Sunday 24 February 2019

करंट की चपेट में छात्र की मौत


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में विद्युत विभाग बड़ी ही लापरवाही के साथ काम कर रहा है | एलटी लाइन में एचटी लाइन का करंट आने के कारण एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई, और साथ ही ग्रामीणों के घरो में लगे हजारों रूपये के विद्युत उपकरण फुक गए। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचायत नामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विद्युत करंट की चपेट में आए छात्र सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला मढिया के रहने वाले श्रमिक किशनसिंह का एकलौता 17 वर्षीय बेटा विपिन कुमार था, जोकि 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में अपनी मौसी के घर पर रहकर परीक्षा दे रहा था। हादसे के शिकार मृतक के रिश्तेदार रामप्रकाश ने बताया की बीती रात मौसी के घर पर ही विपिन चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर सो रहा था। इसी बीच विद्युत ट्रांसफार्म पर एचटीलाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे पूरे गांव में तेज धमाके के साथ घरों में एचटी लाइन का करंट पहुँच गया था। जिसकी चपेट में आकर विपिन कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। उसे कासगंज संयुक्त जिलाचिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां विपिन को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल में पहुँच गए। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment