कई बार हम सोचते हैं कि यह सफलता की सीड़ी पर चढ़ना कितना मुशिकल है, यह हम कर भी पाऐंगे या नही। और इस सोच को मजबूत करके एक गाजियाबाद के विद्यार्थी ने अपने जिले में टॅाप किया है।
जेईई मेन 2019 का रिजल्ट सोमवार देर रात जारी हो गया है। इसमें 71 रैंक हासिल कर गाजियाबाद के अभिनव गुप्ता ने टॉप किया है। अभिनव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है।
अभिनव गुप्ता ने बताया कि 71 रैंक हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी। यह पता था कि टॉपर्स की लिस्ट में नाम होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि पूरे गाजियाबाद के टॉपर बनेंगे।
fiitjee के टीचर्स ने बताया कि अभिनव पिछले दो साल से इसकी तैयारी कर रहा था। इस साल पूरी उम्मीद थी कि टॉपर्स की लिस्ट में इसका नाम होगा। उन्होंने बताया कि अभिनव गुप्ता की 71 रैंक है।
No comments:
Post a Comment