यूपी के हाथरस में गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के विवादित बयानों के वीडियो वायरल हो गया। रामजी लाल सुमन ने हाथरस लोकसभा क्षेत्र की विधान सभा छर्रा में कुछ दिनों पूर्व एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये विवादित बयान दे डाले। सुमन ने कहा की शयामा प्रसाद मुखर्जी गद्दार था, 1925 में बना आरएसएस गद्दार, जिसने सबसे पहले ब्रिटेन की रानी का स्वागत किया था, इससे बड़ा गद्दार दुनिया मे कोई नही हो सकता। जो आज भाजपा है वो कभी जनसंघ थी, 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में इस श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेजों को लिखकर कहा कि हम बंगाल में महात्मा गाँधी के आंदोलन को फैलने नही देंगे, तमाम हमारे देश के लोग इंकलाब का नारा लगा रहे थे और जेल में बंद थे। तब गुलामी और चापलूसी करने का काम कर रहे थे। इनसे बड़ा गद्दार दुनिया मे कोई नही है, अंग्रेजो की चापलूसी करने वाले गद्दार देश भक्ति का सर्टिफिकेट माँगते हैं, ये जमीन तुम्हारे बाप की है।
मोदी देश में उत्पन्न होने वाले आंतकवाद पर ध्यान दें
वही सुमन ने कहा की मोदी जी सीमा का आतंकवाद रुक सकता है, लेकिन देश मे जब आतंकवाद पनपेगा तब क्या होगा। 35 करोड़ भूखे नंगे लोग जिनको इंसाफ नही है वो किसी दिन बागी हो गये तब क्या करोगे। ये नोजवान जो डिग्री लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे है, अगर ये बन्दुक उठा लेंगे और वो बागी हों गये तो क्या होगा। अगर ये गरीबी और अमीरी की खाई ख़त्म नहीं हुई तो इन्हें बंदूक उठा लेने से कोई रोक नही सकता। अगर आपने हिंदुस्तान की तबाही की तरफ ध्यान नही दिया तो।
सुमन यहीं नही रुके वे मोदी पर निशाना साधते हुये कहते हैं कि, वारे फ़क़ीर 25 लाख रूपये का सूट पहनने वाला 30 हजार रूपये किलो की सब्जी खाने वाला आदमी फ़क़ीर अगर ऊपर वाला कहीं है हमें भी ऐसा फ़क़ीर बना दे। नरेन्द्र मोदी तुम गरीब देश के प्रधानमंत्री हो, तुम्हारे लिबास से तुम्हारे चेहरे से लगना चाहिए की तुम एक गरीब देश के नुमाइंदे हो। युं गिरगिट की तरह रंग बदलते हो।
हिन्दु - मुस्लिम को लेकर भी बयान दिया
भाजपा के नेता की लड़की की शादी एक मुस्लमान से हुई है यूपी के गवर्नर और पूरी सरकार उस शादी में नाच रही थी। भाजपा नेता की लड़की मुसलमान से शादी कर लेती है तो वो निकाह है। और हमारा कोई लड़का किसी मुस्लिम से शादी कर लेता है तो वो लवजेहाद हो गया।
मोदी देश में उत्पन्न होने वाले आंतकवाद पर ध्यान दें
वही सुमन ने कहा की मोदी जी सीमा का आतंकवाद रुक सकता है, लेकिन देश मे जब आतंकवाद पनपेगा तब क्या होगा। 35 करोड़ भूखे नंगे लोग जिनको इंसाफ नही है वो किसी दिन बागी हो गये तब क्या करोगे। ये नोजवान जो डिग्री लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे है, अगर ये बन्दुक उठा लेंगे और वो बागी हों गये तो क्या होगा। अगर ये गरीबी और अमीरी की खाई ख़त्म नहीं हुई तो इन्हें बंदूक उठा लेने से कोई रोक नही सकता। अगर आपने हिंदुस्तान की तबाही की तरफ ध्यान नही दिया तो।
सुमन यहीं नही रुके वे मोदी पर निशाना साधते हुये कहते हैं कि, वारे फ़क़ीर 25 लाख रूपये का सूट पहनने वाला 30 हजार रूपये किलो की सब्जी खाने वाला आदमी फ़क़ीर अगर ऊपर वाला कहीं है हमें भी ऐसा फ़क़ीर बना दे। नरेन्द्र मोदी तुम गरीब देश के प्रधानमंत्री हो, तुम्हारे लिबास से तुम्हारे चेहरे से लगना चाहिए की तुम एक गरीब देश के नुमाइंदे हो। युं गिरगिट की तरह रंग बदलते हो।
हिन्दु - मुस्लिम को लेकर भी बयान दिया
भाजपा के नेता की लड़की की शादी एक मुस्लमान से हुई है यूपी के गवर्नर और पूरी सरकार उस शादी में नाच रही थी। भाजपा नेता की लड़की मुसलमान से शादी कर लेती है तो वो निकाह है। और हमारा कोई लड़का किसी मुस्लिम से शादी कर लेता है तो वो लवजेहाद हो गया।
No comments:
Post a Comment