नई दिल्ली: देहरादून में हुई जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर राफेल डील से लेकर जीएसटी और किसान सम्मान निधि योजना तक वार किया। राहुल गाँधी ने जीएसटी से कारोबारियो को नुकसान पहुचने की बात कहते हुए कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी की इस भयंकर गलती के लिए में आपसे उनकी तरफ से माफ़ी मांगता हूँ।
जीएसटी से कारोबारियों को होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम गब्बर सिंह टैक्स को सच्ची जीएसटी में बदलेंगे, जिसमें एक साधारण टैक्स होगा। राहुल ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'जीएसटी से आपका जो नुकसान हुआ और जो कष्ट हुआ है, उसके लिए मैं आपसे नरेंद्र मोदी की तरफ से माफी मांगता हूं। उन्होंने भयंकर गलती की है और हम इस गलती को सही करेंगे।'
इससे पहले जनसभा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, 'उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। सेना में उत्तराखंड की जो भागीदारी है, पूरा हिंदुस्तान उसका दिल से स्वागत करता है। पुलवामा में सीआरपीएफ के सैनिक शहीद हुए। पुलवामा ब्लास्ट के बाद हमने तुरंत कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे दम के साथ सरकार और देश के साथ खड़ी है। लेकिन उसी समय प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क में वीडियो शूट में लगे हुए थे. मुस्कराते हुए साढ़े तीन घंटे वो यहां लगे रहे और दिनभर देशभक्ति की बात करते हैं।'
No comments:
Post a Comment