Monday 8 April 2019

गोंडा में टूटा गठबंधन , मोदी के खिलाफ दिखायगें दम ख़म

पुरे उत्तर प्रदेश में गठबंधन का शोर है तो वहीँ गोंडा में यह गठबंधन टूट चुका है। दोनो पार्टियों ने गोंडा लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों को एक दुसरे के विरुद्ध उतारा है। गोंडा लोकसभा सीट से पीस पार्टी से हाफिज अली तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से कुतबुद्दीन उर्फ डायमंड को टिकट दिया है।

सभी पार्टियां अपने दमखम को आजमाने के लिए मैदान में आ गई ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और पीस पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। गोंडा लोकसभा सीट से दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है जिससे इस गठबंधन पर पहले ही चुनाव में खतरा मंडराने लगा है। पीस पार्टी ने गोंडा से हाफिज अली को टिकट दिया है वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से कुतुबुद्दीन और डायमंड को टिकट दिया है। पीस पार्टी से लड़ रहे हाफिज अली अवैध खनन के मामले में 100 करोड़ से ऊपर का जुर्माना लगा हुआ है वहीं कुतुबुद्दीन पर भी कई मामले चल रहे हैं। हाफिज अली का कहना है मैं चुनाव लड़ने वाला था यह सत्ता पक्ष के लोग जानते थे जिसके कारण उन्होंने मुझे झूठे मामलों में फंसा दिया वहीं कुतुबुद्दीन का भी कहना है कि हमारा एलाइंस कायम है हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे अगर कहीं कोई मिसअंडरस्टैंडिंग है तो उसको मिलकर दूर कर लेंगे।

No comments:

Post a Comment