Tuesday 12 March 2019

पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या का प्रयास

नई दिल्ली: हमीरपुर पुलिस अभिरक्षा में एक महिला ने डाई पी ली जिसका इलाज अब सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रॉपर्टी को लेकर महिला का इसके पडोसी से विवाद चल रहा है। महिला की माने तो पड़ोसी अधिवक्ता है जिस कारण पुलिस सुनवाई करने की बजाय उसी पर उत्पीडन कर रही है।

हमीरपुर के सदर अस्पताल में पीड़िता सरिता को पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है। सरिता मौदहा कोतवाली क्षेत्र में फत्तेपुर की रहने वाली है, महिला का प्रॉपर्टी के कारण उसके पडोसी अधिवक्ता घनश्याम यादव से विवाद चल रहा है।

कुछ ही वक़्त में विवाद इतना बढ़ता चला गया की बातों से चल रही बात हाथापाई पर उतर गई। सरिता व इसकी एक रिश्तेदार और अधिवक्ता में खूब मारपीट हुई। जिस कारण मामला पुलिस में पहुंच गया।
मामला तब खराब हुआ जब जमानत करने की नौबत आई तो अधिवक्ताओं ने जमानत करवाने से इंकार कर दिया। जिससे परेशान हो कर महिला ने पुलिस अभिरक्षा में ही डाई पी ली। जिसके बाद पुलिस महिला को सदर अस्पताल लेकर आई है, पीड़िता का आरोप है कि पडोसी अधिवक्ता है जिसकी वजह से पुलिस इनकी सुनवाई करने के बजाय इनका ही उत्पीडन कर रही है।

No comments:

Post a Comment