Saturday, 9 February 2019

वाराणसी ने मेकिंग इन इंडिया की ओर बढ़ाए कदम



 
वाराणसी के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में आयोजित स्वंतंत्रता भवन में 'शताब्दी समारोह' कार्यक्रम का
 
उद्घाटन सीएम करेंगे। पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील' नामक सचल
कम्प्यूटर बस का उद्घाटन कर बस को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। 'एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील' एक कंप्यूटरीकृत मोबाइल बस है, जो खुद में एक चलता फिरता कंप्यूटर लैब है। इस बस को बनाने के वजह ये है की ग्रामीण इलाके के बच्चों को  कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कराई जा सके
 
इस बस में बने कंप्यूटर लैब में रखे कंप्यूटरस को जनरेटर, इन्वर्टर और सोलर की मदद से चलाया
जाएगा। सीयम योगी आदित्यनाथ 'शताब्दी समारोह' कार्यक्रम में कुछ समय रहेगें और फिर झांसी की 
ओर प्रस्थान करेंगे।

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 और 9 फरवरी को दो दिन के दौरे पर वाराणसी आए थे। इस दौरान उन्होनें सबसे पहले दिन रात्रि भ्रमण कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।  दूसरे दिन 9 फरवरी  यानी शनिवार सुबह बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में आयोजित 'शताब्दी समारोह' के कार्यक्रम में  शिरकत करने पहुंचे।  




No comments:

Post a Comment