Friday 8 March 2019

पीएम मोदी के ऊपर विपक्षी दल ने थाने में दी तहरीर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी का आगमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 19वें दौरे में काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास किया। इसी दौरान यूथ कांग्रेस के नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में तहरीर दी।

वाराणसी में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रख रहे थे, वहीं दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस के नेता उनके विरुद्ध लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंच गए। उन्होंने थाना प्रभारी को इससे संबंधित तहरीर दी।

जानकारी में लिखा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर वाराणसी के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास हुआ है। सैकड़ों से ज्यादा मंदिर तोड़े गए और शिवलिंग को मलबे के रुप में नाले में फेंकने का कार्य किया गया।

यह सनातन धर्म और काशी की अस्मिता, आस्था और करोड़ो हिंदुओं के हृदय पर आघात है। इस कृत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास नहीं, बल्कि काशी को उजाड़ने का शिलान्यास किया है।

No comments:

Post a Comment