Thursday 11 April 2019

बिजनोर के कुछ बूथों की EVM मशीनें हुई खराब

बिजनोर के कई मतदान केन्द्रों के बूथों पर मतदातों की शिकायत आ रही है की वो जिस प्रत्याशी को वोट डाल रहे है, उस प्रत्याशी को न जाकर किसी दूसरी पार्टी की लाइट को दर्शा रहा है | जिस कारण वहां की जनता में आक्रोश बढ़ चला है | खबर मिलते ही बिजनोर के चुनाव आयोग के कर्मचारियो ने मतदान केंद्र के बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत पर उनको बदल दिया गया है।

आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब थी। इसके बूथ 264, 265 और 276 पर मशीन खराब होने से लोग आक्रोशित हो गए। ब्लाक जलीलपुर के ग्राम चौंधेडी के मतदान केन्द्र पर बूथ सख्या 96 पर मशीन खराब होने के कारण एक घंटा तक एक भी वोट नहीं पड सका। बिजनौर संसदीय सीट के लिए सुबह से शुरू हुए मतदान के लिए मतदाताओं में काफी रुझान देखने को मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में लोग सुबह से लाइन में लगे हुए हैं। कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली हैं जहां सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर दूसरी मशीन की व्यवस्था की है।

No comments:

Post a Comment