डॉ. कुमार विश्वास हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और लोकसभी चुनाव 2019 के मद्देनजर भी वो काफी सक्रिय हैं. वहीं, सनी देओल ने आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. पीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की. साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना भी की.
बीजेपी में शामिल होते ही सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया. उन्होंने सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान सनी देओल के साथ उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे. सनी देओल की उम्मीदवारी पर अब डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जो इस समय सुर्खियों में है. डॉ. कुमार विश्वास का सनी देओल देओल पर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
डॉ. कुमार विश्वास ने सनी देओल पर तंज कसते हुए लिखा:डॉ. कुमार विश्वास ने इस तरह सनी देओल पर तीखा तंज कसा है. कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अब खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं.
No comments:
Post a Comment