Monday, 15 July 2019
Tuesday, 9 July 2019
मोदी ने बाटें AC , कैसे करे बुकिंग्स जाने
एलईडी बल्ब को सब्सिडी से बेचने के बाद केंद्र सरकार अब एसी को भी बाजार भाव से कम दाम में बेच रही है। भारत सरकार की ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) इन कम बिजली खपत वाले एयर कंडीशनर को आम जनता के लिए मार्केट में उतारा है।
एसी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ईईएसएल ने वोल्टास कंपनी से करार किया है। 5.4 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 41 हजार 300 रुपये रखी गई है। जबकि बाजार में 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है। इस एसी से साल भर में लगभग 300 यूनिट बिजली बचेगी।
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर - डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए लगभग 50 हजार यूनिट एसी बाजार में लाए जाएंगे।
इसके अलावा ईईएसएल ग्राहकों की शिकायतें सुलझाने के सिस्टम के साथ बायबैक ऑप्शन और इंस्टॉलमेंट स्कीम्स भी ऑफर करेगी। यह एसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। पहले चरण में ऐसी की मांग को देखते हुए ईईएसएल दूसरे चरण की तैयारी करेगा।
सरकार से ऐसे खरीदे एसी
सब्सिडी वाले इन एसी को www.eeslmart.in पर लॉग इन करके खरीदा जा सकता है। यहां ग्राहक ऑर्डर के साथ भुगतान भी कर सकते हैं। एसी को ग्राहक के घर डिलीवर करने के 72 घंटे के अंदर पेशेवरों द्वारा उसे लगा दिया जाएगा।
सब्सिडी वाले इन एसी को www.eeslmart.in पर लॉग इन करके खरीदा जा सकता है। यहां ग्राहक ऑर्डर के साथ भुगतान भी कर सकते हैं। एसी को ग्राहक के घर डिलीवर करने के 72 घंटे के अंदर पेशेवरों द्वारा उसे लगा दिया जाएगा।
एसी ऑर्डर करने के लिए उपभोक्ताओं को वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। जिसमें उपभोक्ता को पिन कोड, विवरण और दस्तावेज (नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और नवीनतम बिजली बिल) दर्ज करना होगा।
शादी में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा
शाहपुर थाना के विजापत में रविवार को देर रात जयमाला के दौरान गोली चलने से दूल्हा और उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को सगुना मोड़ स्थित प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को दूल्हे सतेन्द्र राय की मौत हो गई। जबकि उसका बड़ा भाई गुड्डु राय की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि अकिलपुर थाना के हरशामचक निवासी मदर राय के 22 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र राय का विवाह शाहपुर के विजापत निवासी भुलेटन राय के पुत्री पूनम कुमारी से होना था। देर रात को बारात लगने के बाद जयमाला का रस्म किया गया। जयमाला के बाद दूल्हा समीप स्थित जलमासा में जा रहा था। तभी एक फायरिंग हुई,फायरिंग होते ही चीख पुकार मच गई। दूल्हा और उसका बड़ा भाई खून से लथपथ छटपटाने लगे। गोली लगने की बात फैलते ही भाग भगदड़ मच गई।
आनन फानन में दोनों को सगुना मोड़ स्थित प्राईवेट अस्पतालमें भर्ती कराया गया। दूल्हे को गोली पैर में और उसके भाई को हाथ में गोली लगी है। दोनों को एक ही गोली गलने की बात कहीं जा रही है। गोली किसने चलाई पुलिस छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि गोली नजदीक से चलने की बात सामने आई है। छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
देखते ही देखते खुशियां मातम में बदली
हर्ष फायरिंग से देखते ही देखते ही खुशियां मातम में बदल गई। गाजे बाजे सभी बंद हो गए। दूल्हा व दुल्हन के परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी। दुल्हन पुनम के ढ़ेरों सपने देखते ही देखते चकनाचुर हो गई। हाथों में लगी मेंहदी किस्मत का ताना देनी लगी। घटना से दोनों घरों में मातम पसर गया। भूलेटन राय ने बताया कि बड़े भागदौड़ के बाद रिश्ता मिला था। न जाने भगवान को क्या मंजूर है। उधर दुल्हन के आने का इंतजार कर रही दूल्हे की मां सीता देवी को पुत्र को गोली लगने की खबर मिली। दियारा से दोपहर में जब तक दोनों बेटे को देखने के लिए आती,तब तक छोटे बेटे की मौत हो गई।
हर्ष फायरिंग से देखते ही देखते ही खुशियां मातम में बदल गई। गाजे बाजे सभी बंद हो गए। दूल्हा व दुल्हन के परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी। दुल्हन पुनम के ढ़ेरों सपने देखते ही देखते चकनाचुर हो गई। हाथों में लगी मेंहदी किस्मत का ताना देनी लगी। घटना से दोनों घरों में मातम पसर गया। भूलेटन राय ने बताया कि बड़े भागदौड़ के बाद रिश्ता मिला था। न जाने भगवान को क्या मंजूर है। उधर दुल्हन के आने का इंतजार कर रही दूल्हे की मां सीता देवी को पुत्र को गोली लगने की खबर मिली। दियारा से दोपहर में जब तक दोनों बेटे को देखने के लिए आती,तब तक छोटे बेटे की मौत हो गई।
Monday, 8 July 2019
बाजपुर नगर पालिका में मतदान शुरू
बाजपुर नगर पालिका के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जहां मतदाता नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए लोगो मे खास उत्साह देखने को मिल रहा है जिसका नतीजा है कि मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
परिसीमन विवाद के दौरान भाजपा नगर पालिका में चुनाव संपन्न नहीं हो सके थे। कोर्ट के आदेश के बाद बाजपुर नगर पालिका में चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह 8 बजे से बाजपुर नगर पालिका के लिए मतदान प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका नतीजा है मतदाता सुबह 8 बजे से लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र अध्यक्ष पद के साथ 13 वार्डो पर 74 प्रत्याशी मैदान में खड़े है, जिनके भाग्य का फैसला 23113 मतदाता के हाथों में है। वहीं अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के गुरजीत सिंह ओर भाजपा के राजकुमार के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं क्षेत्र की जनता विकास के मुद्दों को लेकर अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान कर रही है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलने और लोगों की परेशानियों को हल करने के लिए चुनाव आयोग की टीम लगातार बूथों का मुआयना कर रही है।
पुलिस ने भरी मात्रा में शराब को लुटने से बचाया
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारिश के कारण गीले हुए हाईवे पर एक तेज रफ्तार अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक सड़क पर घूम रही गाय को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया। पलटने से ट्रक में रखी हुई अंग्रेजी शराब की पेटियां खेत में जा गिरी। हादसा तड़के सुबह का था शराब का ट्रक गिरने की खबर पाकर लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही डायल हंड्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और ट्रक में रखी हुई शराब लूटने से बच गई। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग के लोग मौके पर शराब के ट्रक को बचाने में जुटे हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया की सड़क के किनारे गहरी खाई में पड़ा यह ट्रक अंग्रेजी शराब से भरा हुआ है। यह अंग्रेजी शराब मेरठ से लखनऊ जा रही थी कि रास्ते में सुरसा थाने के पास पचकोहरा गांव के आगे हरदोई लखनऊ हाईवे पर बारिश के कारण गीले हाईवे पर तेज रफ्तार में अचानक गाय के आ जाने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और ट्रक में भरी हुई शराब की पेटियां खेत में फैल गई। घटना की जानकारी पाकर लोग मौके पर पहुँचते उससे पहले ही डायल हंड्रेड कि कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और शराब लुटने से बच गई। ब्रांडेड शराब लेकर जा रहे हादसे में घायल ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अंग्रेजी शराब ट्रक को बचाने में जुटी हुई है।
Sunday, 7 July 2019
Saturday, 6 July 2019
Friday, 5 July 2019
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया पहला बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक है। पिछले पांच साल में हमने जो मेगा प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे, उन्हें अब आगे बढ़ाने का वक्त है। चाणक्य नीति में कहा गया है कि दृढ़ संकल्प हो तो उद्देश्य पूरा होता है। उर्दू में एक शेर है- ‘‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।’’
सीतारमण का बजट भाषण
- ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था पांच वर्ष में 2.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची है। हमारा मकसद है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस। 5 ट्रिलियन इकोनॉमी हासिल करने के लिए हमारे कुछ उद्देश्य हैं। इस वित्त वर्ष में हमने 3 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा है। हम दुनिया की 6ठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमने कई ढांचागत सुधार किए हैं और अभी कई और सुधार करने हैं।’’
- ‘‘हमने पांच साल में अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़े हैं। हमने 10 लक्ष्य निर्धारित किए हैं। पहला लक्ष्य भौतिक संरचना का विकास। दूसरा- डिजिटल इंडिया को अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र तक पहुंचाना। तीसरा- हरित मातृभूमि और प्रदूषण मुक्त भारत। चौथा- एमएसएमई, स्टार्टअप, डिफेंस, ऑटो और हेल्थ सेक्टर पर जोर। पांचवां- जल प्रबंधन और स्वच्छ नदियां। छठा- ब्लू इकोनॉमी। सातवां- गगनयान और चंद्रयान मिशन। आठवां- खाद्यान्न। नौवां- स्वस्थ समाज, आयुष्मान भारत और सुपोषित महिलाएं-बच्चे। 10वां- जनभागीदारी, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।’’
- ‘‘मार्च 2019 में देश में ट्रांसपोर्ट के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किया गया। यह देश का पहला स्वदेशी पेमेंट सिस्टम है। इसके जरिए लोग कई तरह के ट्रांसपोर्ट चार्ज का पेमेंट कर सकते हैं।’’
- ‘‘2018 से 2030 के बीच रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में 50 लाख करोड़ निवेश की जरूरत है। पीपीपी मॉडल का इस्तेमाल त्वरित विकास और यात्री भाड़े से जुड़ी सेवाओं के विकास में किया जाएगा।’’
- ‘‘फ्रेश या इन्क्रिमेंटल लोन पर सभी जीएसटी रजिस्टर्ड एमएसएमई को 2% अनुदान के लिए 350 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। 1.5 करोड़ के टर्नओवर वाले खुदरा दुकानदारों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन दी जाएगी। इसके तहत 3 करोड़ अतिरिक्त दुकानदारों को पेंशन का लाभ मिलेगा।’’
- ‘‘भारत को हर साल 20 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत है। एविएशन, मीडिया एनिमेशन और इंश्योरेन्स में एफडीआई आना चाहिए। इंश्योरेन्स इंटरमीडिएटरीज के क्षेत्र में 100% एफडीआई को अनुमति मिलेगी।’’
- ‘‘मैं सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने का प्रस्ताव रखती हूं ताकि सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम कर रहे उद्यम और संगठन पूंजी इकट्ठा कर सकें। यह स्टॉक एक्सचेंज सेबी के तहत काम करेगा।’’
गांव-गरीब के लिए ऐलान
निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘गांधीजी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में रहती है। हमारे सभी प्रयासों के मूल में अंत्योदय का भाव है। हमने गांव-गरीब-किसान को हमारी योजनाओं के केंद्र बिंदु रखा है। जो इच्छुक नहीं हैं, उन्हें छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के हर एक परिवार को बिजली मिलेगी।’’
- ‘‘2022 तक हमने सभी के लिए आवास का लक्ष्य रखा है। 2019-20 से 2022 तक 1.95 करोड़ मकानों का निर्माण किया जाएगा। इनमें टॉयलेट होंगे और बिजली और रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।’’
- ‘‘2022 तक हमने सभी के लिए आवास का लक्ष्य रखा है। 2019-20 से 2022 तक 1.95 करोड़ मकानों का निर्माण किया जाएगा। इनमें टॉयलेट होंगे और बिजली और रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।’’
- ‘‘प्रति मकान निर्माण का लक्ष्य 314 की जगह 114 दिन किया गया है। 97% लोगों को हर मौसम में सड़क मिलेगी।’’
‘‘अगले पांच साल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.25 लाख किमी सड़कों निर्माण होगा। इस पर 80250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।’’ - ‘‘2022 तक हर घर में बिजली और घरेलू गैस पहुंच जाएगी।’’
वित्त मंत्री ने कहा- जीरो बजट खेती पर जोर दिया जाएगा। खेती के बुनियादी तरीकों पर लौटना इसका उद्देश्य है। इसी से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा होगा।
परंपरा तोड़कर फोल्डर में बजट लेकर निकलीं सीतारमण
सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इससे पहले सीतारमण परंपरा तोड़ते हुए ब्रीफकेस की जगह एक फोल्डर में बजट लेकर निकलीं। अब तक वित्त मंत्री एक ब्रीफकेस में ही बजट लेकर संसद पहुंचते थे। मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन ने फोल्डर में बजट ले जाने पर कहा कि यह भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी मानसिकता की गुलामी से बाहर आने का प्रतीक है। इसे आप बजट नहीं बल्कि बही खाता कह सकते हैं।
फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह सिर्फ ट्रेलर है। इसलिए, पूर्ण बजट से जनता को कई उम्मीदें हैं। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स में राहत देने समेत आम आदमी से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट होगा। 49 साल बाद किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। निर्मला से पहले 1970 में इंदिरा गांधी ने बजट पेश किया था।
Thursday, 4 July 2019
रायबरेली भी अब एम्स के पहुँच जाने से हुआ गोरान्वित, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
किसी भी देश का विकास बातों से नही दृढ़ इक्षाशक्ति से होता है ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में, जहाँ पर वर्षों से निर्माणाधीन एम्स में पहले तो ओपीडी की शुरुआत की गई और उसके बाद एक वर्ष के अंतराल में ही यंहा एमबीबीएस की पढ़ाई की शुरुआत भी होने जा रही है जिसकी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली में अगस्त माह से एमबीबीएस की पढाई शुरू करने के लिए प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। जहाँ एक और एम्स चंडीगढ़ में रायबरेली एम्स की फैकल्टी चयनित की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली एम्स में एमबीबीएस की पहली काउंसलिंग के बाद रायबरेली एम्स में एमबीबीएस के दाखिले के लिए चयनित बच्चे अपना रिजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं। जिसके बाद अगस्त माह से यहां एमबीबीएस के पहले बैच की पढाई शुरू हो जाएगी और यह एम्स रायबरेली का गौरवपूर्ण वक़्त होगा।
दरअसल यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में वर्ष '2007 में एम्स रायबरेली स्वीकृत हुआ था लेकिन जमीन मिलने में ही पांच साल बीत गए। वर्ष '2012 में जमीन अधिग्रहीत हो पाई। वर्ष '2013 में एम्स-रायबरेली का शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया था।
जिसके बाद सबसे पहले ओपीडी का निर्माण हो गया लेकिन यह शुरू नही हो पाया। लोकसभा चुनाव के पहले अप्रैल 2018 में रायबरेली पंहुचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही ओपीडी शुरू कराने का ऐलान किया। जिसके बाद अगस्त 2018 में यहाँ ओपीडी शुरू हो गई। उसके बाद अंततः यहाँ पढ़ाई की भी शुरुआत हो रही है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है, रायबरेली एम्स में एमबीबीएस के प्रथम बैच के लिए स्वीकृत 50 छात्रों की पढ़ाई अगस्त माह से शुरू हो जाएगी।
16 वर्षीय छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या
आजमगढ़ जिले में एक छात्र की उसी के घर में रहस्यमय तरीके से संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. गोली बांयी कनपटी को छेदते हुए दिवार से जा टकराई है. पास ही तमंचा भी गिरा हुआ था। परिजन जहाँ छात्रा की मौत को आत्महत्या बता रहे है वही पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल कर रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दरअसल आजमगढ़ ज़िले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव निवासी दिनेश राय परिषदीय विद्यालय में अध्यापक हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी जान्ह्वी उर्फ पलक राय शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं में पढ़ती थी। आज दिनेश राय छोटे भाई के साथ खेत में काम करने के लिए गए थे और उनकी पत्नी दवा लेने के लिए घर से बाहर गई हुईं थी। घर पर जान्ह्वी और परिवार के अन्य सदस्य थे। इस बीच लगभग साढ़े 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। कमरे में पहुंचे तो देखा जान्ह्वी लहूलुहान पड़ी थी। पास ही एक तमंचा पड़ा हुआ था। गोली बाएं कनपटी को पार करते हुए दीवार में जा धंसी थी।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि उसने किन कारणों से आत्महत्या की है इसकी जाँच की जा रही है।
महिला ने अपने पति को पिट-पीटकर किया पुलिस के हवाले
लखीमपुर खीरी के सीविल कोर्ट में एक महिला ने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। वह उस कोर्ट में किसी दूसरी महिला के साथ शादी रचाने के मंसूबे से आया था। फ़िलहाल महिला की हिम्मत की वजह से पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पति पुष्पेन्द्र अपनी पति को उसकी जायदाद के लिए प्रताड़ित करता था और दूसरी महिला से शादी करने की धमकी भी देता था। जिस वजह से वो एक दिन किसी महिला से शादी करने के लिए सिविल कोर्ट जा पंहुचा। लेकिन पत्नी शिवानी को उसकी शादी के बारे में कहीं से पता लग गया जिससे आग बबूला होकर महिला सिविल कोर्ट जा पहुंची और पति की धुनाई करते हुए उसकी शर्ट पकड़कर उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय खिंच कर ले गयी। वहां उसे पुलिस अधीक्षक विजय आनंद के समक्ष पेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का वहां जमावड़ा हो गया पीड़ित महिला शिवानी का कहना है वह शहर के सिकटिया मोहल्ले में रहती है और उसका पति पुष्पेंद्र उससे अपने पिता का मकान अपने नाम कराने की जिद कर रहा था और ऐसा न करने पर वह किसी दूसरी लड़की से शादी रचा लेने की धमकी भी दे रहा था।
शिवानी ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया कि वह शहर के पिपरिया मोहल्ले की निवासी किसी लड़की से शादी रचाने आया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला जाल-साज हुआ गिरफ्तार
आजमगढ़ ज़िले में लोगों के एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले जालसाज साइबर अपराधी गिरोह के सरगना को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस अपराधी के ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था और पुलिस इसको काफी समय से तलाश कर रही थी।
आजमगढ़ ज़िले में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से उनकी गाढ़ी कमाई को उड़ा देने वाले 25 हजार के ईनामी साइबर अपराधी सतीश जो मुख्य सरगना था और पुलिस के लिए यह एक चुनौती बना हुआ था। पुलिस काफी लम्बे समय से इसकी तलाश कर रही थी कि तभी दीदारगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ईनामी अपराधी सुरहन मंदिर के समीप खड़ा है। सूचना मिलते ही दीदारगंज पुलिस ने ईनामी साईबार अपराधी सतीश को मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह साइबर क्राइम का मास्टर माइंड अपराधी है। इसके पहले भी यह जेल जा चुका है। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।
इंटर का रजिस्ट्रेशन न होने से नाराज छात्र-छात्रों ने रोकी ट्रेन
भोजपुर में आज इंटर का रजिस्ट्रेशन ना होने औरतें शुल्क से ज्यादा पैसों की वसूली से नाराज छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। बिहिया के बीडी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पहले बिहियां ओवरब्रिज को आगजनी कर जाम कर दिया और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ओवरब्रिज जाम करने के बाद सैकड़ों की संख्या में गुस्साए छात्र छात्राएं रेलवे स्टेशन पहुंचे और वेल्डिंग के लिए रखे ऑक्सीजन सिलेंडर और स्टेशन परिसर में रखे टूटी पटरियों के हिस्से ट्रैक के बीचोबीच रखकर बिहिया स्टेशन के अप और डाउन रेल ट्रैक को जाम कर दिया।
इस दौरान डाउन लाइन पर आ रही मगध एक्सप्रेस पर गुस्साए छात्र छात्राओं ने जमकर पथराव किया जिससे ट्रेन की एसी बोगी के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि पथराव में कोई जख्मी नहीं हुआ। छात्र-छात्राओं के हंगामे और रेल ट्रैक पर जाम की सूचना पर बिहिया जीआरपी पुलिस और बिहियां थाने की पुलिस पहुंची और छात्र छात्राओं को मौके से खदेड़ दिया। वह इस दौरान छात्र-छात्राओं के अप और डाउन लाइन पर पटरी के टूटे हिस्से रखने की वजह से अप लाइन पर आ रही पटना कोटा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। ट्रेन के ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को बिहियां स्टेशन पर रोक दिया। इस दौरान दानापुर रेलखंड के बिहियां स्टेशन पर अप और डाउन लाइन पर तकरीबन आधे घंटे तक परिचालन बाधित रहा।
अगले हफ्ते कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना जायगा
कांग्रेस पार्टी इस वक्त अध्यक्ष विहीन है। राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी की कमान अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सामने नेतृत्व का संकट है। इसी संकट को दूर करने के लिए अगले हफ्ते पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक बुला सकती है। जिसमें अंतरिम अध्यक्ष पर फैसला हो सकता है। जो पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने तक पूरा कामकाज देखेगा।
कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा। इसको लेकर अहमद पटेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, कमलनाथ, अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे को फोन कर बैठक की जानकारी दी। पहले अस्थाई अध्यक्ष चुना जाएगा और बाद में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव के लिए बात होगी।
लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर चार पेज की चिट्ठी जारी करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है।
अभी तक तय नहीं हो पाया है कि पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा, हालांकि राहुल गांधी का कहना है कि इस बार नया अध्यक्ष चुनाव के जरिए चुना जाएगा और गांधी परिवार से बाहर का होगा। इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी चिट्ठी में ही किया था।
राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में कहा था कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी किसी को तो लेनी होगी, मैं अध्यक्ष हूं इसलिए मैं ये जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि पार्टी को तुरंत वर्किंग कमेटी की बैठक बुलानी चाहिए और नया अध्यक्ष चुनना चाहिए। इस प्रक्रिया से वह दूर रहेंगे लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 52 सीटें मिली थीं। नतीजों के बाद ही राहुल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी लेकिन पार्टी लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रही थी। अशोक गहलोत, अहमद पटेल, कमलनाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता ने राहुल को मनाने की कोशिश की थी।
राहुल गांधी के इस्तीफे देने के फैसले को उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सराहा है। प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि कुछ ही लोगों ने राहुल गांधी की तरह फैसला लेने की हिम्मत होती है.। वह उनके इस फैसले का समर्थन करती हैं।
पति की हत्या के बाद किया पत्नी से बलात्कार
उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के गांव छाछी राय खेड़ा में सुबह 11:00 बजे घटित हुई। जहां पीड़िता को दबंगों की हैवानियत का शिकार होना पड़ा। दबंगों ने तो पहले चौराहे पर पति पत्नी को जमकर पीटा उसके बाद उनसे 376 का मुकदमा वापस करने का दबाव डालने लगे जिस पर पति पत्नी ने मुकदमा वापस लेने से इंकार कर दिया। जिस पर तीनों दबंग लोगों ने बीच सड़क पर दलित समाज के युवक राय सिंह खेड़ा निवासी पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं बलात्कार पीड़िता को भी मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंची।
सी ओ पवन कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ने सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा फिलहाल घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है रेप पीड़िता की भी हालत नाजुक देख उसे उन्नाव जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है पुलिस भी लगातार नजर बनाए हुए हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित करने की बात कह रही है। फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। रेप पीड़िता ने जिला अस्पताल में पत्रकारों के सामने उन अपराधियों के नाम बताए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपीयों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
मुज्जफरनगर में शख्स ने मंदिर पर फेंका पत्थर
दिल्ली के मन्दिर में तोड़फोड़ के बाद अब जनपद मुज़फ्फरनगर में भी मन्दिर में भी तोड़फोड़ हुई है। जहां एक विशेष समुदाय के युवक ने हनुमान जी के मंदिर पर पत्थर से प्रहार किया, जिसमें मन्दिर में लगा शीशा टूट गया। मन्दिर में मौजूद पुजारी ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मन्दिर में तोड़फोड़ की सूचना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के कार्यर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर का है। जहाँ आज सुबह एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने मंदिर में पत्थर मारकर मूर्ति खंडित करने का प्रयास किया लेकिन गनीमत ये रही कि शीशे पर पत्थर लगने से चकनाचूर हो गया लेकिन मूर्ति तक पत्थर नही पहुँच पाया। शीशा टूटने की आवाज सुनते ही मन्दिर के पुजारी ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। तोड़-फोड़ की सूचना लगते ही हिन्दू संग़ठन के लोग पहले मन्दिर पहुँचे और उसके बाद थाने पहुँचकर कोतवाली का घेराव किया और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने भी तत्काल आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोपी युवक बुलन्दशहर जनपद के निवासी बताया जा रहा है बाकी पुलिस आरोपी युवक का इतिहास खंगालने में जुट गई है।
ऑइल टैंकर में आग लगने से 7 फायर विभाग के कर्मचारी हुए घायल
बाराबंकी में आज लखनऊ-फैजाबाद एनएच-28 हाईवे पर रिलायंस का एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश करने लगे। क्योंकि टैंकर तेल से भरा था इसलिए क्रेन से सीधा करते समय उसमें घर्षण हुआ और अचानक आग लग गई। आग लगने से टैंकर भरभराकर जल उठा। चश्मदीदों के मुताबिक टैंकर में कई मीटर ऊपर तक आग की लपटें उठीं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन आग इतनी विकराल था कि लगभग सात फायरकर्मी भी उसमें झुलस गए और सीएफओ की गाड़ी भी जल गई। सभी घायल फायरकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है साथ ही हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट करके उसे शहर के अंदर से गुजारा जा रहा है।
वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजेश यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक टैंकर लखनऊ से फैजाबाद की तरफ जा रहा था। टैंकर हैदरगढ़ मार्ग से थोड़ा आगे चलने पर फैजाबाद हाईवे 28 पर पलट गया। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश करने लगे। टैंकर को सीधा करते समय उसमें आग लग गई। टैंकर की आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के लगभर सात लोग झुलस गए हैं। साथी ही सीएफओ की गाड़ी भी आग की चपेट में आने से जल गई है। घायल फायरकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। सभी वाहनों को शहर के अंदर से होकर निकाला जा रहा है।
घर में माँ बेटी को बंधक बना कर लुटे 50 हजार रुपए
हाथरस में आजकल कोई अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। यहाँ माँ बेटी को नकली मीटर चेकिंग करने वालो के रूप में आये दो बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और घर से काफी रुपया पैसा जो मिला उसे लेकर फरार हो गए। वहीँ पुलिस अब मामले को पंजीकृत कर जांच में जुटी गयी है।
हाथरस शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित नया मिल कम्पाउंड में व्यापारी प्रेम प्रकाश अग्रवाल का घर घनी आबादी वाले क्षेत्र में बना हुआ है। वहीं दोपहर के समय जब घर मे केवल प्रेम प्रकाश की पत्नी व उनकी पुत्री अकेली थी तभी घर पर 2 लोग पहुँचे और अपने आप को बिजली विभाग के कर्मचारी बता कर घर में मीटर रीडिंग लेने के बहाने अन्दर दाखिल हो गए। घर के अंदर पहुँचते ही बदमाशों ने हथियारों के बल पर माँ-बेटी को बंधक बना लिया और घर मे रखे 50 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। जब इस घटना के बारे में अन्य परिजनों को पता चला तो उन्होंने घर पहुँचकर पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर कोतवाली पुलिस व sog टीम मौके पर पहुँच गई और घटना की छानबीन में जुट गई।
इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे के आस पास कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट पर 2 बदमाश एक मकान में यह कह कर घुस आए और कहने लगे कि हम मीटर चेक करने आये हैं। वहीं घर मे घुसते ही घर मे मौजूद माँ बेटी को तमंचा दिखाकर के घर मे रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में कोतवाली में अभियोज पंजीकृत कर लिया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
FACEBOOK, INSTAGRAM, WHATSAPP की समस्या हुई खत्म, अब फिर कर पायंगे फोटोज शेयर
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक और उसे दूसरे ऐप्स में आ रही दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है। गौरतलब है कि 3 जुलाई की शाम Facebook, Instagram और Whatsapp यूजर्स को फोटो और स्टोरीज अपलोड करने के साथ ही मेसेज भेजने में भी दिक्कत आ रही थी। दुनियाभर के यूजर्स ने इस समस्या के बारे में दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शिकायत की थी। हालांकि, फेसबुक ने अब इस समस्या को पूरी तरह से ठीक कर लिया है और अब यूजर इन ऐप्स को पहले की तरह यूज कर सकते हैं।
ऐप्स में आ रही दिक्कतों के बारे में फेसबुक ने कल कहा था कि वह यूजर्स को हो रही परेशानी से अवगत है और कंपनी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में लगी है। इसके साथ ही फेसबुक ने बताया कि यह दिक्कत रूटीन मेनटेनेंस ऑपरेशन के दौरान आई एक गड़बड़ी के कारण हुई थी।
आज सुबह फेसबुक ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में फेसबुक ने कहा, 'समस्या को ठीक कर लिया गया है और अब 100 प्रतिशत यूजर्स के लिए ऐप्स सही तरह से काम कर रहे हैं। असुविधा के हमें खेद है।' इसी तरह इंस्टाग्राम ने भी ट्वीट ऐप के ठीक होने की जानकारी यूजर्स को दी।
ऐप्स और वेबसाइट्स के इशू को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इन ऐप्स में आ रही दिक्कतों की शुरुआत ईस्टर्न टाइम के हिसाब से 3 जुलाई की सुबह 8 बजे हुई और इसके कुछ घंटों बाद इसमें सुधार भी होने शुरू हो गए थे। साथ ही डाउनडिटेक्टर ने कहा कि फेसबुक और दूसरे ऐप्स में आई समस्या सभी इमेज अपलोड पर नहीं आ रही और इंस्टाग्राम व फेसबुक पर कई इमेज को लोड किया जा सकता है।
बता दें कि इसी साल मार्च में भी फेसबुक यूजर्स को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था। उस वक्त फेसबुक समेत इंस्टाग्राम, फेसबुक मेसेंजर और वॉट्सऐप करीब 24 घंटे तक डाउन रहे थे।
Wednesday, 3 July 2019
Tuesday, 2 July 2019
बहुचर्चित माखी रेप कांड में पक्षकार रहे महेश सिंह को हुई सजा
माखी कांड में रेप पीड़िता के चाचा पर हत्या के प्रयास का मामला न्यायालय ने सत्य पाया था। जिस आधार पर मंगलवार को अपर सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाते हुए 5 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही महेश सिंह पर न्यायलय ने 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। दोनों पक्षों से वकीलों के कोर्ट रूलिंग और तर्क वितर्क सुनने के बाद 62 पन्नों का जजमेंट तैयार हुआ है। जिसके बाद न्यायाधीश वांछित अपराधी पर सजा मुकर्रर की है।
बता दें कि इसी मामले में आरोपी 17 वर्षों से फरार था। इसी के साथ गैंगस्टर संबंधी मामले में सफेदा लगाकर दस्तावेजों में अपना नाम महेश के स्थान पर रमेश लिखा था। महेश सिंह को पुलिस ने वर्ष 2018 में मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से हिरासत में लिया था। जिसके बाद से ही जेल में बंद था। वर्ष 2000 में माखी गांव में प्रधानी चुनाव के दौरान आरोपी महेश सिंह ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर गांव के ही जयदीप सिंह पर जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा माखी थाने में दर्ज हुआ और आरोपी के दोनो भाई दोष मुक्त पाए गए। दोषी महेश सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया तो वह फरार हो गया। जिसके बाद कई सरकारी दस्तावेजों पर व्हाइटनर लगाकर वह महेश की जगह रमेश बनकर घूमता रहा। करीब 17 वर्षों तक वह फरार रहा। महेश उस वक्त चर्चा में आया जब उसकी भतीजी ने विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप मढा। इसके बाद पुलिस ने माखी थाने के वाछिंत अपराधी पर शिकंजा कसा। वर्ष 2018 में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी महेश को दिल्ली में गिरफ्तार किया। जिसके बाद से न्यायाधीश प्रहलाद टंडन नें दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क वितर्क सुनने के बाद आरोपी महेश सिंह को दोषी पाया और उसे सजा देने का फैसला किया है।
शादी ब्याह में कैटरिंग के नाम पर धोखा देने वाले 3 शातिर चोर धरे गए
वाराणसी में देवराज शिवपुर थाने की पुलिस फोर्स के द्वारा चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक देर रात चेकिंग के दौरान एक वाहन पर सवार तीन लोगों को रोका गया और जिनसे पूछताछ कि गयी तो वह अपने आप को शादी विवाह कैटरिंग में काम करने वाला बताया। उन्होनें कहा कि वह देर रात किसी मैरिज हाल से लौटकर आ रहे हैं। जब पुलिस टीम के द्वारा उनके गाड़ी के कागजात मांगे गए तो शातिर चोर बहाना बनाने लगे और जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ कि तो उन्होंने वाहन चोरी के सारे राज उगल दिए।
शातिर चोरों के बारे में वाराणसी के एचडी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि चोर शादी विवाह वाले स्थान पर कार्य करते हैं और ज्यादातर यह लोग मैरिज हाल में कैटरिंग का काम करते हैं । इस काम की आड़ में यह शादी विवाह में आने वाले लोगों की गाड़ियों को चुराकर सस्ते दामों पर बेचते हैं। कैटरिंग का काम करने की वजह से इन लोगों पर किसी को भी कोई शक नहीं होता है और यह आसानी से बच जाते हैं। इन तीनों चोरों के साथ कई और लोग भी इनके गिरोह में शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि इन तीनों चोरों के पास से तीन गाड़ियां चोरी की बरामद की गई है जिनकी जांच कराकर उनके मालिकों की तलाश की जा रही है और इन तीनों चोरों से पूछताछ जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आकाश विजयवर्गीय पर कड़ी कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक अधिकारी को पीटने से जुड़े घटनाक्रम पर गहरा संज्ञान लेते हुए नसीहत दी है कि ‘बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी." हालांकि प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में किसी का नाम नहीं लिया. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी संसदीय पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा, ‘‘बेटा किसी का हो, ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.'' उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, जो पार्टी का नाम कम करता है, अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी पर लागू है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि चाहे किसी का बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि जिन्होंने भी उनके जेल से बाहर आने के बाद स्वागत किया है, उन्हें भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले इंदौर नगर निगम का दल गंजी परिसर क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने पहुंचा था। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की नगर निगम कर्मियों से नोकझोंक हो गई और आकाश ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटायी कर दी.
इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया और आकाश को जेल भेज दिया था। बाद में उनकी रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया था और फूलों से स्वागत किया था। इतना ही नहीं फायरिंग भी की गई। जेल से जमानत पर छूटने के बाद आकाश ने कहा था कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे लेकिन उन्होंने इस घटना पर खेद प्रकट नहीं किया। आकाश के पिता और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। ‘‘आकाशजी और कमिश्नर दोनों कच्चे खिलाड़ी हैं। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं था लेकिन इसे बड़ा बनाया गया.'' उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि अधिकारियों को अहंकारी नहीं होना चाहिए.''
सवाल इस बात का है कि जब पीएम मोदी ने ही कार्रवाई की बात कह दी है तो अब बीजेपी इस पर फैसला करने में कितनी देर या कितने घंटे लगाएगी।
पैरामेडिकल कालेज की छात्रावास में छात्रा ने की आत्महत्या
जौनपुर के लाईन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित पैरामेडिकल कालेज की छात्रावास में एक छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सुचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रावास का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी हिरतू निषाद की पुत्री आभा निषाद 21 लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में स्थित कुंवर दास सेवा श्रम में पैरामेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ की छात्रा है। कुंवर दास सेवा श्रम आश्रम डा. शकुंतला यादव द्वारा संचालित होता है। जहां पैरामेडिकल कालेज एवं हास्पिटल संयुक्त रुप से संचालित होता है। आज सुबह जब आभा छात्रावास के कमरे से बाहर नहीं आई तो साथी छात्राओं ने सूचना स्टाप अधिकारियों को दी। जब आभा के कमरे को बाहर से देखा तो वह अंदर से बंद था लोगों को समझते देर नहीं लगी। तुरंत सूचना लाइन बाजार पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहंची पुलिस छात्रावास के कमरे की वीडियो रिकार्डिंग कराते हुए दरवाजे को तुड़वाया तो बंद कमरे मे छात्रा आभा पंखे से लटकी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाने के बाद उसके घर पर सुचना दी, मौके पर परीजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल जौनपुर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जांच की बात कही है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजहो को तलासने मे जुटी है। फिलहाल पुलिस को छात्रा की मौत के कारणो का पता नही चल पाया है। अस्पताल संचालक शकुन्तला यादव भी छात्रा की मौत को आत्महत्या बताया है। मौके पर किसी तरह का कोई सुसाईट नोट भी नही मिला है।
जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुआ घमाशन युद्ध
चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अदमडीह गांव में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। इसमें दो महिला भी शामिल है। इस घटना में दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने फिलहाल घटना की पुष्टि की है लेकिन थाने में अभी तक लिखित शिकायत करने की बात कही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर एक महीने पहले भी थाने में लिखित शिकायत की गई थी।
दरअसल चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अदमडीह गांव में दो परिवारों की बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। आज एक पक्ष अपने जगह पर सब्जी लगाने के लिए गया हुआ था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पारंपरिक हथियार और लाठी डंडों से उनपर हमला कर दिया। इस घटना में दो पुरुष और एक महिला को सर में गंभीर चोट लगी है। जबकि एक महिला और एक पुरुष को चोट लगी है। घटना के बाद घायलों को चास के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। चास एसडीपीओ बहामन टूटी ने लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर दोषियों पर करवाई का आश्वाशन दिया है।
मानसून ने दी उत्तराखंड में दस्तक
प्री मानसून अब 3 जुलाई को उत्तराखंड में दस्तक दे रहा है। मानसून के आने के साथ साथ आने वाली बड़ी मुश्किलों से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तरह-तरह के इंतज़ाम कर लिए है। प्री मानसून के चलते अभी भी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में अभी भी लोगो को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। जिससे 3 जुलाई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ी इलाको में मानसून के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया है। साथ ही इस दौरान किसी भी उपकरण या जरुरी सामानों को खरीदने के लिए स्थानीय प्रशासन को फंडिंग भी कर दी गई है। अक्सर बारिश के दौरान कनेक्टीविटी जाने के बाद सर्वर काम नही करता इसीलिए वाकी टाकी भी खरीदने को भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ पहले ही एक बैठक कर चुके है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार हैं।
Monday, 1 July 2019
ससुराल पक्ष के लोगो ने दामाद को खिलाया नशीला पदार्थ
बिजनौर के नजीबाबाद थाना छेत्र के किशन पुर आंवला गांव के रहने वाले एक युवक को उसकी ससुराल में जहर खिला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला है टिंकू नाम के युवक की थाना नगीना देहात की रहने वाली संगीता नाम की महिला से 2 साल पहले धूमधाम से शादी हुई थी। मृतक के घरवालों का आरोप है कि मृतक की पत्नी बदचलन थी और ज्यादातर अपने घर पर ही रह रही थी। इसको लेकर मृतक टिंकू कल अपने ससुराल पत्नी को लेने गया था जहां पर ससुराल वालों और पत्नी से विवाद होने पर ससुराल पक्ष ने पहले तो युवक की पिटाई कर दी फिर किसी पदार्थ में जहर मिलाकर युवक को दे दिया। जिससे युवक ने बिजनौर के एक निजी अस्पताल में इलाज कर दौरान दम तोड़ दिया है मृतक के घर वालों ने पत्नी संगीता और उनके घर वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है
जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक को जहर की हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर युवक की मौत हो गई है युवक के घरवालों ने उसकी पत्नी और उसके घर वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई करेगी।
आजम खान के बयान पर जयपर्दा ने कसा शिकंजा
सपा सांसद आज़म खान की गन्दी सोच पर जयाप्रदा भड़क गई और कहा कि आज़म खान पर्सनल टिप्पणी करता है। वो बहुत टेक्टिक्स के साथ इस तरह का बयान बाज़ी करते हैं नाम न लेते हुए सबकुछ कहते है हम पागल नही है। वो सत्ता के पीछे पागल है और जनता को ये दिखाना चाहता है कि मुफ्त में पढ़ाई कर रहा है।
जयाप्रदा बोली कि वो माफिया है शिक्षा के रूप में माफिया है। सांसद में रूम में बड़ी बड़ी बाते कर रहे हो। रामपुर में रंडी खाना बनाने का ठेका लिया क्या।
