Friday, 8 February 2019

प्रयागराज में गडकरी पहुंचे , कुंभ को दी नई सौगात ।

प्रयागराज में गंगा स्नान करने के लिए देश के कोने कोने से  लोग आते हैं तोह हमारे  देश के नेता पीछे कैसे रहे , कभी योगआदित्यनाथ अपने पोरे मंत्री मंडल को साथ लेकर स्नान करते तो  कभी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने  भी प्रयागराज में लगायी डुबकी असल मामला वाराणसी का 

शुक्रवार को यानी आज  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज पहुंचे। गडकरी यहां चल रहे पावन कुम्भ मेले में शामिल हुए । इसके अलावा गडकरी कुछ  नयी योजनाओं के बारे में बात की  प्रयागराज पहुंंचे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बम्हरौली एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  ने स्वागत किया।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां फरक्का से पटना के बीच बनाये गए रिवर इन्फार्मेशन सिस्टम (आरआईएस) का लोकार्पण किया।परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहां कि अब वाराणसी से प्रयागराज तक वोट में बैठकर सफर
कर  सकेंगे।


साथ ही इस वोट की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह प्रोजेक्ट पांच हजार करोड़ का है।।
इसके बाद प्रयागराज-वाराणसी से बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश तक माल पहुंच सकेगा।

No comments:

Post a Comment