Wednesday, 13 February 2019

पूर्व बसपा नेता के भतीजे का फायरिंग वीडियो वायरल


उत्तर प्रदेश के मेरठ इलाके के पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भतीजे का एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। बसपा के मेरठ से पूर्व उम्मीदवार राशिद अखलाक का बेटा यासिर अखलाक वीडियो में पिस्टल लेकर लगातार फायरिंग कर रहा है। वो भी अनिल कपूर की पिक्चर खलनायक के गाने पर, बता दें कि इस वीडियो में यासिर ने अपने एक हाथ में पिस्टल ले रखी है और वह अपने घर की छत पर खड़ा हैं। बैकग्राउंड में उसने खलनायक फिल्म का गाना भी चला रखा है। वहीं दूसरी तरफ से मस्जिद की ईमारत भी दिखायी दे रही हैं।
जैसे ही वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है। इसके बाद मेरठ के एसपी सीटी रणविजय सिंह ने कहा कि वीडियो पुलिस के हाथ लग चूका हैं। इलाके के पुलिस अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है, इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बता दें की ऐसी स्तिथि में अगर गन गैर कानूनी पायी जाती हैं तो आरोपी के खिलाफ सजा का एलान होता है और वहीं अगर पिस्टल कानूनी पायी गई तो पिस्टल का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाता हैं और आरोपी के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाता हैं।


No comments:

Post a Comment