Thursday, 21 March 2019

गुस्साए पड़ोसी ने छात्र संग खेली खून भरी होली

हापुड़ के थाना पिलखुआ कोतवाली छेत्र में तीन दिन के भीतर ही दो युवको का मर्डर होने से लोगों में दहशत फ़ैल गयी है। जिसमे एक युवक छात्र है और उसकी हत्या उसी के पड़ोसियों ने धारदार हथियार से कर दी। फ़िलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज कर मामले की जाँच और साथ ही आरोपिओं की तलाश कर रही है।
पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द का है जहाँ नाली के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने इंटर के छात्र विजय की ईंटो और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी बड़े आराम से फरार हो गए। गांव में छात्र विजय की हत्या की सुचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और डीएसपी समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। छात्र विजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी। फ़िलहाल परिजनों हत्या की वजह नाली का विवाद ही बताया है लेकिन अब देखना ये होगा की पुलिस छात्र की हत्या करने वाले आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और कब तक इस हत्या का खुलासा हो पाता है।

No comments:

Post a Comment