Friday, 29 March 2019

शुद्ध प्लस पान मसाले का मालिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट

भगत सिंह कोश्यारी का विवादित बयान

VIRAL VIDEO : शिव प्रकाश जोशी का पोस्टर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार निरहुआ का बयान अखिलेश को दूंगा चुनौती

महेंद्रनाथ पांडे ने अखिलेश-मायावती पर साधा निशाना

फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव ने किया नामांकन

महाभारत 2019: चुनावी खेल में 'सराब' का जिक्र


भारत में लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ वक्त ही बचे है। ऐसे में देश के हर एक कोने और हर एक हिस्से में सियासी गर्मा-गर्मी जोड़ो पर है। 2019 में सरकार चाहे किसी की भी हो, पर इस साल के लोकसभा चुनाव ने राजनीतिक हड़कप के साथ-साथ पूरे देश को भी हिला कर रख दिया है। अब बात चाहे राफेल की हो या पुलवामा आतंकी हमले की हो, राजनीतिक दांव-पेच का सिलसिला लगातार चलते रहना अब लाज़मी सा हो गया है।  

दरअसल, चुनाव के बचे हुए कुछ वक्त में मोदी सरकार ने अपने प्रचार-प्रसार का अभियान शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए कई पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने मेरठ रैली में ना केवल कांग्रेस पर निशाना साधा बल्कि सपा, बसपा और रालोद पर भी बयानों के वार करते हुए कहा की 'सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी'. पीएम ने कहा कि यूपी में तो सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत, दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो गजब है। इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने नारा बना रखा था- यूपी को लूटो बारी-बारी, उन्होंने गठबंधन पर तीखे वार करते हुए ये भी कहा है कि ये सराब यूपी के लोगो के लिए जानलेवा हो सकती है। इसे यूपी से निकाल फैंकना चाहिए।

वहीं मोदी के गठबंधन को सराब कहे जाने पर अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा, ‘‘आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वे लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं। सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो बीजेपी पांच साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।”


पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए प्रचार का आगाज किया और मेरठ रैली के बाद रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर रैली में फिर विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा की आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरफ वंशवाद का बोलबाला है. मैं चौकीदार हूं और चौकीदार किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता है। मैं अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। इस भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं। जिस प्रकार देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां आकर लोगों ने, यहां के लोगों के साथ मिलकर काम किया है वो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है। ऐसे ही एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। रुद्रपुर के बाद जम्मू-कश्मीर में भी रैली को संबोधित कर पीएम मोदी ने  विपक्षियों पर निशाना साधा।


पीएम मोदी ने एक दिन में तीन जगहों पर रैली कर के अपने बयानों और हो रहे विपक्षी पलटवार से लोकसभा चुनाव में सत्ता की कुर्शी के पीछे चल रहे राजनीतिक खेल को जान पाना आम बात है। लेकिन समझने वाली बात ये है कि एक दूसरे पर तंज कसने के इस खेल में भाजपा 2014 की तरह इस बार भी दांव जीत पायेगी या फिर इस बार गठबंधन की सरकार सत्ता की चाह को पुरा कर केंद्र में फतेह हासिल कर लेगी। खैर इन सभी बातों को जानने के लिए मई के चुनावी रिजल्ट का इंतजार करना होगा उसके बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर अबकी बार किसकी सरकार ? 

मैनपुरी से चौराहे पर चकल्लस

29 MARCH|| हरिद्वार से चौराहे पर चक्ललस||

बालेश्वर के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

IPL 2019 : Mumbai Indians won their first match , RCB vs MI

Thursday, 28 March 2019

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

28 MARCH 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | सियासत पर चढ़ा 'सरा...

IPL2019 MIvsRCB, Match Preview: Bangalore, Mumbai eye maiden victory | I...

INDIAVOICE की खास पेशकश EVM MACHINE अब सुरक्षित है !

Yash Memorial School ने सिखाया बड़ो का आदर सम्मान करना

योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने अखिलेश पर साधा निशाना

28 MARCH || चौराहे पर चकल्लस||

INDIAVOICE ने की कैबिनेट मंत्री #SWATISINGH से खास बातचीत

28 MARCH 2019 | देखिए दोपहर 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम - देवभूमि में मोदी...

इंद्रजीत सरोज के चुनाव कार्यालय के उद्‍घाटन समारोह में भीड़ नहीं

कोलकाता ने खेली शानदार पारी , 28 रन से पंजाब को हराया

मुद्दे की बात में देखिये - 'मिशन शक्ति' पर सियासत !

Wednesday, 27 March 2019

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

#INDIAVOICE ने धन सिंह रावत से की खास बातचीत

रुद्रपुर में कल पीएम मोदी की जनसभा

27 MARCH 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | 'परिवारवाद' की NO ...

राजा भैया ने बढ़ाया जनसत्ता दल का कुनबा

राहुल गाँधी ने बॉलीवुड स्टार उर्मिला मतोंडकर का कांग्रेस पार्टी में किया...

भोजपुरी संगीतकार निरहुआ ने थामा बीजेपी का हाथ

IPL2019 KKRvsKXIP Kings has to face Knight Riders in backdrop of Ashwin’...

27 MARCH 2019 | देखिए दोपहर 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | मंत्री का माफिया...

INDIAVOICE ने निर्दलय प्रत्याशी संजय कुंडलिया से की खास बातचीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

EXCLUSIVE || पीएम मोदी आज होंगे लाइव || PM MODI WILL LIVE TODAY|| INDIAV...

Tuesday, 26 March 2019

ELECTION 2019 : आज नामांकन का अंतिम दिन

25 MARCH 2019 | मुद्दे की बात में देखिये - 15 लाख बनाम 72 हजार

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

26 MARCH 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | वोटबैंक पर सियासी ...

प्रसपा अद्यक्ष शिवपाल सिंह ने गठबंधन को लेकर जताई नाराजिगी

बीते 3 मार्च को अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र स्थित उलरा गांव में ग्राम प्रधान संजय यादव के बाबा की सीताराम यादव की जमीनी विवाद में गांव के ही दबंगो ने लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी थी। आज उसी शोकाकुल परिवार से मिलने प्रसपा अद्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अमेठी पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अमेठी में प्रत्याशी उतारने को लेकर विचार कर रहे है। हमारी भी मर्जी थी की गठबंधन हो हम भी चाहते थे कि कांग्रेस से हमारा गठबंधन हो। अखिलेश और मायावती का जिस तरीके से गठबंधन हुआ है उसमें भी हम शामिल हैं वह इसलिए क्योंकि हम चाहते थे कि पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो सके।

भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए हमारा गठबंधन हो और अगर कांग्रेस हमसे गठबंधन करती तो निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी का पूरा नुकसान होता, लेकिन हमसे किसी ने गठबंधन नहीं किया। हमसे गठबंधन नही करने से कांग्रेस को भी पछताना पड़ेगा और गठबंधन को भी बताना पड़ेगा। भाजपा को हटाने के लिए हमने बहुजन मुक्ति पार्टी से गठबंधन किया है हमने पीस पार्टी से गठबंधन किया है दोनों ने हमारी पार्टी को समर्थन किया है।

नशे में धुत्त युवकों ने पार की सारी मर्यादा

नशा इंसान के सर चढ़कर बोलता है, नशे की झोंक में सही और गलत कुछ भी दिखाई नही पड़ता, ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जिसमें तीन शराबी नशे की झोंक में 21 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर बैठे, इतना ही नही अपनी पहचान छिपाने के लिए किशोरी की हत्या तक कर दी और शव खेतों में फेंककर फरार हो गए। तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रायबरेली थाना छेत्र हरदोई गाँव बछरावां की किशोरी बीती 17 मार्च को अपने घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन उसका शव 18 मार्च की सुबह गाँव के पास ही एक ट्यूबवेल के पास के खेतों में पाया गया। गाँव वालों के मानें तो किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके बाद हत्या की गई हो ऐसा प्रतीत हो रहा है। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टेम कराया जिससे किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या की पुष्टि हुई। इस घटना का खुलासा करते हुए बछरावा पुलिस और स्वाट टीम ने तीन आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि शौच के लिए निकली किशोरी के साथ नशे में धुत्त तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया और अपनी पहचान छुपाने के लिए उसकी दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी, तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इन्हें जेल भेजा जा दिया, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है।

26 MARCH 2019 || देखिए स्पेशल प्रोग्राम "चौराहे पर चकल्लस"

IPL 2019 : World's Cricketers Reaction on R. Ashwin's Mankading Josh But...

