Thursday, 4 April 2019

कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गाँधी ने रायबरेली छोड़ केरल के वायनाड में नामांकन किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड के लिए नामांकन किया। नामांकन करने के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ राहुल गाँधी ने 2 किलोमीटर लम्बा रोड शो के जरिए अल्पसंख्यक बहुल इस सीट की सियासी ताक़त का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाँधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर ये बताया था की दक्षिण भारत के लोगों की भावना मौजूदा एनडीए सरकार को लेकर कुछ ठीक नहीं है। दक्षिण भारत को लगता है कि नरेंद्र मोदी उनसे शत्रुता का भाव रखते हैं। उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘मैं दक्षिण भारत को संदेश देना चाहता था कि हम आपके साथ खड़े हैं। इसलिए मैंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया।’ गौरतलब है कि केरल की सभी 20 सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को मतदान होना है। केरल में बीजेपी की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली राहुल के खिलाफ वायनाड सीट से लड़ेंगे। राज्य में बड़े हिंदू समुदाय का प्रतिनिधत्व करने वाले बीडीजेएस के दम पर एनडीए गठबंधन को यहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पार्टी इस मान्यता के साथ खड़ी हुई कि केरल में वर्षों से एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों में अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व मिला है, इसलिए राज्य में एक हिंदुओं की बात करने वाली पार्टी भी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment