Wednesday, 13 March 2019

फिल्म कलंक ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का टीज़र कल रिलीज हुआ और आते ही उसने सबके मन में खलबली मचा दी। फिल्म टीज़र ने करीब 2 करोड़ व्यूअर का आकड़ा पार कर लिया है, YOUTUBE पर नंबर 1 पर ट्रेंडिंग चल रहा है। फिल्म में प्रसिद्ध कलाकर वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, और माधुरी दीक्षित बतौर बहार बेगम की भूमिका अदा कर रही हैं, बता दें कि करीब 20 साल बाद माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है। फिल्म में काफी भव्यता दिखाई गई है। इस भव्यता को शानदार बनाने में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का बहुत ही अहम् योगदान है। इस मूवी को अभिषेक वर्मन  ने डायरेक्ट की है और उन्होंने अब तक माय नाम इस खान , जोधा अकबर जेसी पोपुलर मूवीज को डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने 2 स्टेट्स मूवी का भी निर्देशन कर चुके है।

एक यूजर ने लिखा- फिल्म के टीजर को देखकर रोना आ गया, बॉल्कबस्टर है फिल्म। इतनी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट और चार बड़े-बड़े निर्माता, टीजर में फिल्म का सेट बहुत ही भव्य दिख रहा है। कहानी अब कितनी अच्छी होगी यह ट्रेलर आए तो कुछ गेस किया जाए। एक और यूजर ने लिखा- प्यार, रिश्ते, बलिदान और दर्द की कहानी है कंलक. हार्ड है बॉस। फिल्म का डायलॉग शानदार है. एपिक टीजर. टीजर ने रौंगटे खड़े कर दिए। दर्शको को टीज़र इतना पसंद आ रहा है की अब देखना ये है की ट्रेलर कितना जोरदार साबित होने वाला है।

No comments:

Post a Comment