Friday, 8 February 2019

नॉएडा - दिल्ली बना शिमला



शिमला और मनाली की सफ़ेद  बर्फ अब नॉएडा और दिल्ली के कई इलाको में दिखने को मिली दरसल बुधवार  और गुरुवार को  एक बार मौसम ने अपने रुख बदला  जहां  पिछले दिनों तेज धूप  ने लोगो को गर्मी आने का ऐसास  दिलाया था  और वहीं पिछले दिनों बर्फ बारी  ने लोगो को फिर से ठंण्ड की याद  दिला दी । जहा पहाड़ी इलाको में बर्फ बारी पड़ती थी वहीं  कल यानी  गुरुवार को दिल्ली  और नॉएडा के रोड शिमला के माल रोड में बदल  गए , जी हाँ ये सच हैं कल दिल्ली और नॉएडा में ऐसे ओले पड़े जिससे यहाँ का नज़ारा ही बदल गया. ।  दिल्ली और नॉएडा की सड़को पर बर्फ की सफ़ेद चादर दिखने को मिली . लोगो ने इस सुहाने मौसम के खूब मजे लूटे , बच्चों ने बर्फ  के गोले बना कर  एक दूसरे की ओर  फेकें   वहीं  कुछ लोगो को  दिल्ली और नॉएडा  का  ऐसा मौसम पहेली बार  दिखने को मिला ।
दूसरी ओर  उत्त्तर प्रदेश के कई इलाको में मौसम के अचानक खराब होने से फसल का फाफी नुश्कान हुआ । किशानो को इसका काफी खामियाज़ा  भरना पड़ना रहा हैं  ओले  के कारण गेहूं, मकई, जूट, आम, बारिश के कारण  बर्बाद हो गई . पिछले 15 दिनों से पड़ रही उमस भरी गरमी से लोगों को थोड़ी राहत ज़रूर मिली है। लेकिन फसल का नुकसान होना किसानों के लिए बेहद चिंताजनक है।


No comments:

Post a Comment