INDIA VOICE
Monday, 15 July 2019
Tuesday, 9 July 2019
मोदी ने बाटें AC , कैसे करे बुकिंग्स जाने
एलईडी बल्ब को सब्सिडी से बेचने के बाद केंद्र सरकार अब एसी को भी बाजार भाव से कम दाम में बेच रही है। भारत सरकार की ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) इन कम बिजली खपत वाले एयर कंडीशनर को आम जनता के लिए मार्केट में उतारा है।
एसी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ईईएसएल ने वोल्टास कंपनी से करार किया है। 5.4 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 41 हजार 300 रुपये रखी गई है। जबकि बाजार में 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है। इस एसी से साल भर में लगभग 300 यूनिट बिजली बचेगी।
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर - डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए लगभग 50 हजार यूनिट एसी बाजार में लाए जाएंगे।
इसके अलावा ईईएसएल ग्राहकों की शिकायतें सुलझाने के सिस्टम के साथ बायबैक ऑप्शन और इंस्टॉलमेंट स्कीम्स भी ऑफर करेगी। यह एसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। पहले चरण में ऐसी की मांग को देखते हुए ईईएसएल दूसरे चरण की तैयारी करेगा।
सरकार से ऐसे खरीदे एसी
सब्सिडी वाले इन एसी को www.eeslmart.in पर लॉग इन करके खरीदा जा सकता है। यहां ग्राहक ऑर्डर के साथ भुगतान भी कर सकते हैं। एसी को ग्राहक के घर डिलीवर करने के 72 घंटे के अंदर पेशेवरों द्वारा उसे लगा दिया जाएगा।
सब्सिडी वाले इन एसी को www.eeslmart.in पर लॉग इन करके खरीदा जा सकता है। यहां ग्राहक ऑर्डर के साथ भुगतान भी कर सकते हैं। एसी को ग्राहक के घर डिलीवर करने के 72 घंटे के अंदर पेशेवरों द्वारा उसे लगा दिया जाएगा।
एसी ऑर्डर करने के लिए उपभोक्ताओं को वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। जिसमें उपभोक्ता को पिन कोड, विवरण और दस्तावेज (नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और नवीनतम बिजली बिल) दर्ज करना होगा।
शादी में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा
शाहपुर थाना के विजापत में रविवार को देर रात जयमाला के दौरान गोली चलने से दूल्हा और उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को सगुना मोड़ स्थित प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को दूल्हे सतेन्द्र राय की मौत हो गई। जबकि उसका बड़ा भाई गुड्डु राय की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि अकिलपुर थाना के हरशामचक निवासी मदर राय के 22 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र राय का विवाह शाहपुर के विजापत निवासी भुलेटन राय के पुत्री पूनम कुमारी से होना था। देर रात को बारात लगने के बाद जयमाला का रस्म किया गया। जयमाला के बाद दूल्हा समीप स्थित जलमासा में जा रहा था। तभी एक फायरिंग हुई,फायरिंग होते ही चीख पुकार मच गई। दूल्हा और उसका बड़ा भाई खून से लथपथ छटपटाने लगे। गोली लगने की बात फैलते ही भाग भगदड़ मच गई।
आनन फानन में दोनों को सगुना मोड़ स्थित प्राईवेट अस्पतालमें भर्ती कराया गया। दूल्हे को गोली पैर में और उसके भाई को हाथ में गोली लगी है। दोनों को एक ही गोली गलने की बात कहीं जा रही है। गोली किसने चलाई पुलिस छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि गोली नजदीक से चलने की बात सामने आई है। छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
देखते ही देखते खुशियां मातम में बदली
हर्ष फायरिंग से देखते ही देखते ही खुशियां मातम में बदल गई। गाजे बाजे सभी बंद हो गए। दूल्हा व दुल्हन के परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी। दुल्हन पुनम के ढ़ेरों सपने देखते ही देखते चकनाचुर हो गई। हाथों में लगी मेंहदी किस्मत का ताना देनी लगी। घटना से दोनों घरों में मातम पसर गया। भूलेटन राय ने बताया कि बड़े भागदौड़ के बाद रिश्ता मिला था। न जाने भगवान को क्या मंजूर है। उधर दुल्हन के आने का इंतजार कर रही दूल्हे की मां सीता देवी को पुत्र को गोली लगने की खबर मिली। दियारा से दोपहर में जब तक दोनों बेटे को देखने के लिए आती,तब तक छोटे बेटे की मौत हो गई।
हर्ष फायरिंग से देखते ही देखते ही खुशियां मातम में बदल गई। गाजे बाजे सभी बंद हो गए। दूल्हा व दुल्हन के परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी। दुल्हन पुनम के ढ़ेरों सपने देखते ही देखते चकनाचुर हो गई। हाथों में लगी मेंहदी किस्मत का ताना देनी लगी। घटना से दोनों घरों में मातम पसर गया। भूलेटन राय ने बताया कि बड़े भागदौड़ के बाद रिश्ता मिला था। न जाने भगवान को क्या मंजूर है। उधर दुल्हन के आने का इंतजार कर रही दूल्हे की मां सीता देवी को पुत्र को गोली लगने की खबर मिली। दियारा से दोपहर में जब तक दोनों बेटे को देखने के लिए आती,तब तक छोटे बेटे की मौत हो गई।
Monday, 8 July 2019
बाजपुर नगर पालिका में मतदान शुरू
बाजपुर नगर पालिका के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जहां मतदाता नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए लोगो मे खास उत्साह देखने को मिल रहा है जिसका नतीजा है कि मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
परिसीमन विवाद के दौरान भाजपा नगर पालिका में चुनाव संपन्न नहीं हो सके थे। कोर्ट के आदेश के बाद बाजपुर नगर पालिका में चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह 8 बजे से बाजपुर नगर पालिका के लिए मतदान प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका नतीजा है मतदाता सुबह 8 बजे से लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र अध्यक्ष पद के साथ 13 वार्डो पर 74 प्रत्याशी मैदान में खड़े है, जिनके भाग्य का फैसला 23113 मतदाता के हाथों में है। वहीं अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के गुरजीत सिंह ओर भाजपा के राजकुमार के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं क्षेत्र की जनता विकास के मुद्दों को लेकर अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान कर रही है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलने और लोगों की परेशानियों को हल करने के लिए चुनाव आयोग की टीम लगातार बूथों का मुआयना कर रही है।
पुलिस ने भरी मात्रा में शराब को लुटने से बचाया
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारिश के कारण गीले हुए हाईवे पर एक तेज रफ्तार अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक सड़क पर घूम रही गाय को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया। पलटने से ट्रक में रखी हुई अंग्रेजी शराब की पेटियां खेत में जा गिरी। हादसा तड़के सुबह का था शराब का ट्रक गिरने की खबर पाकर लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही डायल हंड्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और ट्रक में रखी हुई शराब लूटने से बच गई। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग के लोग मौके पर शराब के ट्रक को बचाने में जुटे हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया की सड़क के किनारे गहरी खाई में पड़ा यह ट्रक अंग्रेजी शराब से भरा हुआ है। यह अंग्रेजी शराब मेरठ से लखनऊ जा रही थी कि रास्ते में सुरसा थाने के पास पचकोहरा गांव के आगे हरदोई लखनऊ हाईवे पर बारिश के कारण गीले हाईवे पर तेज रफ्तार में अचानक गाय के आ जाने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और ट्रक में भरी हुई शराब की पेटियां खेत में फैल गई। घटना की जानकारी पाकर लोग मौके पर पहुँचते उससे पहले ही डायल हंड्रेड कि कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और शराब लुटने से बच गई। ब्रांडेड शराब लेकर जा रहे हादसे में घायल ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अंग्रेजी शराब ट्रक को बचाने में जुटी हुई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)