चौथे चरण के मतदान में हमीरपुर लोकसभा सीट के महोबा जनपद में प्रशासन ने बहूत बड़ी लापरवाही का सबूत दिया है। लापरवाही ऐसी की पूरी की पूरी एक ईवीएम मतदान केन्द्र लापता हो गयी। पोल खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी महोबा तो पहूँची लेकिन ईवीएम का ध्यान न रख सकी।
पनवाड़ी थाना क्षेत्र का नौगाँव फ़दना ग्राम जहाँ माईक से मुनादी की गयी। इसे जरागौर से सुनिये यहां करीब 15 घण्टे से ईवीएम मशीन लापता है। समूचा प्रशासन गाँव मे चप्पे चप्पे को छानने में जुटा है। अब सवाल यह उठता है लापरवाह पीठासीन अधिकारियों ये ईवीएम कैसे ग़ायब हो गयी।
आपको बता दें मामला नौगाँव फ़दना के प्राथमिक विद्यालय फ़दना के बूथ संख्या 127 मे पीठासीन अधिकारी कमलेश बाजपेयी, रजिया बेग़म, शरद नगायच और सफाईकर्मी अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मतदान के लिये गये थे। जहाँ 427 मत डाले गये, 6 बजे तक हुये मतदान के बाद पूरी पोलिंग पार्टी मशीन को लिये बिना ही वहाँ से चल दी महोबा पहुँची पोलिंगपार्टी ने जब अपना सामान जमा किया तो उसमें ईवीएम न होने पर सभी अचंभित रह गये। इसके बाद मशीन की खोज को लेकर भागीरथी प्रयास शुरू हुए जो दूसरे दिन 11 बजे समाप्त हुआ। महोबा जिलानिर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार ने लापरवाह पोलिंग पार्टी पर विधिक कायर्वाही के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि नौगाँव फ़दना के बस स्टैंड के पास ईवीएम बरामद की गयी। वहीं पारदर्शिता बनाये रखने के लिये उक्त बूथ के पोलिंग एजेंट को बुलाकर बरामद मशीन की सील की जाँच करा उसे स्ट्राँगरूम में रख दिया।
No comments:
Post a Comment