Tuesday 2 April 2019

हर मतदाता को पता हो उसके अधिकार

2019 के लोकसभा चुनाव आने से पहले सरकार हर मतदाता को जागरूक कर देना चाहती है| नॉएडा में जिला प्रशासन सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. जागरूकता अभियान की एवज में 20 भिन्न भिन्न जगहों पर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया | इस अभियान का नेत्तव डीएम बी.एन. सिंह व उनके निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन की तरफ से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में 20 स्थानों पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी हर मतदाता को वोट डालने की शपथ दिला रहे हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले मतदाताओं का यह भी आह्वान किया गया है कि उनके द्वारा अपने अपने परिवार अपने गांव अपने मोहल्ले व अपने समाज में अधिक से अधिक मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित किया जाए। राजीव त्यागी ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में वीवीपैट मशीन की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने आस-पास के अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment