Wednesday 6 March 2019

मेडिकल स्टोर के ऊपर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा

नई दिल्ली: ऊधमसिंहनगर में थोक के भाव खुले और नियमों को ताक पर रख कर चल रहे मेडिकल स्टोर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। आज स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम को देखते ही कई तो मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन कुछ अधिकारिओ ने पकड़ लिए। दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस अधिकारियों ने निरस्त कर दिए हैं। जबकि एक को बंद करा दिया गया।



जिले के ड्रग इंस्पेक्टर डा.सुधीर कुमार और डॉ मिनाक्षी बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ मिल कर मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्यवाही की। टीम केलाखेड़ा के हेल्थ मेडिकल स्टोर पहुंची। टीम की जांच पड़ताल में यह मेडिकल स्टोर फेल हो गया। इसके बाद टीम शर्मा मेडिकल स्टोर पहुंची और यहां भी खामियों की भरमार मिली। किसी मेडिकल स्टोर का रजिस्टर मेंटेन नहीं था तो कहीं बगैर फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर संचालित था। ऐसे में टीम ने दोनों ही मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति कर दी। इधर, जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर के इलाके में दाखिल होने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों में ताला लगाकर फरार हो गए। इसके बाद टीम रूद्रपुर के भदईपुरा पहुंची और यहां लंबे समय से चल रहे नारायण मेडिकल स्टोर अधिकारियों की नजर में आ गया। मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के चलाया जा रहा था। जिसके बाद टीम ने नारायण मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही की सूचना मिलते ही अन्य मेडिकल संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गये।

No comments:

Post a Comment