Wednesday, 17 April 2019

आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा में है चुनाव का दूसरा चरण

चुनाव के दुसरे चरण में आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा संसदीय क्षेत्र शामिल है। गुरुवार को मतदान होना है। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगी हैं। आगरा और फतेहपुर सीकरी के लिए फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति से इनकी रवानगी हो रही है। यहीं पर उन्हें ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट के साथ ही निर्वाचन से संबंधित सामग्री सौंपी जा रही है। मथुरा में पोलिंग पार्टियां के लिए वाहनों का आवंटन मंगलवार को कर दिया गया। इसके लिए मंडी समिति और कलक्ट्रेट क्षेत्र में वाहनों की भीड़ लगी रही। छोटे वाहन आवंटन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट से की गई। 300 वाहन सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दिए गए, जबकि 400 छोटे वाहन पुलिस अफसरों को आवंटित किए गए हैं।इसके अलावा मंडी समिति में बसों का आवंटन किया गया। जनपद की सभी पांच विधानसभाओं में जाने वाली 2014 पोलिंग पार्टियों के लिए 517 बसों का आवंटन किया गया। मंडी समिति में बसों पर विधानसभा का नाम, नंबर, बूथ का नाम, नंबर तथा सेक्टर नंबर की स्लिप लगाई गई। अब बुधवार को मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं।

No comments:

Post a Comment