Wednesday 17 April 2019

देहरादून बनेगी अब स्मार्ट सिटी

राजधानी देहरादून के लोगों का स्मार्ट सिटी का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में रखा गया है। इसको लेकर अब कवायद भी शुरू हो गई है वहीं अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अब कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर को किस तरीके से सुंदर बनाया जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। शहर में वाटर एटीएम लगाए जा रहे है।

वहीं राजधानी देहरादून की सड़कों के दोनों तरफ हरे भरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय की दीवारों और स्टेशन पर उत्तराखंड के लोक संस्कृति के चित्र भी बनाए जाएंगे। जिससे कि उत्तराखंड आने वाले लोगों और पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और नगर निगम स्मार्ट सिटी को लेकर लेकर गंभीर है, इसके साथ ही हम अपने प्रथम चरण का कार्य जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment