उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के यातायात में
सुधार किया गया है। यातायात की व्यवस्थाओं में देहरादून नगर निगम की तरफ से नए
नियमों को अपनाया गया है। यातायात को सुचारू बनाने को लेकर नगर निगम एमडीडीए और
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नया फार्मूला लागू किया गया है। नए नियमों में घंटाघर से
लेकर राजपुर रोड पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सड़क के किनारे स्मार्ट पार्किंग
बनाई गई है। इस स्मार्ट पार्किंग में लोग घर बैठे मोबाईल ऐप के जरिए अपनी गाड़ी को
पार्क करने के लिए जगह बुक कर सकते हैं।
गाड़ियों को पार्क करने के लिए अलग-अलग गाड़ियों
पर अलग- अलग रकम चार्ज कि गई है। बता दें कि इन नियमों के तहत कार पर ₹30 रूपये प्रति घंटे चार्ज ली जाएंगी और
बाइक पर ₹20 रूपये प्रति
घंटे का चार्ज रखा गया है। हालांकि शुरुआती चरणों में इस नए पहल का असर यातायात को
सुचारू बनाने में कुछ खास बेहतर साबित होता नजर तो नहीं आ रहा है। लेकिन देहरादून
के निवासियों को थोड़ी बेहतर व्यवस्था जरूर मिलनी शुरू हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment