Tuesday, 12 March 2019

कमांड कंट्रोल रूम में शिफ्ट होगा ट्रैफिक पुलिस का ऑफिस

सेक्टर-94 में बनाए गए कमांड कंट्रोल रूम में अगले सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस का ऑफिस शिफ्ट हो जाएगा। यहां इलेक्ट्रिकल और सिविल के सभी काम पूरे हो चुके हैं। अब यहां नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का सर्वर शिफ्ट करने का काम बचा है। इसे इसी सप्ताह शिफ्ट किया जाना है।

एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि अथॉरिटी को कंट्रोल रूम में सारे काम खत्म करके देने हैं। उसके बाद ही ट्रैफिक पुलिस का एचटीएमएस (हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। इसके बाद पूरे एक्सप्रेसवे की मॉनिटरिंग यहीं से की जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-14ए में चल रहा ट्रैफिक चालान का सारा सिस्टम भी यहीं कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment