भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेला गया टी20 मैच, वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच था। भारत ने दोनों ही मैच गवां दिए | टीम इंडिया आखिरी बार अपनी ही धरती पर टी-20 सीरीज 4 साल पहले हारी थी | 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 11 साल बाद भारत को किसी बाइलैटरल टी-20 सीरीज में शिकस्त दी है. कंगारू टीम ने आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुई एक मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से मात दी थी.
कयास लग रहे हैं कि इंग्लैंड में होने वाला 50 ओवर के वर्ल्ड कप के खत्म होते ही भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम अगला टी20 इंटरनैशनल मैच वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही खेलेगी इसलिए यह संभव है कि बेंगलुरू में खेला गया टी20 इंटरनैशनल मैच धोनी के करियर का आखिरी टी20 इंटरनैशनल मुकाबला था। 2006 से टी20 इंटरनैशनल मैचों में खेल रहे 37 बरस के धोनी ने 97 मैचों में 1577 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट जीता था। टी20 लीग आईपीएल में भी इस विकेटकीपर ने जलवा बिखेरा और चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई दो मैचों की टी20 सीरीज में भी धोनी का प्रदर्शन ठीक रहा। पहले मैच में उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में माही ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाए। इस पारी में 3 छक्के और 3 ही चौके शामिल थे।
No comments:
Post a Comment