Saturday, 23 February 2019

संत निरंकारी बाबा का स्वच्छता अभियान

नई दिल्ली: संत निरंकारी बाबा की आज 65 विं जयंती है और इस अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की और से धनबाद के पीएमसीएच में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसमें फाउंडेशन के जोनल इंचार्ज गुरमीत सिंह मित्तल, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ एच के सिंह, प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने 400 स्वयंसेवकों के साथ सफाई अभियान की शुरुआत की। लगभग 4 घंटे तक चलाए गए सफाई अभियान में पीएमसीएच की फैली गंदगी, नालियों और अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाने का काम किया गया।
मौके पर अधीक्षक और प्राचार्य ने इसके लिए निरंकारी फाउंडेशन को साधुवाद दिया और जोनल इंचार्ज मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे देश भर में 350 शहरों के 765 सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिशन के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें धनबाद के पीएमसीएच भी शामिल है। इसके माध्यम से आम लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना का उद्देश्य है। ताकि लोग अपने क्षेत्र की गंदगी को स्वयं साफ करें और दूसरे पर निर्भर न रहें।

No comments:

Post a Comment