Tuesday, 12 February 2019

गौतम बुद्ध नगर के आए अच्छे दिन

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड बना लिया है। रविवार को यूपी के सीएम गौतम बुद्ध नगर आये और यहाँ जिले में वे सात बार आ चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध नगर जिले में चार बार आ चुके हैं और पांचवी बार इंडिया एक्‍सपो मार्ट में आयोजित पेट्रोटेक-2019 के उद्घाटन के मौके पर यहां आए थे। इसके साथ ही वह चार बार नोएडा और एक बार ग्रेटर नोएडा पहुंचें।
सीएम योगी आदित्‍यनाथ पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए रविवार रात ही जनपद पहुंच गए थे। खबरों की माने तो योगी को यूपी सदन में ठहरना था, लेकिन वह गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुके। इस दौरान जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह से उनकी काफी लंबी चर्चा हुई। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी देखकर सीएम काफी खुश हुए। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्‍द से जल्‍द शुरू करवाने की अपील भी की। इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को 28 फरवरी तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

No comments:

Post a Comment