Wednesday, 13 March 2019

विशालकाय मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

जनपद ललितपुर के थाना जखौरा अंतर्गत करमुहारा गांव में देर रात तालाब किनारे बने मकान में एक 10 फिट लंबा मगरमच्छ घुस गया | जिसे देखकर परिजन घबरा कर बाहर भाग गए और चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को एकत्रित किया | ग्रामीणों ने धैर्य रखते हुए साहस दिखाया और चारों ओर से रस्सियों से घेर कर जैसे तैसे मगरमच्छ को पकड़ कर काबू किया और गांव के पास ही एक पेड़ से बांध दिया वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची..।

ग्रामीणों के साहस का चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है यदि ग्रामीण साहस नहीं दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद भी विभाग चैन की नींद सो रहा है...।

No comments:

Post a Comment