर धमाकेदार बैठक
मिशन उत्तर प्रदेश पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने
सोमवार को लखनऊ में एक मेगा रोड शो किया
और जिससे उन्होंने बाकि विपक्षी पार्टिओ को बताया की वो चुनाव जमीन पर उतर गयी हैं,
साथ ही उनके भाई राहुल गाँधी और पश्चिमी
उत्तर प्रदेश के प्रभारी
ज्योतिआदित्यसिंधिया भी मौजूद थे। प्रियंका गाँधी महासचिव बनने के बाद लखनऊ
की इस जमीन पर पहेली बार आयी हैं , जिससे देखने और उनके सुआगत
के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर ही लोगो
की भीड़ जमा हो गई थी।
रोड शो
के बाद प्रियंका गाँधी अपने प्राइवेट प्लेन से पति वाड्रा से मिलने जयपुर पहुची और वे कल दोपहर को लखनऊ वापस
लौट आयी और जिसके बाद उन्होंने लखनऊ दौरा
फिर से शुरू किया। आपको बता दें की कल
प्रियंका गाँधी ने लखनऊ में एक बैठक का
आयोजन किया जिसमे पार्टी के सभी वरिस्ट
नेताओ मौजूद थे। करीब 15 घंटे
चली इस बैठक में जिसमे प्रियंका
गाँधी ने पार्टी के 12 लोकसभा के पार्टी नेताओ से एक एक करके बात की और
उसके बाद उन्होंने कहा की संसदीय इलाकों में
बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है, संगठन कैसे मजबूत होगा ये दिखना जरूरी हैं
वही पति रोबर्ट वाड्रा के मामले में उन्होंने कहा
कि पूछताज चल रही हैं और चलती रहेगी,
लेकिन
मै अपना काम कर रही हों जो की बहुत जरूरी
हैं
प्रियंका आज बुधवार और कल गुरुवार को भी अपने
प्रभार वाले बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी पार्टी की स्थिति का जायजा लेंगी। खबरों
की अनुसार प्रियंका इन बैठकों के
जरिये हर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन
की स्थिति के बारे मे जानने की कोशिश मां लगी हैं. प्रियंका की इन बैठकों को आगामी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण
माना जा रहा है.
आपको
को बता दें की राहुल गाँधी ने प्रियंका को
पूर्वी उत्तर प्रदेश की 41 सीटों की जिम्मेदारी दी गयी है और इन राज्य के कुछ इलाके
में बीजेपी का हिस्से मे आते हैं . जिनमे प्रधानमंत्री का वाराणसी और मुख्यमंत्री
का गोरखपुर गड भी आ रहा हैं . वही दूसरी और
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 सीटों की
जिम्मेदारी दी गई है.
Tuesday, 12 February 2019
फिर से हुए लोग कपिल के शो के दीवाने
द कपिल शर्मा शो से कॉमेडियन कपिल शर्मा की गाड़ी एक बार फिर से चल पड़ी है। दर्शको कों कपिल का ये शो काफी पसंद आ रहा है। लोगों के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकता दिखने को मिल रही है। आपको बता दें की शो के अगले एपिसोड में मेहमान के तौर पर धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग चार्मिंग एक्टर अनिल कपूर नजर आएंगे। इस दौरान कई सारी पुरानी यादें भी ताजा होंगी। शो मेकर्स ने लोगो की उत्साह को बढ़ने के लिए एक प्रोमो वीडियो जारी किया है।
इसमें शो के अगले एपिसोड की झलक देखने को मिल रही है। माधुरी और अनिल, "धक-धक करने लगा" गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट द्वारा जारी किए गए 20 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने फिर से धक-धक गाने पर किस तरह डांस किया।
वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों कई सारी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। लंबे वक्त बाद टोटल धमाल फिल्म में एक बार फिर से दोनों की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती नजर आएगी। शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रोमो शेयर किया और दोनों कलाकारों का शुक्रिया किया।
इसमें शो के अगले एपिसोड की झलक देखने को मिल रही है। माधुरी और अनिल, "धक-धक करने लगा" गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट द्वारा जारी किए गए 20 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने फिर से धक-धक गाने पर किस तरह डांस किया।
वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों कई सारी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। लंबे वक्त बाद टोटल धमाल फिल्म में एक बार फिर से दोनों की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती नजर आएगी। शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रोमो शेयर किया और दोनों कलाकारों का शुक्रिया किया।
साथ निभाना साथिया में सिख वेडिंग का नजारा
नई दिल्ली- आज कल मानो जैसे कोई वेडिंग सीजन चल रहा हो जिससे दिखो वो शादी कर रहा है। कभी कपिल शर्मा और गिन्नी तो कभी कोई शादी कर रहा है। आपको बता दें टीवी की कई एक्ट्रेसेस ने हाल ही में शादी की है और अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल हो चुका है।
दरअसल, सीरियल साथ निभाना साथिया में परिधि का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस लवी सासन ने शादी कर ली है। बीती रात ही लवी ने कौशिक कृष्णामूर्ति से पंजाबी रीति रिवाज से शादी की है। लवी और कौशिक की शादी की रस्में अमृतसर के एक गुरुद्वारे में पूरी की गई है। इस दौरान लवी और कौशिक के परिवार के साथ-साथ खास दोस्त ही शामिल थे। जिनकी तस्वीरें लवी ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं ।
इस दौरान लवी ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और वहीं कौशिक ने क्रीम और गोल्डन रंग के शेरवानी पहनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवी और कौशिक की मुलाकात व्हाट्सऐप ग्रुप पर हुई थी, जहां पर दोनों ही अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करने आए थे। हाल ही में लवी पंजाबी फिल्म सुबेदार जोगिंदर सिंह में नजर आई थी।
खबरों के माने तो, लवी और कौशिक की मुलाकात व्हाट्सऐप ग्रुप पर हुई थी, जहां पर दोनों ही अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करने आए थे। हाल ही में लवी पंजाबी फिल्म सुबेदार जोगिंदर सिंह में नजर आई थी।
दरअसल, सीरियल साथ निभाना साथिया में परिधि का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस लवी सासन ने शादी कर ली है। बीती रात ही लवी ने कौशिक कृष्णामूर्ति से पंजाबी रीति रिवाज से शादी की है। लवी और कौशिक की शादी की रस्में अमृतसर के एक गुरुद्वारे में पूरी की गई है। इस दौरान लवी और कौशिक के परिवार के साथ-साथ खास दोस्त ही शामिल थे। जिनकी तस्वीरें लवी ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं ।
इस दौरान लवी ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और वहीं कौशिक ने क्रीम और गोल्डन रंग के शेरवानी पहनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवी और कौशिक की मुलाकात व्हाट्सऐप ग्रुप पर हुई थी, जहां पर दोनों ही अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करने आए थे। हाल ही में लवी पंजाबी फिल्म सुबेदार जोगिंदर सिंह में नजर आई थी।
खबरों के माने तो, लवी और कौशिक की मुलाकात व्हाट्सऐप ग्रुप पर हुई थी, जहां पर दोनों ही अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करने आए थे। हाल ही में लवी पंजाबी फिल्म सुबेदार जोगिंदर सिंह में नजर आई थी।
अनिल अंबानी को 10 दिन पहले कैसे पता चली राफेल डील की बात?
नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर फिर जुबानी हमला किया है। आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एक ईमेल का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'एयरबस कंपनी के एग्जक्यूटिव ने ईमेल में लिखा है कि फ्रांस के रक्षा मंत्री के ऑफिस में अनिल अंबानी गए थे। मीटिंग में अंबानी ने कहा था कि जब पीएम आएंगे तो एक एमओयू साइन होगा, जिसमें अनिल अंबानी का नाम होगा। यानी राफेल डील में इसके बारे में न तो भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री को मालूम था, न ही एचएएल को न ही विदेश मंत्री को। लेकिन राफेल डील से 10 दिन पहले अनिल अंबानी को इस डील के बारे में मालूम था। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री अनिल अंबानी के मिडिलमैन की तरह काम कर रहे थे। सिर्फ इसी आधार पर टॉप सीक्रेट को किसी के साथ शेयर करने को लेकर प्रधानमंत्री पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्हें जेल भेजना चाहिए, 'यह देशद्रोह का मामला है'। राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने राफेल डील के संदर्भ में आगे कहा कि इस मुद्दे से तीन बातें जुड़ी हैं. ये हैं- करप्शन, प्रोसीजर और देशद्रोह. उन्होंने कहा कि इन तीन मामलों में कोई नहीं बचेगा.
गौतम बुद्ध नगर के आए अच्छे दिन
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड बना लिया है। रविवार को यूपी के सीएम गौतम बुद्ध नगर आये और यहाँ जिले में वे सात बार आ चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध नगर जिले में चार बार आ चुके हैं और पांचवी बार इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पेट्रोटेक-2019 के उद्घाटन के मौके पर यहां आए थे। इसके साथ ही वह चार बार नोएडा और एक बार ग्रेटर नोएडा पहुंचें।
सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए रविवार रात ही जनपद पहुंच गए थे। खबरों की माने तो योगी को यूपी सदन में ठहरना था, लेकिन वह गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुके। इस दौरान जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह से उनकी काफी लंबी चर्चा हुई। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी देखकर सीएम काफी खुश हुए। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द से जल्द शुरू करवाने की अपील भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को 28 फरवरी तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में हुआ भयानक हादसा
दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार सुबह यानि आज करीब साढ़े 4 बजे भयंकर आग लग गई। दमकल की 25 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अनुसार ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं। जान बचाने के लिए कुछ लोग होटल की चौथी मंजिल से कूद गए। इनमें से एक की मौत हो गई, दो जख्मी हैं।
घायलों को राम मनोहर लोहिया समेत तीन अस्पतालों में ले जाया गया। मरने वाले लोगो में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं। चश्मदीदों का कहना है कि होटल के कॉरिडोर में लगे लकड़ी के पैनलों की वजह से आग तेजी से फैली और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हाँलंकि करीब 35 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
दमकल विभाग की माने तो करीब 3 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आपको बता दें कि होटल 4 मंजिला था, जिसमें बेसमेंट भी बना हुआ था। लोगो ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर लगी और ऊपर तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा आग का असर होटल की दूसरी और चौथी मंजिल पर दिखा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर को हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घायलों को राम मनोहर लोहिया समेत तीन अस्पतालों में ले जाया गया। मरने वाले लोगो में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं। चश्मदीदों का कहना है कि होटल के कॉरिडोर में लगे लकड़ी के पैनलों की वजह से आग तेजी से फैली और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हाँलंकि करीब 35 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
दमकल विभाग की माने तो करीब 3 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आपको बता दें कि होटल 4 मंजिला था, जिसमें बेसमेंट भी बना हुआ था। लोगो ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर लगी और ऊपर तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा आग का असर होटल की दूसरी और चौथी मंजिल पर दिखा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर को हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री की कुर्सी पर घमासान
साल 2019 में होने वाले
लोकसभा चुनाव में अभी बस कुछ दिन ही बाकी है ऐसे में बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों
ने अपनी कमर कस ली है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी हाल ही में तीन
राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश की सत्ता गंवा चुकी है।
इस बड़े झटके के बाद बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है।
वहीं कांग्रेस ने भी सत्ता की कुर्सी को जीतने में पूरी ताकत लगा दी है। चुनावों
में सत्ता की कुर्सी जीतने के रेस में विपक्षीयों ने एकजुट होकर महागठबंधन करने का
फैसला किया है। जिसका वार भाजपा पर भारी पड़ने वाला है। विपक्षीयों के इस दांव ने
राजनीतिक मैदान में भाजपा को निशाना बनाया गया है। ऐसे में सभी दल बीजेपी के खिलाफ
खड़े होते नजर आ रहे है।
लोकसभा के चुनावी जंग में सत्ता की तरफ कदम बढ़ाते हुए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री कराकर मिशन 2019 और 2022 पर काम करना शुरु कर दिया है। कांग्रेस का पहला प्लान है कि आगामी लोकसभा चुनावों को जीतना और दूसरा प्लान है यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रदेश की राजनीति में जगह बनाना। हालांकि कांग्रेस 1989 से ही प्रदेश की राजनीति में जगह बनाने में सफल नही हो पाई है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) हावी हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी का उद्देश्य लोकसभा में सीटें हासिल करना है और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है। ऐसे में इस मिशन में प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के इस फैसले को कांग्रेस की हार बताया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, उन्होंने स्वीकार किया है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से नकारे जाने के बाद बैसाखी परिवार से ही ढूंढी जा रही है।
प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी लोकसभा चुनाव पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। ममता हर वो काम करने को तैयार है जो उन्हें पीएम की सत्ता तक पहुंचा सके। ममता ने इन दिनों हिंदी पर जोर देना शुरू कर दिया है। साथ ही वो अपनी छवि को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए ऐसा कर रही है और पार्टी के अन्य नेताओं को भी यही सलाह दे रही है। इधर मायावती ने भी लोगसभा चुनाव से पहली बार सोशल मीडिया की तरफ कदम बढ़ा लिया है। इससे पहले मायावती का कहना था कि मेरा वोटर न अखबार पढ़ते है और ना ही टीवी देखते है। लेकिन इस बार मायावती के सोशल मीडिया पर आने कि वजह भाजपा को पिछले बार चुनाव में सोशल मी़डिया से मिलने वाला फायदा है।
यह बात भी सच है कि भारत के राजनीति में प्रधानमंत्री तक पहुंचने तक का रास्ता उत्तर प्रदेश से होते हुए निकलता है, लेकिन अब यह रास्ता पहली बार पश्चिम बंगाल से भी गुजर रहा है। इस चुनाव में खास बात यह है की पहली बार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल दोनों जगहों से तीन महीलाएं लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रही हैं। लेकिन भाजपा ने भी लोकसभा चुनाव में जीत हासील करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभी हाल ही में अमित शाह ने कहा कि 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जहां हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में हम दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन इन राज्यों में एंटी-इनकंबेसी का फायदा बीजेपी को मिलेगा। साथ ही हम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'साल 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों और हमारे संगठन की शक्ति के आधार पर लड़ा जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)