Wednesday 10 April 2019

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक पर चुनाव आयोग ने लगाया पूर्णविराम

इलेक्शन के दौर में मोदी की जीवन पर बन रही बायोपिक विवादों में आ गई है. हफ्ते भर का हाल कहें तो पीएम नरेन्द्र मोदी की रिलीज को लेकर काफी कशमकश में है. फिल्म को एक तरफ क्लीन चिट सुप्रीम कोर्ट से मिली वहीँ चुनाव आयोग वालों ने फिल्म को रिलीज़ होने से रोक दिया है.

पहले मूवी की रिलीज़ डेट 11 अप्रैल रखी गयी थी किन्तु पहले चरण के चुनाव और एक चुनावी प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए मूवी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. फिल्म में नरेन्द्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया है। निर्वाचन आयोग ने मोदी बायोपिक सहित ऐसी किसी भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है जिनका संबंध राजनीतिक है और वे चुनाव पर असर डाल सकती हैं. फिल्मों को किसी भी इलेक्टॉनिक, सोशल मीडिया या सिनेमा के दूसरे माध्यम पर प्रदर्शन करने से रोक लगाई गई है. चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी. चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक चुनावों के चलने तक पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को रिलीज नहीं किया जा सकेगा.

No comments:

Post a Comment