जयाप्रदा ने आज़म खान जैसे लोगों पर एक्शन लेने के लिए सीएम योगी ओर पीएम मोदी से अपील तक कर डाली और कहा कि मैं सीएम योगी ओर पीएम मोदी से अपील करती हूं कि इस पर गौर करे कि उस तरह के लोगो को सांसद में रहना है ना नही रहना है। अगर रहना है तो इन लोगो को सीखाना पड़ेगा कि किस तरह एक महिला को सम्मान देना है और कानून लाना चाहिए कानून लाकर इन लोगो को बर्खास्त करना चाहिए।
जया बोली कि में आज चुप रहने वाली जयाप्रदा नही हुँ। मैं शिकायत करुँगी, आप ओर एसटी हसन की शिकायत करुँगी ओर न्याय के लिए गुहार लगाऊँगी। जया प्रदा ने आज़म खान और मुरादाबाद सपा सांसद एसटी हसन पर एफआईआर कराने की बात भी कही।
बेदर्द बाप ने अपनी ही बेटी के साथ किया दुष्कर्म
देवभूमि कहे जाने वाली उत्तराखंड की पवित्र धरती एक बार फिर कलंकित हो गई है। जहां बाजपुर क्षेत्र में 1 महीने के भीतर दूसरी बार पिता के द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसके बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीँ पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
मामला कोतवाली बाजपुर क्षेत्र के महेशपुरा गांव का है जहां एक दरिंदे पिता ने अपनी ही नाबालिग 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला, दरिंदा बाप 2 वर्ष से अपनी बेटी का शारिरिक शोषण कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब ये दरिंदा पिता अपनी फूल सी बच्ची की अस्मत से खिलवाड़ कर रहा था। परिजनों के देखते ही घर मे कोहराम मच गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर में पहुंचे पड़ोसी को भी दरिंदे ने लहूलुहान कर दिया। लहूलुहान जिसके बाद मामला दोराहा चौकी पहुंचा जिस पर एसएसआई राजेश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता सुभाष पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्ययालय में पेश कर दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आरजेडी नेता अब्दुल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने चमकी बुखार के मामले पर बच्चों की मौत पर पीएम मोदी के रुख की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस मामले में गलती मान ली है, लेकिन नीतीश कुमार अपनी गलती नहीं मानते हैं. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने और दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की.
बता दें कि विधानसभा में चमकी बुखार पर सरकार को घेरते हुए आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी पीएम मोदी के रुख की सराहना की और सीएम नीतीश को निशाने पर रखा. उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए चर्चा के दौरान कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने AES से मासूम बच्चों के प्रति संवेदना जाहिर की और हकीकत को स्वीकार किया इसके लिए उनका आभार.
इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार को इसके लिए दोषी ठहराते हुए सरकार से सवाल पूछा कि सरकार ने स्वास्थ्य बजट में चमकी बुखार के लिए कितने का बजट रखा है. उन्होंने सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जहां चाहते हैं वहीं सरकार की रहम होती है और उन्हीं इलाकों में ही विकास होता है.
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिनों संसद में चर्चा के दौरान कहा था कि आज के वक्त में चमकी बुखार का होना और उसका समाधान न होना, हमारे लिए दुख और शर्म की बात है.
अयोध्या में किसान की गला रेत कर हत्या
अयोध्या जिले में ताबड़तोड़ कत्ल की वारदातों का खौफनाक सिलसिला जारी है ,पुलिस एक वारदात का वर्कआउट भी नहीं कर पाती है कि एक और जघन्य वारदात से हड़कंप मच जाता है। लगातार हो रही कत्ल की वारदातों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है और इस बार भी कत्ल की वारदात मवई इलाके में ही हुई है। जहां पर एक किसान की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। वारदात को अज्ञात हत्यारों ने उस समय अंजाम दिया जब 55 साल का किसान अपने खेत की रखवाली करने के लिए देर रात खेत में पहुंचा था और खाट पर सो रहा था। उसी समय अज्ञात हत्यारों ने बेहद बेरहमी से किसान का गला काटकर अलग कर दिया और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है।
मामला थाना मवई थाने के कसारी गांव का है। वारदात की खबर सुबह उस समय लोगों को हुई जब किसान वापस घर नहीं पहुंचा और घर के लोग उसे ढूंढते हुए खेत तक पहुंचे | थाना क्षेत्र के कसारी ग्राम सभा के पूरे भैसन का पुरवा के रहने वाले राजबली यादव का अज्ञात हमलावरों ने कत्ल कर दिया। रविवार रात 9:00 बजे किसान राजबली खाना खाने के बाद अपने खेत की रखवाली करने के लिए खेत में गए था। अक्सर किसान राजबली खेत में ही सोते भी थे। अचानक देर रात किसी ने धारदार हथियार से गला काटकर उनका कत्ल कर दिया और फरार हो गए। फिलहाल मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बताते चलें कि 4 महीने पहले भी कसारी गांव में हत्या की वारदात हुई थी जिसका अभी तक पुलिस वर्क आउट नहीं कर पाई है | वहीं एक और हत्या की वारदात ने पुलिस सिस्टम पर सवाल उठा दिया है।
शराब पीने से मना किया तो पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक
यूपी के सीतापुर में एक बार फिर तलाक का जिन निकल कर बाहर आया है। जिसमें एक शराबी पति ने पत्नी के द्वारा शराब पीने से मना करने पर पत्नी को तलाक दे दिया। पति आए दिन पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग करता था। जिसके ना देने पर पति लगातार पत्नी की पिटाई करता था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है। खुद पर हुए हमले के बाद महिला और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पटिया मोहल्ले में रहने वाली राबिया का निकाह इसी इलाके में रहने वाले नईम के युवक के साथ हुआ था। लेकिन शादी के बाद से नईम हमेशा शराब के नशे में डूबा रहता था और कोई काम नहीं करता था। राबिया के समझाने पर वह उसे बेदर्दी से मारता पीटता था। राबिया किसी तरह अपना और अपने दोनों बच्चो का पेट पालती रही। शराब पीने को मना करने पर उसे मारा और तलाक दे दिया। तलाक के बाद राबिया अपनी माँ के यहाँ रह रही थी। कल नईम राबिया के घर शराब के नशे में आया। जब राबिया ने उसे शराब पीने को मना किया तो राबिया को मारा पीटा। जिससे उसके शरीर पर चोट आई। राबिया की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)