देखिए स्पेशल प्रोग्राम "चौराहे पर चकल्लस"|| INDIAVOICE

देखिए स्पेशल प्रोग्राम "चौराहे पर चकल्लस"

IAS रणबीर सिंह चौहान वोटिंग जागरुता के लिए लिखा गीत

Monday, 25 March 2019

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

#IPL2019: #CSKvsDC Preview || MS Dhoni's CSK look to counter Rishabh Pan...

#INDIAVOICE ने ओमप्रकाश राजभर से की खास बातचीत

IPL2019: RRvsKXIP Preview || राजस्थान का किला भेदने मैदान पर उतरेगी पंजा...

ELECTION 2019 : आज नामांकन का अंतिम दिन

ELECTION 2019 : आज नामांकन का अंतिम दिन

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई 2 कारों की भिडंत


जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को तड़के करीब चार बजे दो कारें आपस में टकरा गईं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग लग गई और कारें जलकर खाक हो गई। कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और कोई हताहत नहीं हुआ। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार सिंह ने बताया कि अतुल कुमार अपनी कार से तड़के करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते सलारपुर कैंप के पास से जा रहे थे। तभी आगे चल रही ऋषि कुमार की कार से उनकी कार टकरा गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों में आग लग गई। अतुल और ऋषि अपनी अपनी कारों से सुरक्षित बाहर निकल गये। सिंह ने बताया कि दोनों कारें जलकर खाक हो गई। इस घटना के चलते काफी देर तक यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सचिन चौधरी ने जीती बाजी, अमरोहा से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने अमरोहा में सक्रियता बढ़ा दी थी। वह अपने आपको कांग्रेस का प्रत्याशी भी बता रहे थे। 23 मार्च की रात को उनकी उम्‍मीदवारी घोषित भी कर दी गई, लेकिन करीब 36 घंटे बात ही उनका टिकट काटकर सचिन चौधरी को उम्‍मीदवार घोषित कर दिया गया। कांग्रेस के फैसले से राशिद अल्वी को जहां जोर का झटका लगा है, वहीं गठबंधन समर्थक इस फैसले को अपने पक्ष में मान रहे हैं।

सचिन चौधरी मूलत: गांव रनिया कल्याणपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के निवासी हैं। मौजूदा समय में नया मुरादाबाद में रहते हैं। लोकसभा चुनाव से पूर्व सचिन चौधरी ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान के जरिये अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। इस दौरान उन्होंने जिले में शौचालय घोटाला होने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर कुछ दिन आमरण अनशन भी किया था। शुरुआत में वह सपा से टिकट पर दावेदारी जता रहे थे, लेकिन सपा-बसपा गठबंधन के बाद जब अमरोहा सीट बसपा के खाते में चली गई तो वह कांग्रेस का टिकट हासिल करने की दौड़ में लग गए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी सुखराज सिंह ने भी पार्टी हाईकमान को संभावित प्रत्याशियों में राशिद अल्वी और सचिन चौधरी का नाम भेजा था। जिलाध्‍यक्ष ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सचिन चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता सचिन को जोरदार तरीके से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार हैं।

बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा की "हम युवाओ के साथ है"

गोड्डा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रत्याशियों अपनी अपनी कमर कस ली है। चुनाव की इसी कड़ी में कोटा के बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ एक मंथन कार्यक्रम शुरू किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में गोड्डा लोकसभा के युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के जरिए निशीकांत दुबे ने युवाओं के नब्ज़ को टटोलने की कवायद शुरू की है, युवाओं के माध्यम से बूथ स्तर पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रणनीति तय की गई है।

निशिकांत दुबे ने कहा कि भाजपा बूथ हर स्तर की पार्टी है और यह न तो दंगा करवाती है और ना ही गुंडागर्दी, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है और बूथ स्तर पर काम करती है। लिहाजा युवाओं को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है कि वह बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदाताओं को सरकार की योजनाएं और सरकार के किए गए कार्यों को गिनाते हुए उन्हें भाजपा को विजय दिलाने के लिए काम करती है। निशीकांत दुबे ने कहा कि इस बार युवा मतदाता काफी संख्या में आगे आए हैं और यह मतदाता विकास को समझते भी हैं लिहाजा यूथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है साथ ही उनसे फीडबैक लिया जा रहा है कि किस क्षेत्र में बीजेपी कमजोर या मजबूत है।

देखिए स्पेशल प्रोग्राम "चौराहे पर चकल्लस"

COME ON YAAR || EXCLUSIVE INTERVIEW|| INDIAVOICE

IPL 2019 MI vs DC: युवी ने खेली तूफानी पारी, लेकिन मुंबई को पहले मैच में...

Saturday, 23 March 2019

23 MARCH 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | आडवाणी के बाद कौन ?

देखिए स्पेशल प्रोग्राम "चौराहे पर चकल्लस"

एचएमटी फैक्ट्री को हमेशा के लिए किया गया सील

काठगोदाम में स्थित एचएमटी फैक्ट्री को हमेशा के लिए सील कर दिया गया है | कर्मचारी व फैक्ट्री के वर्कर सील होने के कारण काफी बोखला गए हैं | सील के साथ साथ फैक्ट्री के बाहर नोटिस जारी कर उसे दिवार पर लगा दिया गया है |

एचएमटी फैक्ट्री प्रबंधन ने देर रात एचएमटी कारखाने पर नोटिस चिपकाते हुए मुख्य गेट में तालाबंदी कर उसे सील कर दिया है। एचएमटी द्वारा लगाए गए नोटिस में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया है, जबकि कर्मचारी नेताओं का सीधा आरोप है की एचएमटी फैक्ट्री प्रबंधन ने अनैतिक रूप से कारखाने में तालाबंदी की है। जिसके खिलाफ एचएमटी कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों ने डीआईजी अजय जोशी को शिकायती पत्र सौंपकर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

एचएमटी फैक्ट्री के कर्मचारी नेताओं का कहना है की फैक्ट्री प्रबंधन ने हाईकोर्ट के आदेशों को ताक में रखते हुए कारखाने में तालाबंदी की है। कर्मचारियों का कहना है की वो इसका पुरजोर विरोध करते हैं जल्द अगर कार्रवाई नहीं होगी तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे गौरतलब है कि 2016 से एचएमटी कारखाने में उत्पादन का कार्य बंद हैं। 512 कर्मचारियों में से 366 कर्मचारी अब तक वीआरएस ले चुके हैं और 146 कर्मचारी अभी भी मिल प्रबंधन से वीआरएस लेने की सैद्धांतिक लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले 39 महीनों से एचएमटी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है जबकि हर माह उनको वेतन स्लिप दी जाती है उनका इनकम टैक्स भी काटा जाता है।

रविवार को सीएम योगी करेंगे सहारनपुर का दौरा

गठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने किया नामांकन

देखिए 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | खत्म हुए खंडूरी - कोश्यारी के नारे अब ...

रमेश पोखरियाल निशंक के सामने हो सकती है डॉ अनु

नीलम देवी के बीजेपी में शामिल होने से कार्यकर्ता नाराज, अमित शाह को भेजा...

बीजेपी ने उत्तराखंड में 5 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

जिला अधिकारी दीपक रावत ने सुंदर संगीत में वोट डालने की अपील की

Friday, 22 March 2019

बुरा न मानो होली है || हसगुल्ले खाने हो तो देखिए || Hasya Kavi Sammelan ...

IPL 2019, CSK vs RCB: CSK predicted playing XI for first match against R...

22 MARCH 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | शाह युग की सुरुआत ...

गाँधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा ने सैनिको को लेकर दिया शर्मनाक बयान

हरयाणा में बोरेवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार जिले में 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे डेढ़ साल के बच्चे को निकालने का काम अभी भी जारी है। पिछले 47 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर सेना के जवान, एनडीआरएफ की दो टीमें, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, जिले के आला अफसर व काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। जिले के गांव बालसमंद से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित ढाणी के पास बने बोरवेल में बुधवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर डेढ़ साल का मासूम नदीम गिर गया। आनन फानन में रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब तक चल रहा है।
10 दिन पहले तेलूराम ने खुदवाया था बोरवेल
ग्रामीणों के अनुसार, जिस जगह पर बोरवेल खोदा गया है, वह पंचायती जमीन है। बोरवेल गांव के तेलूराम ने दस दिन पहले खुदवाया है। बोरवेल को खोदने के बाद खुला छोड़ दिया गया। न तो उसे ढका गया और न ही सुरक्षा के अन्य प्रबंध किए गए।
ढाणी के पास में ही बेर का पेड़ है। उसके पास ही बोरवेल खोदा गया था। नदीम की मां व अन्य बच्चे बेर खाने चले गए। साथ ही अंगुली पकड़कर नदीम भी चला आया। इसी बीच वह बोरवेल में गिर गया। फोन पर जैसे ही मासूम नदीम के पिता को जानकारी मिली वेसे ही वह तुरंत ढाणी आ गये।
बेर खाने के लिए गया था
नदीम अपनी मां, बड़ी बहन, बड़े भाई व तीन-चार अन्य बच्चों के साथ बेर खाने के लिए गया था। खेलते-खेलते अचानक वह इस बोरवेल में गिर गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बाकी सभी को पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया। नदीम के बोरवेल में गिरते ही अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और परिजन मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घटना की सूचना बालसमंद चौकी पुलिस व सदर थाना पुलिस के पास दी। हालात देखते हुए सेना को बुलाया गया। सेना की टीम ने जेसीबी से बोरवेल के आसपास खुदाई शुरू की। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के अलावा आर्य नगर और बालसमंद से एंबुलेंस भी मंगवा ली गई। आर्यनगर सीएचसी के एसएमओ अपनी टीम के साथ मौके पर डटे हैं।
बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। आर्मी की भी मदद ली गई है। आर्मी ने पूरा प्लान बनाकर जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी है। अशोक कुमार मीणा, उपायुक्त, हिसार का कहना है की बच्चे को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकालना ही हमारे लिए प्राथमिकता है। उसके बाद जांच होगी कि घटनाक्रम कैसे हुआ।

देखिए स्पेशल प्रोग्राम "चौराहे पर चकल्लस"

22 MARCH 2019 | देखिए 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | बीजेपी में 'बाजीगर' का...

मायावती ने स्टार प्रचारको की सूची जारी कर दी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिये 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इनमें बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश भी हैं। बसपा की ओर से सोमवार को निवार्चन आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, सतीश चंद्र मिश्र, आकाश आनंद, आरएस कुशवाहा, शमसुद्दीन राईन, रामकुमार गौतम और नरेश गौतम के नाम हैं।

इनके अलावा सुरेश कश्यप, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्वर प्रसाद, राजकुमार, प्रेमचंद गौतम, सतपाल पीपला और डॉ. कमल सिंह राज को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। बसपा ने मुरालीलाल केन, दिनेश काजीपुर, वीरेंद्र जाटव, रवि जाटव, रणविजय सिंह और पूजन प्रसाद को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि 12 जनवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन का एलान करने के दौरान आकाश आनंद अपनी बुआ मायावती के साथ देखे गये थे। वह मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।

Thursday, 21 March 2019

गुस्साए पड़ोसी ने छात्र संग खेली खून भरी होली

हापुड़ के थाना पिलखुआ कोतवाली छेत्र में तीन दिन के भीतर ही दो युवको का मर्डर होने से लोगों में दहशत फ़ैल गयी है। जिसमे एक युवक छात्र है और उसकी हत्या उसी के पड़ोसियों ने धारदार हथियार से कर दी। फ़िलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज कर मामले की जाँच और साथ ही आरोपिओं की तलाश कर रही है।
पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द का है जहाँ नाली के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने इंटर के छात्र विजय की ईंटो और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी बड़े आराम से फरार हो गए। गांव में छात्र विजय की हत्या की सुचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और डीएसपी समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। छात्र विजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी। फ़िलहाल परिजनों हत्या की वजह नाली का विवाद ही बताया है लेकिन अब देखना ये होगा की पुलिस छात्र की हत्या करने वाले आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और कब तक इस हत्या का खुलासा हो पाता है।

मुद्दे की बात में देखिये - अबकी बार टिकट पर टकराव !

देश भर में होली की धूम

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

Wednesday, 20 March 2019

हाजी याकूब कुरैशी ने की जनसभा

DELHI बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर

उत्तराखंड में दिग्गजों के टिकट कटने के आसार

वाराणसी के दौर पर रहेंगी प्रियंका गांधी

20 MARCH 2019 | देखिए दोपहर 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | टिकट पर जारी है ...

एसपी ने होली पर मांगा अमन चैन का तोहफा

नई दिल्ली: होली के पर्व पर कासगंज जिले के एसपी, एएसपी, एसडीएम सीओ ने जनता से बहुत बड़ा तोहफा मांगा है। जिसे देकर जिले की जनता एवं सौहार्द को शांति मिलेगी और जनता होली का पर्व भी शांति व्यवस्था के बीच मनाएंगी। इस तोहफा को देने के लिए जनता आगे आई है और एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीओ ने सर्वसमाज के साथ रहकर त्योहार शांति पूर्ण कराने की अपील की है।

मंगलवार को शहर के कृष्णा पैलेस में एसपी अशोक कुमार, एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ आईपी सिंह की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। उन्होंने जिले के लोगों से होली का त्योहार मिलजुल कर अमनचैन के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमेशा आपसी प्रेम और भाईचारे का ही संदेश देते हैं। सभी को एक दूसरे के धर्म व त्योहार का आदर करना चाहिए। त्योहार में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवालों को एसपी, एसडीएम ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है। चुनावी माहौल भी है और धारा 144 के साथ-साथ चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी है। उन्होंने लोगों से होली शांति से संपन्न कराने का तोहफा भी मांगा है।

असामाजिक तत्वों एवं खुराफातों को चेतावनी दी कि शांति से खिलवाड़ करने वालों को जेल भेजा जाएगा। डीएम ने होली त्योहार पर जिले के सभी निकायों को निर्देश दिए हैं कि बिजली, पानी, साफ सफाई व्यवस्थाओं को चका चोंद रखी जाएं। जिससे किसी भी तरह की दिक्कत का सामना आम लोगों को न करना पड़े।

मुद्दे की बात में देखिये - सिमटता जनाधार कैसे बनाओगे सरकार ?

संत कबीर नगर में मनाया होली का त्यौहार

Saturday, 16 March 2019

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

16 March 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | नोटा से 'सरकार' को...

राहुल गाँधी ने जनसभा में मोदी पर किया वार


नई दिल्ली: देहरादून में हुई जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर राफेल डील से लेकर जीएसटी और किसान सम्मान निधि योजना तक वार किया। राहुल गाँधी ने जीएसटी से कारोबारियो को नुकसान पहुचने की बात कहते हुए कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी की इस भयंकर गलती के लिए में आपसे उनकी तरफ से माफ़ी मांगता हूँ।

जीएसटी से कारोबारियों को होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम गब्बर सिंह टैक्स को सच्ची जीएसटी में बदलेंगे, जिसमें एक साधारण टैक्स होगा। राहुल ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'जीएसटी से आपका जो नुकसान हुआ और जो कष्ट हुआ है, उसके लिए मैं आपसे नरेंद्र मोदी की तरफ से माफी मांगता हूं। उन्होंने भयंकर गलती की है और हम इस गलती को सही करेंगे।'

इससे पहले जनसभा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, 'उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। सेना में उत्तराखंड की जो भागीदारी है, पूरा हिंदुस्तान उसका दिल से स्वागत करता है। पुलवामा में सीआरपीएफ के सैनिक शहीद हुए। पुलवामा ब्लास्ट के बाद हमने तुरंत कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे दम के साथ सरकार और देश के साथ खड़ी है। लेकिन उसी समय प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क में वीडियो शूट में लगे हुए थे. मुस्कराते हुए साढ़े तीन घंटे वो यहां लगे रहे और दिनभर देशभक्ति की बात करते हैं।'

क्या प्यार में ग्रेटर नोएडा की लॅा की छात्रा ने की आत्महत्या ?

ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह लॉ की छात्रा ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के मुताबिक बॉयफ्रेंड से फोन पर कुछ कहासुनी के बाद गलगोटिया विवि में पढ़ने वाली लॉ की छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है।

घटना थाना कासना क्षेत्र के अल्फा सेक्टर-2 की है। बताया जा रहा है कि झांसी की रहने वाली युवती अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। गलगोटिया विवि में पढ़ने वाली लॉ की छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम युवती और उसके बॉयफ्रेंड के बीच फोन पर कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रेटर नोएडा श्वेताभ पांडेय के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर इस बारे में शुरुआती जानकारी इकट्ठी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक छात्रा किस बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। फिलहाल इसे आत्महत्या से जोड़कर जांच कर रही है।

16 March 2019 | देखिए दोपहर 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | राहुल से जगी कां...

देवघर के सदर अस्पताल में नवजात का शव मिलने से हडकंप

बातें तो बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व भ्रूण हत्या को रोकने की करते हैं। लेकिन अपने ही विभाग में ऐसा घिनोना काम करते है। इसी विभाग की नाली में ही एक नवजात का शव बरामद हुआ है। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के अनुसार रजिस्टर में चेक कर रहे हैं की यह किस डॉक्टर ने किया है और उसे दोषी पर करवाई भी होगी।
देवघर के सदर अस्पताल में आपातकालीन विभाग के ठीक सामने एक नवजात का शव नाली में मिलने से अस्पताल पर उँगलियाँ उठनी शुरू हो गई है। कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ और भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमें निजी क्लीनिक पर नकेल कसने की बात कही गई थी। लेकिन जब नकेल कसने वाले विभाग के कैंपस में ही नवजात का शव बरामद हो तो क्या कहा जा सकता है।

हालांकि सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी से अपने आप को अनभिज्ञ बताया लेकिन इसकी जांच कराने की बात कही। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपातकालीन सेवा जो कि सदर अस्पताल में है उसके ठीक बगल की एक नाली में नवजात का शव बरामद हुआ इस शव को सदर अस्पताल के ही बेड की बेड शीट में लपेट कर फेंका गया था। जिससे ये साबित होता है की बच्चे ने सदर अस्पताल में ही जन्म लिया था लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं, अप सिविल सर्जन इसकी जांच की बात कह रहे हैं। सिविल सर्जन कृष्ण कुमार की मानें तो रजिस्टर चेक किया जा रहा है और उस समय कौन डॉक्टर ड्यूटी पर थे उनसे भी जानकारी ली जाएगी मामला प्रकाश में आया है तो इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी।

Wednesday, 13 March 2019

#INDIAVOICE ने जीपीएस राठौर से की खास बातचीत

13 March 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | बीजेपी में भागम-भाग !

अवतार सिंह भड़ाना ने साधा बीजेपी पर निशाना

#INDIAVOICE ने महेंद्रनाथ पांडेय से की खास बातचीत

#INDIAVOICE ने यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक से की खास बातचीत

#INDIAVOICE ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से की खास बातचीत

13 March 2019 | देखिए 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | चुनावी रण में कांग्रेस...

#INDIAVOICE ने की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की खास बातचीत

#INDIAVOICE ने की जय कुमार सिंह से खास बातचीत

#INDIAVOICE ने की केशव प्रसाद मौर्य से खास बातचीत

फिल्म कलंक ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का टीज़र कल रिलीज हुआ और आते ही उसने सबके मन में खलबली मचा दी। फिल्म टीज़र ने करीब 2 करोड़ व्यूअर का आकड़ा पार कर लिया है, YOUTUBE पर नंबर 1 पर ट्रेंडिंग चल रहा है। फिल्म में प्रसिद्ध कलाकर वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, और माधुरी दीक्षित बतौर बहार बेगम की भूमिका अदा कर रही हैं, बता दें कि करीब 20 साल बाद माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है। फिल्म में काफी भव्यता दिखाई गई है। इस भव्यता को शानदार बनाने में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का बहुत ही अहम् योगदान है। इस मूवी को अभिषेक वर्मन  ने डायरेक्ट की है और उन्होंने अब तक माय नाम इस खान , जोधा अकबर जेसी पोपुलर मूवीज को डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने 2 स्टेट्स मूवी का भी निर्देशन कर चुके है।

एक यूजर ने लिखा- फिल्म के टीजर को देखकर रोना आ गया, बॉल्कबस्टर है फिल्म। इतनी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट और चार बड़े-बड़े निर्माता, टीजर में फिल्म का सेट बहुत ही भव्य दिख रहा है। कहानी अब कितनी अच्छी होगी यह ट्रेलर आए तो कुछ गेस किया जाए। एक और यूजर ने लिखा- प्यार, रिश्ते, बलिदान और दर्द की कहानी है कंलक. हार्ड है बॉस। फिल्म का डायलॉग शानदार है. एपिक टीजर. टीजर ने रौंगटे खड़े कर दिए। दर्शको को टीज़र इतना पसंद आ रहा है की अब देखना ये है की ट्रेलर कितना जोरदार साबित होने वाला है।

#INDIAVOICE ने किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह से खास बातचीत

विशालकाय मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

जनपद ललितपुर के थाना जखौरा अंतर्गत करमुहारा गांव में देर रात तालाब किनारे बने मकान में एक 10 फिट लंबा मगरमच्छ घुस गया | जिसे देखकर परिजन घबरा कर बाहर भाग गए और चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को एकत्रित किया | ग्रामीणों ने धैर्य रखते हुए साहस दिखाया और चारों ओर से रस्सियों से घेर कर जैसे तैसे मगरमच्छ को पकड़ कर काबू किया और गांव के पास ही एक पेड़ से बांध दिया वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची..।

ग्रामीणों के साहस का चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है यदि ग्रामीण साहस नहीं दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद भी विभाग चैन की नींद सो रहा है...।

मुद्दे की बात में देखिए - महाभारत, मंथन और महबुक़ाबला

Tuesday, 12 March 2019

कांग्रेस तो हमेशा नक़ल करती है : श्याम जायजू बीजेपी नेता

12 March 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | सेना का अपमान आतंक...

घर का लाडला बेटा ही बना अपने बाप का कातिल

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ढकरानी विकासनगर की अदालत ने सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छरबा गांव में पिता की हत्या के मामले में बेटे को दोषी करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही बीस हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। अर्थदंड जमा न करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। वादी जाकिर हुसैन पुत्र फकीरा ने 12 दिसंबर 2013 को सहसपुर थाने में तहरीर देकर बताया था, कि 11 दिसंबर की रात को उसके पिता फकीरा खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोये थे।

सुबह को उसके छोटे भाई वादिर ने बताया कि पिता का शरीर बिस्तर पर मृत पड़ा है। वह मौके पर पहुंचा तो उसके पिता मृत पड़े थे। सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटी अख्तरी ने बताया कि उसके पिता कुछ जमीन उसके नाम पर करने जा रहे थे। इसके चलते उसका छोटा भाई वादिर नाराज था। जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने वादिर को गिरफ्तार कर सख्ती की तो उसने पिता की हत्या करनी कबूल की। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद की अदालत ने वादिर को दोषी करार देकर सजा के लिए सोमवार की तिथि नियत की थी। अदालत ने हत्या के दोषी वादिर को पिता की हत्या के अपराध में दोष सिद्ध हो जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

कमांड कंट्रोल रूम में शिफ्ट होगा ट्रैफिक पुलिस का ऑफिस

सेक्टर-94 में बनाए गए कमांड कंट्रोल रूम में अगले सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस का ऑफिस शिफ्ट हो जाएगा। यहां इलेक्ट्रिकल और सिविल के सभी काम पूरे हो चुके हैं। अब यहां नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का सर्वर शिफ्ट करने का काम बचा है। इसे इसी सप्ताह शिफ्ट किया जाना है।

एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि अथॉरिटी को कंट्रोल रूम में सारे काम खत्म करके देने हैं। उसके बाद ही ट्रैफिक पुलिस का एचटीएमएस (हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। इसके बाद पूरे एक्सप्रेसवे की मॉनिटरिंग यहीं से की जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-14ए में चल रहा ट्रैफिक चालान का सारा सिस्टम भी यहीं कर दिया जाएगा।

आचार संहिता का उल्लंघन, कमल को उकेरा बड़े स्तर पर

नई दिल्ली: 2019 के संसदीय चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता उल्लंघन, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ है। इटावा में प्राथमिक स्कूल की शक्ल में बनाये गए 80 फ़ीसदी मतदान केंद्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। यह आरोप कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव ने आज चुनाव आयोग को भेजी अपनी शिकायत में लगाया है।

श्री सिंह ने बताया कि इटावा जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए अस्सी प्रतिशत मतदेय स्थल बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में है। इन सभी विद्यालयों में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को भी बड़े स्तर पर उकेरा गया है। जिस में आचार संहिता उल्लंघन स्पष्ट परिलक्षित होता है जबकि किसी भी मतदेय स्थल के 200 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं दी जा सकती है लेकिन इटावा जनपद में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार स्वयं प्रशासन कर रहा है।
इटावा जनपद की कुल 3 विधानसभाओं में 199 जसवंतनगर में 448 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 397 तथा 200 इटावा सदर में 430 मतदेय स्थलों के सापेक्ष में 281 इसके अलावा 201 भरथना सुरक्षित में 483 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 441 मतदेय स्थल प्राथमिक विधायलो में बनाये गए है ।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी शिकायत के संदर्भ में चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि तत्काल कार्रवाई कर आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं जिससे लोकसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न हो सके । इसके ठीक विपरीत इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया हुआ है कि कहीं पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला अगर सामने आता है तो प्रशासन पर त्वरित से संज्ञान में लेकर के इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा ताकि संसदीय चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराया जा सके।

12 March 2019 | देखिए दोपहर 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | देवभूमि का दंगल

ग्रेटर नॉएडा से दादरी का सफ़र हुआ आसान

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा से दादरी की और रोज सफ़र करने वालों को बड़ी रहत मिल गई है। सोमवार से दादरी आरओबी चालू हो गया है। सोमवार शाम क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सबसे पहले अपनी गाड़ी इस आरओबी से निकाली। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका। इस आरओबी के चालू होने से वाहन चालक दादरी से सीधे ग्रेटर नोएडा आ-जा सकेंगे।

इस पुल का एक हिस्सा अभी तैयार होना है। उसमें समय लगेगा, इसलिए आने और जाने वाले वाहनों को इसी से निकाला जा रहा है। पुल का दूसरा हिस्सा तैयार होने के बाद इससे केवल ग्रेटर नोएडा जा सकेंगे, जबकि उधर से आने वाले वाहन दूसरे भाग से निकलेंगे।

नगर के रेलवे रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था। इसे चालू करने के कई बार दावे किए गए, लेकिन अब यह शुरू हो सका है। सत्तारूढ़ पार्टी को इसके चालू होने का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन अब आचार संहिता लागू होने के चलते इसका उद्घाटन नहीं हो पाया।

सबसे पहले दादरी विधायक ने निकाली गाड़ी सोमवार शाम करीब पांच बजे आरओबी शुरू कर दिया गया। दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, वेदप्रकाश गुप्ता, बृजपाल भाटी, बिजेंद्र प्रमुख, रामकुमार वर्मा, लब्बू शर्मा, योगराज सिंह, संजय भाटी आदि ने पैदल आरओबी पार किया। उनके पीछे गाड़ियों का काफिला रेलवे फाटक आरओबी से निकाला।

अब दादरी से ग्रेटर नोएडा जाने व आने वाले चंद नगर के मुख्य तिराहे से सीधे जा सकेंगे। उन्हें रूपवास बाईपास से जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, भारी वाहनों के इस आरओबी से गुजरने पर रोक है, इसलिए वे रूपवास बाईपास से ही जा सकेंगे।

मुद्दे की बात में देखिए - अबकी बार तारीख पर तकरार !

पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या का प्रयास

नई दिल्ली: हमीरपुर पुलिस अभिरक्षा में एक महिला ने डाई पी ली जिसका इलाज अब सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रॉपर्टी को लेकर महिला का इसके पडोसी से विवाद चल रहा है। महिला की माने तो पड़ोसी अधिवक्ता है जिस कारण पुलिस सुनवाई करने की बजाय उसी पर उत्पीडन कर रही है।

हमीरपुर के सदर अस्पताल में पीड़िता सरिता को पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है। सरिता मौदहा कोतवाली क्षेत्र में फत्तेपुर की रहने वाली है, महिला का प्रॉपर्टी के कारण उसके पडोसी अधिवक्ता घनश्याम यादव से विवाद चल रहा है।

कुछ ही वक़्त में विवाद इतना बढ़ता चला गया की बातों से चल रही बात हाथापाई पर उतर गई। सरिता व इसकी एक रिश्तेदार और अधिवक्ता में खूब मारपीट हुई। जिस कारण मामला पुलिस में पहुंच गया।
मामला तब खराब हुआ जब जमानत करने की नौबत आई तो अधिवक्ताओं ने जमानत करवाने से इंकार कर दिया। जिससे परेशान हो कर महिला ने पुलिस अभिरक्षा में ही डाई पी ली। जिसके बाद पुलिस महिला को सदर अस्पताल लेकर आई है, पीड़िता का आरोप है कि पडोसी अधिवक्ता है जिसकी वजह से पुलिस इनकी सुनवाई करने के बजाय इनका ही उत्पीडन कर रही है।

Monday, 11 March 2019

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

चुनाव प्रशासन ने दिखाया जादू, रातोंरात ही गायब किए सारे पोस्टर व बैनर

नई दिल्ली: चाहे मोदी हो या हो योगी या किसी अलग पार्टी के राहुल गाँधी लेकिन इन सबको सड़कों पर से हटा लिया गया है। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन, पुलिस और नगर निगम टीम ने सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया। टीमों ने देर रात तक अभियान चलाया। अधिकारियों का कहना है कि जो बैनर व पोस्टर बच गए, वह सोमवार को हटा दिए जाएंगे। टीम ने जो बैनर हटाएं उसमें सबसे अधिक भाजपा के थे।

लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने शहर की मुख्य सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर को हटाना शुरू कर दिया है। सड़कों पर करीब 80 प्रतिशत लगे बैनर पोस्टर भाजपा के हैं। प्रधानमंत्री के शहर आगमन के दौरान भाजपा ने विकास योजनाओं को दिखाते हुए बड़े-बड़े बैनर लगाए थे। सबसे अधिक बैनर साहिबाबाद क्षेत्र में थे। निगम टीम ने उन सभी बैनर को हटा लिए है। साथ ही ऐसे भी बैनर हटाए गए जो केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित थे।

नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के अनुरूप कार्य किया जाएगा। डीएम का निर्देश मिलते ही निगम की टीम ने सभी पांच जोन में तेजी से बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभी मुख्य सड़कों पर सफाई की जाएगी। बाद में कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कों पर से पोस्टर हटाए जाएंगे। सिटी जोन प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि अंबेडकर रोड से चौधरी मोड़ और वहां से घंटाघर तक भाजपा के 35 बड़े बैनर हटाए गए हैं। जबकि कांग्रेस के 15 बैनर, बसपा के पांच और सपा के दो बैनर हैं।

सेना: मुदस्सिर अहमद समेत कुल 18 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 21 दिनों में कुल 18 आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ में ढेर किया है। सोमवार को सेना की 15वीं कोर के जीओसी केजेएस ढिल्लन में सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मारे गए इन 21 आतंकियों में से 8 आतंकी पाकिस्तानी हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान में घुसपैठ कर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची थी।

जीओसी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में आतंक के खिलाफ बड़े ऑपरेशन हुए हैं, जिन्हें तमाम एजेंसियों ने सफलतापूर्वक पूरा भी किया है। आतंकियों के खिलाफ सेना का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। श्रीनगर में हुई सुरक्षाबलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलवामा एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कश्मीर रेंज के आईजी स्वयं प्रकाश पाणी ने कहा कि रविवार को पुलवामा के पिंगलिश में हुई मुठभेड़ में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुदस्सिर अहमद को मार गिराया है।

11 March 2019 | देखिये शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | '80' का असर

Lok Sabha Election 2019: चुनावी महासमर में 11 प्रमुख खिलाड़ियों पर होगी ...

CISF का 50वां स्थापना दिवस

अनियंत्रित कार ने रोंदा राहगीरों को

हरिद्वार में ज्वालापुर तहसील के निकट भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक कार सवार ने संतुलन खो कर दुकान के बाहर खड़े वाहनों और वहां से गुजरने वाले लोगों में टक्कर मार दी। घटना में 2 महिला और एक बाइक सवार चोटिल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ड्राइवर तेज रफ़्तार के कारण नहीं अपितु नियंत्रण खोने की वजह से ब्रेक नहीं लगा पाया।
हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील के समीप भीड़-भाड़ वाले इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार दुकानों के बाहर खड़े वाहनों और वहां से गुजर रहे राहगीरों को टक्कर मारती चली गयी। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित कार ने वहां से गुजर रही मोटरसाईकिल पर सवार युवक और महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद अनियंत्रित कार मोटरसाईकिल के ऊपर चढ़ गई। घटना स्थल पर मौजूद भीड़ ने कार चालाक को पकड़ लिया तथा पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया साथ ही घायल महिलाओं को अस्पताल भी पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ड्राइवर कार को नियन्त्रित नहीं कर पाया और ना ही हैण्ड ब्रेक का इस्तेमाल कर पाया जिस कारण यह दुर्घटना हो गई। कार मोटरबाइक के ऊपर चढ़ कर रुक गयी जिससे ज्यादा बड़ी अनहोनी होने से बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक महिला गर्भवती है और दूसरी महिला के पैरों की हड्डी टूट गई है जबकि मोटरसाईकिल चालक को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया है साथ ही कार के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस कोतवाली ले गई है।

CISF का 50वां स्थापना दिवस part 2

11 March 2019 | देखिये दोपहर 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | मिशन-5 का महामु...

"शख्सियत" उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 'त्रिवेंद सिंह रावत' के साथ खास बातचीत

Friday, 8 March 2019

पीड़ितों से मुलाकात कर बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी ने जाना हालचाल

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

08 March 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | योजनाओं से बनेगी '...

#INDIAVOICE ने स्वामी चक्रपाणि महाराज से की खास बातचीत

अयोध्या मामले पर SC ने मध्यस्था का दिया आदेश

वूमेंस डे पर पहली महिला एम्बुलेंस चालक की खास रिपोर्ट

पीएम मोदी के ऊपर विपक्षी दल ने थाने में दी तहरीर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी का आगमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 19वें दौरे में काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास किया। इसी दौरान यूथ कांग्रेस के नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में तहरीर दी।

वाराणसी में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रख रहे थे, वहीं दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस के नेता उनके विरुद्ध लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गए। उन्होंने थाना प्रभारी को इससे संबंधित तहरीर दी।

जानकारी में लिखा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर वाराणसी के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास हुआ है। सैकड़ों से ज्यादा मंदिर तोड़े गए और शिवलिंग को मलबे के रुप में नाले में फेंकने का कार्य किया गया।

यह सनातन धर्म और काशी की अस्मिता, आस्था और करोड़ो हिंदुओं के हृदय पर आघात है। इस कृत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास नहीं, बल्कि काशी को उजाड़ने का शिलान्यास किया है।

मुकेश अंबानी ने पुलिसकर्मियो को बाटें 50 हजार मिठाई के डब्बे

मुकेश अंबानी  और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी रसल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी होने जा रही है. मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी से पहले मुंबई में तैनात करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों को मिठाई के डिब्बे भेजे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के हर थाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्ताधर्ता की ओर से ये डिब्बे पहुंचाये गये हैं. अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी यहां नौ मार्च को होगी. मिठाई का डिब्बा पाने वाले एक पुलिसकर्मी ने बताया कि डिब्बों में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता और बच्चों के नाम का एक कार्ड भी है. उन्होंने कहा, 'मुझे थाने से डिब्बा दिया गया और पता चला कि अंबानी के पुत्र के विवाह के अवसर पर उनके परिवार द्वारा यह भेजा गया है.'

बुधवार को अंबानी परिवार और मेहता परिवार ने बच्चों को खाना खिलाया. श्लोका मेहता , आकाश अंबानी  बच्चों को खाना परोसते नजर आए. जियो वर्ल्ड सेंटर में 'अन्न सेवा कार्यक्रम'  आयोजित किया. इसी के साथ अंबानी परिवार ने धीरूभाई अंबानी  स्क्वेयर का भी उद्धाटन किया. बच्चों ने म्यूजिकल फाउंटेन को भी खूब एन्जॉय किया.

मेहंदी 7 मार्च को वर्ली के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में हुआ, 9 मार्च को जियो वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में शादी होगी. 9 मार्च की दोपहर 3.30 बजे ट्रिडेंट होटल से बारात निकलेगी. 6.30 बजे बारात का स्वागत किया जाएगा. 8 बजे हस्त मिलाप होगा और फिर डिनर फंक्शन होगा. जिसके बाद 11 मार्च को जियो वर्ल्ड सेंटर में ही शादी का जश्न होगा.

इस इवेंट में शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अयान मुखर्जी, जॉन अब्राहिम, जैकलीन फर्नांडिस, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मनीष मलहोत्रा, विध्या बालन, दिशा पटानी, करिश्मा कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स नजर आ सकते हैं. इन्होंने स्विट्जलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी में जमकर एन्जॉय किया था. ईशा अंबानी की शादी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व यूएस सेकेट्री हिलेरी क्लिंटन पहुंची थीं. आकाश और श्लोकी की शादी में भी कई बड़े राजनेता पहुंच सकते हैं.

जायदाद के चक्कर में की हत्या

राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी के लक्षबर बजहा गांव में डबल मर्डर हआ है । गुरुवार रात यहां दंपती व उनके तीन बेटों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए। इस हमले में महिला व उसके एक बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति व दो बेटे घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस का मानना है कि हमलावर बेहद करीबी थे। वारदात स्थल से शराब के कई पौवे मिले हैं। आशंका है कि शराब पिलाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावरों ने महिला की हत्या के बाद दोनों आंखें निकाली ली थी। गुरुदीन रावत पुत्र रामसुचित की पहली पत्नी की ससुराल लुच्याभार में थी। पत्नी की मौत के बाद उसे ससुराल की करीब साढ़े तीन बीघा जमीन भी मिली थी। जिसके के कारण वह इसी गांव में रहने लगा। इसके बाद गुरुदीन ने विवाहित महिला कविता को भगाकर लाया और उसी के साथ गांव मे रहकर गुजर बसर कर रहा था।

गुरुवार को गुरुदीन के साथ रहने वाला भतीजा प्रदुम्न बारात से वापस करीब रात 11 बजे लौटा तो घर का नजारा देख दंग रह गया। गुरुदीन उसकी पत्नी कविता के साथ सभी बच्चे, खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कविता व उसका पुत्र शुभम (6) की मौत हो चुकी थी। वही गुरुदीन उसके दो बेटे सिद्धांत (2) व तीन महीने का बेटा अमन काफी गंभीर था। पुलिस ने तीनो को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि गुरुवार रात महिला के परिवार से आए चार लोग घर के अंदर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद इन लोगों के बीच काफी मारपीट हुई। इस घटना में घर के अंदर मौजूद महिला और पहली पत्नी के बेटे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति और दो बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की पूछताछ जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

08 March 2019 | देखिए 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | खत्म होगा वनवास !

क्या सामुहिक विवाह कराना गलत है?

भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत होती जा रही है की उन्होंने आज भगवान की पूजा में लीन होने वाले एक पंडित को भी नहीं छोड़ा। पंडित उन भ्रष्टाचारिओं के खिलाफ अनशन पर बेठे हुए है जिन सरकारी बाबु के कारण उन्हें दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। साईं मंदिर के पंडित का कहना है की जब तक गरीब कन्याओं को उनका हक़ नहीं दिलवा देते तब तक वो अनशन पर बेठे रहेंगे।

बरेली में सांई मंदिर के पुजारी पंडित सुशील पाठक सामूहिक विवाह योजना में कमीशनखोरी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे हैं। पाठक जी का कहना उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के तहत 34 कन्याओ का विवाह करवाया था। जिसकी पेमेंट के लिए पाठक जी सीडीओ और समाज कल्याण अधिकारी के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए लेकिन पेमेंट नही हुआ।

पंडित शुशील पाठक का आरोप है कि अधिकारियों का कहना है कि वह गरीब कन्याओं के लिए सामान अधिकारियों के द्वारा बताई गई विशेष दुकान से सामान ले, जहां मार्किट से महंगा समान था। लेकिन उन्होंने सामान नही लिया जिससे अधिकारियों ने उनसे अपना हिस्सा देने की बात कही जिसको न देने पर उन्होंने कन्याओ के नाम से आने वाले धन पर अड़ंगा लगा दिया। सुशील पाठक का कहना है कि जब तक गरीब कन्याओ को उनका हक दिलवा नही देते तब तक वो अनशन पर बैठे रहेंगे।

Thursday, 7 March 2019

अयोध्या मामले पर होगी मध्यस्थता

मुद्दे की बात में देखिए - 2019 में उड़ेगा राफेल ?

मुलायम सिंह ने बजाया बिगुल, मैनपुरी से लड़ने की तैयारी

देखिए झारखंड की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS | HEADLINES | INDIAVOICE

07 March 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | कौन बिगाड़ रहा है य...

India Vs Australia 3rd ODI: India look to win series at MS Dhoni’s home ...

दूल्हे ने सगाई में मिले शगुन को किया शहीदो के नाम

नई दिल्ली: शादी को लेकर अक्सर बरातियो के मन में यह ख्याल आता है की लड़के को सगुन में कितना मिला या क्या क्या मिला पर यह मामला कुछ अलग है, इस बार दुल्हे ने ससुराल वालो से शगुन तो लिया। लेकिन अपने लिए नहीं देश के हित के लिए।

रुड़की से सटे भगवानपुर के दुल्हे ने एक बड़ी मिसाल पेश की है। देश के शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए उस दुल्हे ने अपनी सगाई में मिली हुई रकम जो की 31 हजार है उसको प्रधानमंत्री राहत कोष में समर्पित कर दी। दुल्हे की सगाई 22 फरवरी को हुई थी और पुलवामा अटैक 14 फरवरी को हुआ था | पुलवामा हमले के बाद भी कुछ और सैनिकों ने अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दिए। जिसकी एवज में दुल्हे कुलदीप सैनी ने अपनी तरफ से मदद करने का ये रास्ता अपनाया।

रुड़की से सटे भगवानपुर अंतर्गत डाडा पट्टी के रहने वाले कुलदीप सैनी की 22 फरवरी को सगाई हुई थी। सगाई में शगुन के तौर पर उसे 31 हज़ार एक रुपया शगुन में मिला। दूल्हा कुलदीप ने 6 मार्च को उस 31 हज़ार की रकम को चेक के ज़रिए प्रशासन को सौंप दिआ और अपने पास मात्र एक रुपया रख लिया।

कुलदीप सैनी का कहना है कि शहीदो के परिवार की आर्थिक मदद के लिए मेने सगाई में मिले शगुन 31 हज़ार की रकम को प्रशासन को सौंप दिया, केवल एक रुपया अपने पास रखा है। शहीदो के परिवार की हम सबको ज़्यादा से ज़्यादा मदद करनी चाहिये।

कुलदीप सैनी की होनी वाली दुल्हन सोनिया को भी अपने पति पर गर्व है उसका कहना है कि देश के लिए उनकी और ससुराल वालों की अच्छी सोच है। कुलदीप के दोस्त भी उस पर गर्व महसूस कर रहे है।

याकूब कुरैशी का वादा चुनाव जीते तो क्षेत्र का करेंगे विकास

07 March 2019 | देखिए 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | देवभूमि में रोजगार पर ...

बच्चों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़

नई दिल्ली: देवघर में बच्चों को स्कूल भेजना पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आए दिन स्कूलों में लापरवाही होती रहती है और आज फिर देवघर प्रबंधको की लापरवाही के कारण सबकी जान जाते जाते बची है। योगेन्द्र प्रसाद एसडिओ ने मौके पर पहुंच कर स्कूल से सारे कागजात की मांग की है और जाँच पड़ताल भी करने में जुटी है।

देवघर के मधुपुर अनुमंडल के मधुपुर स्थित कार्मेल स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया लेकिन गनीमत यह रही कि आज स्कूल की छुट्टी थी। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से बच्चे और स्टाफ स्कूल में नहीं थे और भवन रिपेयरिंग हॉट टाइल्स लगाने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था इसी दरमियान तीन मंजिली इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया। तीन मंजिला इमारत धराशाई होने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई और सबने ने गनीमत जताई कि बच्चे स्कूल में नहीं थे। मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी भी पहुंचे जिन्होंने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही। वही योगेंद्र प्रसाद एसडीओ मधुपुर भी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बिल्डिंग के कागजात की डिमांड की। ईमारत किस परिस्थिति में थी 3 मंजिला इमारत गिरने का कारण क्या है और इसकी सूचना पहले प्रशासन को क्यों नहीं दी गई थी इसके बारे में जांच की जा रही है।

फिलहाल पूरा मामला संदेह के घेरे में है और स्कूल का कोई भी प्रबंधन सामने आने को तैयार नहीं है। मजदूरों ने बताया था कि इसकी रिपेयरिंग का काम चल रहा था लेकिन अचानक बिल्डिंग खिसकने लगी और तीन मंजिला ईमारत धीरे धीरे कर बैठ गई। फिलहाल स्कूल पर राजनीति भी तेज हो गई है और इतना होने के बावजूद भी स्कूल का कोई प्रबंधक सामने आने को तैयार नहीं है लेकिन इतना तय है कि अगर आज स्कूल में छुट्टी नहीं होती और बच्चे होते तो एक बड़ा हादसा हो गया होता। इस बिल्डिंग में पिछले साल आग भी लगी थी जिसके बाद मामले को दबा दिया गया था

बदमाशों का बढ़ता खौफ, फिर एक व्यापारी को लहूलुहान किया

नई दिल्ली: गोरखपुर में चार बदमाशों ने रंगदारी के लिए एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी है। बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी किन्तु उसके मना करने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने उसे सिर्फ धमकाने की बात कही, लेकिन हड़बड़ी में गोली लग गई।

गोरखपुर थाना छेत्र में एक व्यापारी दुर्गेश कसौधन की नींद तब उड़ गई जब उसे अनजान कॉल आने लगी और वह उससे 10 लाख रुपया की डिमांड करने लगे। बदमाश बार बार उसे कुख्यात आरोपी गुड्डू सिंह के नाम से धमका रहे थे | लेकिन व्यापारी दुर्गेश कसौधन ने रंगदारी देने से मना कर दिया। जिससे नाराज हो कर मास्टरमाइंड सूरज गौड़, अमित यादव, और अभीषेक साहनी इन सभी बदमाशों ने मिलकर शूटर शैलेन्द्र सिंह के जरिए गोली मारकर दुर्गेश कसौधन की हत्या की साजिश रची थी।

एसपी क्राइम के मुताबिक बेलघाट इलाके का बदमाश शैलेंद्र प्रताप सिंह भी हत्या में शामिल था। उसने ही गोली मारकर व्यापारी की हत्या की थी। हालांकि अभी पुलिस शूटर शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को बेलघाट थाना के रतनी ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि नौ जनवरी को व्यापारी को फोन कर उन्होंने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। उस समय उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया था। रंगदारी के लिए धमकी देने के बाद भी उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। इसी वजह से उन्हें लगा कि व्यापारी को डराकर उससे रंगदारी वसूली जा सकती है। पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाश की योजना व्यापारी को डराने के लिए गोली चलाने की थी, लेकिन हड़बड़ी में गोली लग गई।

मुद्दे की बात में देखिए- 'ऑपरेशन बालाकोट' सबूत पर संग्राम

Wednesday, 6 March 2019

जम्मू में एक और आतंकी हमला, एक भरी बस को बनाया निशाना

जम्मू में गुरुवार सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ. जम्मू में स्टैंड पर खड़ी एक बस पर ग्रेनेड फेंका गया, जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस हमले में 18 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ये धमाका सुबह करीब 11.30 बजे हुआ था, घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP एमके सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया है.

ग्रेनेड फेंकने के बाद यहां बस के अंदर एक धमाका हुआ. धमाके की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. जिस जगह ये धमाका हुआ है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में पुलिस तुरंत वहां पहुंच लोगों को वहां से हटा रही है. ना सिर्फ बस स्टैंड बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. पुलिस इस समय सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये ब्लास्ट राज्य परिवहन की बस में हुआ है, जिस दौरान ये धमाका हुआ बस जम्मू के बस स्टेशन पर ही खड़ी हुई थी. कुछ सवारियां उस दौरान बस में ही थी. ब्लास्ट वाली जगह के पास एक बड़ी फल मंडी है, वहां मौजूद लोगों से पुलिसकर्मी पूछताछ कर रही हैं और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं.
धमाके के पास वाली जगह पर ही मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यहां पर ग्रेनेड से हमला हुआ है जिस बस में हमला हुआ था उसमें करीब 20-25 लोग बैठे हुए थे.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर घाटी के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है. पुलवामा हमले के बाद भी कई ऐसे इनपुट आते रहे हैं जिसमें एक और हमले का शक था. यही कारण है कि पूरे राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद पुख्ता किए गए हैं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

06 March 2019 | देखिए शाम 5 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | मंदिर का मध्यस्थता...

मेडिकल स्टोर के ऊपर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा

नई दिल्ली: ऊधमसिंहनगर में थोक के भाव खुले और नियमों को ताक पर रख कर चल रहे मेडिकल स्टोर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। आज स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम को देखते ही कई तो मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन कुछ अधिकारिओ ने पकड़ लिए। दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस अधिकारियों ने निरस्त कर दिए हैं। जबकि एक को बंद करा दिया गया।



जिले के ड्रग इंस्पेक्टर डा.सुधीर कुमार और डॉ मिनाक्षी बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ मिल कर मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्यवाही की। टीम केलाखेड़ा के हेल्थ मेडिकल स्टोर पहुंची। टीम की जांच पड़ताल में यह मेडिकल स्टोर फेल हो गया। इसके बाद टीम शर्मा मेडिकल स्टोर पहुंची और यहां भी खामियों की भरमार मिली। किसी मेडिकल स्टोर का रजिस्टर मेंटेन नहीं था तो कहीं बगैर फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर संचालित था। ऐसे में टीम ने दोनों ही मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति कर दी। इधर, जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर के इलाके में दाखिल होने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों में ताला लगाकर फरार हो गए। इसके बाद टीम रूद्रपुर के भदईपुरा पहुंची और यहां लंबे समय से चल रहे नारायण मेडिकल स्टोर अधिकारियों की नजर में आ गया। मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के चलाया जा रहा था। जिसके बाद टीम ने नारायण मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही की सूचना मिलते ही अन्य मेडिकल संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गये।

9 मार्च से शुरू होगा नोएडा सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो सेक्शन

ब्लू लाइन के नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पर संचालन की जरूरी मंजूरी दे दी गई है। यह सेक्शन 6.675 किलोमीटर लंबा है। 8 मार्च को औपचारिक उद्घाटन के बाद इसके अगले दिन इसे आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
 
 
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया, 'मेट्रो रेल सेफ्टी के आयुक्त एस.के.पाठक ने दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के 6.675 किलोमीटर नोएडा सिटी सेंटर- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पर यात्री सुविधा शुरू करने की जरूरी मंजूरी दे दी है।'
 
उन्होंने आगे बताया कि पूरी लाइन एलिवेटेड होगी और इससे नोएडा के लोगों को लाभ होगा। दयाल ने बताया कि दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) कॉरिडर का 8 मार्च को औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
 

नई नवेली दुल्हन ने तोड़ी प्यार की रस्में

प्रेमी के प्यार में पागल हुई नवविवाहिता ने अपने ही पति के खिलाफ साजिश रच कर अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को प्रेमी व उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के इमामगंज मोहल्ला निवासीफरीद नाम के युवक की बीते दो मार्च की रात अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी हुई थी। परिजनों के फोन नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया गया था। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी उम्मे सलमा के बयान विरोधाभासी होने की वजह से उस पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मृतक के घर के पास लगे एक सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया। इसमें दो लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उनकी पहचान करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए युवकों में एक इरफान मृतक की पत्नी का प्रेमी था । पूछताछ में उसने बताया कि उम्मे सलमा से बात करने के बाद हमने अपने साथी वसीम के साथ मिलकर फरीद को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच उसकी हत्या कर दी ।

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया की पकड़े गए इरफान का मृतक फरीद की पत्नी उम्मे सलाम से प्रेम संबंध था । घर वालों ने उसकी शादी फरीद से करा दी। जिसके बाद उम्मे सलमा व उसके प्रेमी इरफान ने अपने एक दोस्त वसीम के साथ मिलकर फरीद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और दो मार्च को उसे फोन कर कुछ सामान देने के लिये घर से थोड़ी दूर पर एक सुनसान जगह पर बुलाकर बांके से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी उम्मे सलमा उसके प्रेमी इरफान रजा व उसके दोस्त वसीम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया।

कितने मच्छर मारे; ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं ?: वी के सिंह

पाकिस्तान में वायुसेना की कार्रवाई और मारे गए आतंकवादियों की संख्या के संदर्भ में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप बुधवार को भी जारी रही। इस विषय पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने पूछा कि रात में ‘हिट’ से कितने मच्छर मारे, उसे गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं ? सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ रात 3:30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा । अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ, या आराम से सो जाऊँ? ’’

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में सीमा पार जैश ए मोहम्मद के अड्डों को निशाना बनाने और इसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध जारी हैं । कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर सबूत भी मांगे हैं। वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में सेना के मनोबल को गिराने की प्रतिस्पर्धा चल रही है और उसे सेना, वायु सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है ।

06 March 2019 | देखिए 2 बजे का स्पेशल प्रोग्राम | मध्यस्थता से बनेगा राम...

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दे मसूरी को सौगात

मसूरी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण और मसूरी पूरूकूल रोपवे का शिलान्यास किया जाना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं मसूरी में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के खुलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया पूर्व में भाजपा की सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय की नींव रखी गई थी, परंतु सरकार बदलने के बाद कांग्रेस शासन में अस्पताल का निर्माण कार्य रुक गया था। जिस वजह से अस्पताल सही समय पर तैयार नहीं हो पाया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सम्मुख मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं को रखा गया। जिसके बाद राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रिवाइज़्ड  ऐस्टीमेट तैयार कर उसको स्वीकृत किया गया और अब जाकर अस्पताल तैयार हो गया है। जिसमें स्वास्थ्य की विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि 258 करोड़ की लागत से पुरु  कुल रोपवे बनाया जाना है जिसका शिलान्यास भी आज मुख्यमंत्री द्वारा मसूरी में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मसूरी रुपए बनने के बाद मसूरी में पर्यटन व्यवसाय में काफी वृद्धि होगी और इसका लाभ आसपास के लोग और मसूरी की जनता को मिलेगा। वहीं उन्होंने बताया कि मसूरी माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए जल्द छोटे-छोटे वेंडर जोन का निर्माण किया जाएगा। जिस से मसूरी माल रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा सके वहीं जल्द छोटी-छोटी पार्किंग का भी निर्माण करवाया जाएगा। जिससे मसूरी में पर्यटन सीजन में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने इस मौके पर पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मसूरी के विकास के लिए उनका सहयोग नहीं किया गया जिसको लेकर जो काम पहले हो जाने चाहिए थे वह अब पूरे किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि राज्य की त्रिवेंद्र रावत की सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है और उसके लिए लगातार पूरे प्रदेश में काम किया जा रहा है।