Tuesday, 12 March 2019

ग्रेटर नॉएडा से दादरी का सफ़र हुआ आसान

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा से दादरी की और रोज सफ़र करने वालों को बड़ी रहत मिल गई है। सोमवार से दादरी आरओबी चालू हो गया है। सोमवार शाम क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सबसे पहले अपनी गाड़ी इस आरओबी से निकाली। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका। इस आरओबी के चालू होने से वाहन चालक दादरी से सीधे ग्रेटर नोएडा आ-जा सकेंगे।

इस पुल का एक हिस्सा अभी तैयार होना है। उसमें समय लगेगा, इसलिए आने और जाने वाले वाहनों को इसी से निकाला जा रहा है। पुल का दूसरा हिस्सा तैयार होने के बाद इससे केवल ग्रेटर नोएडा जा सकेंगे, जबकि उधर से आने वाले वाहन दूसरे भाग से निकलेंगे।

नगर के रेलवे रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था। इसे चालू करने के कई बार दावे किए गए, लेकिन अब यह शुरू हो सका है। सत्तारूढ़ पार्टी को इसके चालू होने का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन अब आचार संहिता लागू होने के चलते इसका उद्घाटन नहीं हो पाया।

सबसे पहले दादरी विधायक ने निकाली गाड़ी सोमवार शाम करीब पांच बजे आरओबी शुरू कर दिया गया। दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, वेदप्रकाश गुप्ता, बृजपाल भाटी, बिजेंद्र प्रमुख, रामकुमार वर्मा, लब्बू शर्मा, योगराज सिंह, संजय भाटी आदि ने पैदल आरओबी पार किया। उनके पीछे गाड़ियों का काफिला रेलवे फाटक आरओबी से निकाला।

अब दादरी से ग्रेटर नोएडा जाने व आने वाले चंद नगर के मुख्य तिराहे से सीधे जा सकेंगे। उन्हें रूपवास बाईपास से जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, भारी वाहनों के इस आरओबी से गुजरने पर रोक है, इसलिए वे रूपवास बाईपास से ही जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment