Thursday 11 April 2019

उत्तराखंड के साधू संतो ने वोट डालने में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जहां आम लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है वही साधु-संत भी इस बार मतदान को लेकर खासे उत्साहित हैं। प्रयागराज कुंभ से वापसी के बाद हरिद्वार में तमाम अखाड़ा और आश्रमों के साधू-संत बढ़-चढ़कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। हरिद्वार में जूना अखाड़े के कई संतों ने यहां के माया देवी प्रांगण में मौजूद पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरीगिरी भी मतदान को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए। संतो के अनुसार यह ऐसा पर्व है जो 5 साल में एक बार आता है इसलिए ऐसे संत जिनका वोट हरिद्वार में हैं... देश के तमाम कोने से पहुंचकर यहां मतदान कर रहे हैं और देश के विकास और मजबूती के लिए बड़ी संख्या में साधु-संत वोट डाल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment