Tuesday, 30 April 2019
दक्षिण भारत के कई राज्यों पर हाई अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान फानी लगातार विकराल रूप लेता दिख रहा है. मौसम विभाग ने ताज़ा जानकारी में अगले 36 घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफ़ान फानी के दक्षिणपूर्व और दक्षिण-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के ऊपर और तीव्र होने की आशंका जताई है. विभाग के अनुसार 1 मई तक इस चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है और यह फिर से ओडिशा तट की ओर उत्तर-पूर्व की ओर जा सकता है. वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्वीट किया है कि चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा तट की तरफ तेज होता जा रहा है फिलहाल यह दक्षिण पूर्व में 700 किमी की दूरी पर है.
इसे देखते हुए दक्षिण भारत के कई राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गुरुवार तक इस चक्रवाती तूफान के बेहद गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है. फानी की वजह से केरल और ओडिशा में भारी बारिश और आंधी की आशंका है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश और आंधी की आशंका जाहिर की गई है.
लगातार बढ़ रही इस चक्रवाती तूफान की रफ्तार को देखते हुए भारतीय सेना और नौसेना को इससे निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. तीनों ही सेनाओं की राहत टीमें बनाई गई हैं जो इमरजेंसी की स्थिति में तेज़ी से राहत पहुंचाने के लिए स्टैंडबाय पर हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मौसम के इस रुख को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया (NDRF) बल और भारतीय तटरक्षक बल को भी हाई अलर्ट पर रखा है.
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि चक्रवात चेतावनी विभाग ने कहा कि तूफान फिलहाल श्रीलंका में त्रिंकोमाली के पूर्व-उत्तर पूर्व में 620 किमी, चेन्नई के 770 किमी-दक्षिण-पूर्व में और मछलीपट्टनम से 900 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में है.
इससे पहले भारतीय नौसेना ने भी बताया है कि चक्रवाती तूफान के गंभीर होने की स्थिति में वह तेजी से मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए नौसेना ने जहाजों को पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, हवा वाली रबड़ की नौकाओं और राहत सामग्री के साथ तैयार किया है.
Photos: NDMA India (Twitter)
गाजियाबाद के विद्यार्थी ने दी सफलता की मिसाल
कई बार हम सोचते हैं कि यह सफलता की सीड़ी पर चढ़ना कितना मुशिकल है, यह हम कर भी पाऐंगे या नही। और इस सोच को मजबूत करके एक गाजियाबाद के विद्यार्थी ने अपने जिले में टॅाप किया है।
जेईई मेन 2019 का रिजल्ट सोमवार देर रात जारी हो गया है। इसमें 71 रैंक हासिल कर गाजियाबाद के अभिनव गुप्ता ने टॉप किया है। अभिनव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है।
अभिनव गुप्ता ने बताया कि 71 रैंक हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी। यह पता था कि टॉपर्स की लिस्ट में नाम होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि पूरे गाजियाबाद के टॉपर बनेंगे।
fiitjee के टीचर्स ने बताया कि अभिनव पिछले दो साल से इसकी तैयारी कर रहा था। इस साल पूरी उम्मीद थी कि टॉपर्स की लिस्ट में इसका नाम होगा। उन्होंने बताया कि अभिनव गुप्ता की 71 रैंक है।
महोबा जनपद में प्रशासन ने दीखाई लापरवाही
चौथे चरण के मतदान में हमीरपुर लोकसभा सीट के महोबा जनपद में प्रशासन ने बहूत बड़ी लापरवाही का सबूत दिया है। लापरवाही ऐसी की पूरी की पूरी एक ईवीएम मतदान केन्द्र लापता हो गयी। पोल खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी महोबा तो पहूँची लेकिन ईवीएम का ध्यान न रख सकी।
पनवाड़ी थाना क्षेत्र का नौगाँव फ़दना ग्राम जहाँ माईक से मुनादी की गयी। इसे जरागौर से सुनिये यहां करीब 15 घण्टे से ईवीएम मशीन लापता है। समूचा प्रशासन गाँव मे चप्पे चप्पे को छानने में जुटा है। अब सवाल यह उठता है लापरवाह पीठासीन अधिकारियों ये ईवीएम कैसे ग़ायब हो गयी।
आपको बता दें मामला नौगाँव फ़दना के प्राथमिक विद्यालय फ़दना के बूथ संख्या 127 मे पीठासीन अधिकारी कमलेश बाजपेयी, रजिया बेग़म, शरद नगायच और सफाईकर्मी अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मतदान के लिये गये थे। जहाँ 427 मत डाले गये, 6 बजे तक हुये मतदान के बाद पूरी पोलिंग पार्टी मशीन को लिये बिना ही वहाँ से चल दी महोबा पहुँची पोलिंगपार्टी ने जब अपना सामान जमा किया तो उसमें ईवीएम न होने पर सभी अचंभित रह गये। इसके बाद मशीन की खोज को लेकर भागीरथी प्रयास शुरू हुए जो दूसरे दिन 11 बजे समाप्त हुआ। महोबा जिलानिर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार ने लापरवाह पोलिंग पार्टी पर विधिक कायर्वाही के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि नौगाँव फ़दना के बस स्टैंड के पास ईवीएम बरामद की गयी। वहीं पारदर्शिता बनाये रखने के लिये उक्त बूथ के पोलिंग एजेंट को बुलाकर बरामद मशीन की सील की जाँच करा उसे स्ट्राँगरूम में रख दिया।
गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस
नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कांग्रेस को धराशायी करने के लिए ग्रह मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाये हैं। गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी की चिट्ठी के बाद राहुल को नोटिस जारी किया है। राहुल को 15 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देना है। स्वामी ने अपने पत्र में राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है। लेकिन कांग्रेस ने स्वामी के इन आरोपों का खंडन किया है और राहुल को जन्म से भारतीय बताया है।
आपको बता दें की स्वामी गृह मंत्रालय को राहुल की नागरिकता के खिलाफ दो बार पत्र लिख चुके हैं। 21 सितंबर 2017 को भी स्वामी ने इस बारे में एक शिकायत की थी। स्वामी ने 29 अप्रैल 2019 को भी पत्र लिखा। स्वामी ने अपने पत्र में राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है। कांग्रेस ने स्वामी के आरोपों का खंडन किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी जन्म से भारतीय हैं और पार्टी बीजेपी सांसद के दावे को खारिज करती है।'
राहुल गांधी को भेजा गया नोटिस
बता दें कि अमेठी के प्रत्याशी ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। उन्होंने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजातों के आधार पर यह दावा किया था। साथ ही राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता में त्रुटि का आरोप भी लगाया गया था। बीजेपी ने इस मुद्दे को लपकते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी से जवाब मांगा था।
स्वामी ने पत्र में क्या दावा किया है
स्वामी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि 2003 में ब्रिटेन में Backops लिमिटेड नामक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस कंपनी का पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशायर SO23 9EH है और राहुल इसके एक निदेशक और सचिव थे। स्वामी ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया है कि कंपनी के 10-10-2005 और 31-10-2006 को फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि 19-06-1970 अंकित हैं और नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। 17-02-2009 को कंपनी को बंद (डिसलूशन अप्लीकेशन) करने के समय भी राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। गृह मंत्रालय ने स्वामी की इस शिकायत के आधार पर राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने और 15 दिन के भीतर इसका जवाब मांगा है। केंद्र सरकार में निदेशक (नागरिकता) बी. सी. जोशी ने राहुल को यह नोटिस जारी किया है।
Monday, 29 April 2019
डॉ. कुमार विश्वास ने सनी देओल पर कसा तंज
डॉ. कुमार विश्वास हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और लोकसभी चुनाव 2019 के मद्देनजर भी वो काफी सक्रिय हैं. वहीं, सनी देओल ने आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. पीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की. साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना भी की.
बीजेपी में शामिल होते ही सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया. उन्होंने सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान सनी देओल के साथ उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे. सनी देओल की उम्मीदवारी पर अब डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जो इस समय सुर्खियों में है. डॉ. कुमार विश्वास का सनी देओल देओल पर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
डॉ. कुमार विश्वास ने सनी देओल पर तंज कसते हुए लिखा:डॉ. कुमार विश्वास ने इस तरह सनी देओल पर तीखा तंज कसा है. कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अब खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं.
Sunday, 28 April 2019
Saturday, 27 April 2019
Friday, 26 April 2019
जंगी जहाज विक्रमादित्य पर हादसा, आग बुझाने की कोशिश में नौसेना अफसर शहीद
नई दिल्ली : बेंगलुरु - करवार के पास युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लग गई। इसे बुझाने की कोशिश में नौसेना के एक अफसर शहीद हो गए। आईएनएस विक्रमादित्य पर इससे पहले 2016 में भी हादसा हो चुका है। तब जहरीली गैस लीक होने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी।
नेवी ने बताया, लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान ने बहादुरी से प्रभावित कम्पार्टमेंट में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान वे धुएं के चलते बेहोश हो गए। इसके बाद डीएस चौहान को करवार में नेवी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। नेवी के मुताबिक, युद्धपोत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग पर काबू पा लिया गया। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
विक्रमादित्य तैरते हुए शहर की तरह
रूस के युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव को ही नौसेना ने आईएनएस विक्रमादित्य नाम दिया गया है। विक्रमादित्य एक तरह से तैरता हुआ शहर है। यह लगातार 45 दिन समुद्र में रह सकता है। इसकी हवाई पट्टी 284 मीटर लंबी और अधिकतम 60 मीटर चौड़ी है। इसका आकार तीन फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है। 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने विक्रमादित्य पर 30 लड़ाकू विमान, टोही हेलिकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं। विक्रमादित्य पर कुल 22 डेक हैं। एक बार में 1600 से ज्यादा जवान इस पर तैनात किए जा सकते हैं। इस पर लगे जेनरेटर से 18 मेगावाट बिजली मिलती है। इसमें समुद्री पानी को साफ कर पीने लायक बनाने वाला ऑस्मोसिस प्लांट भी लगा है।
मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने बीजेपी का दिया साथ
देश ही नहीं कनाडा-अमेरिका सहित कई देशों में मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वह शुक्रवार दोपहर भाजपा के मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दलेर मेहंदी को भाजपा ज्वाइन कराने वाले उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट (North West Delhi Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसराज हंस हैं, दरअसल दलेर महेंदी और हंस राज हंस दोनों ही गायक होने के साथ एक-दूसरे के समधी भी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दलेर मेहंदी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। माना जा रहा है कि दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से भाजपा मैदान में उतार सकती है, क्योंकि दिल्ली में 12 मई को मतदान है और यहां से चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में भाजपा उन्हें पंजाब की किसी सीट से उतार सकती है।
आपको बता दें कि हंसराज हंस, दलेर मेहंदी के समधी हैं। हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी।
बचपन से है संगीत से लगाव
दलेर मेहंदी के परिवार में सात पीढ़ियों से गाने का ट्रेंड चला आ रहा है। माता-पिता ने संगीत से विशेष लगाव को देखते हुए उन्हें 'राग' और 'सबद' की शिक्षा दे दी थी। 11 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने क्लासिकल संगीत की शिक्षा ली।
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर व कंपोजर दलेरी मेहंदी का बिहार की राजधानी पटना से नाता बहुत पुराना है। दलेर का जन्म 18 अगस्त 1967 में पटना साहिब में हुआ था। उनका बचपन पटना की गलियों में गुजरा है। पटना सिटी स्थित संगीत सदन व मुकुट संगीत स्कूल से संगीत की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने लंबे समय तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब में शबद कीर्तन किया। स्थानीय लोग बताते हैं कि संघर्ष के दलेर मेंहदी पटना में एक रुपये लेकर गाना सुनाया करते थे।
बाप के कर्म तो थे ही बेकार बेटा भी वही काम करके पहुंच गया जेल
बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को रेप केस में सूरत की सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है. नारायण साईं की सजा का ऐलान 30 अप्रैल को होगा. सूरत की रहने वाली दो बहनों की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोप में कोर्ट ने नारायण साईं को दोषी करार दिया है. पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर नारायम साईं और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है.
पीड़िता छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है. जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. आसाराम के खिलाफ गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है. नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट अब तक 53 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें कई अहम गवाह भी हैं, जिन्होंने नारायण साईं को लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाते हुए देखा था या फिर इस कृत्य में आरोपियों की मदद की थी, लेकिन बाद में वो गवाह बन गए.
नारायण साईं पर जैसे ही रेप के मामले में एफआईआर दर्ज हुई, वैसे ही वह अंडरग्राउंड हो गया था. वह पुलिस से बचकर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. तत्कालीन सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने नारायण साईं को गिरफ्तार करने के लिए 58 अलग-अलग टीमें बनाई और तलाशी शुरू कर दी थी.
एफआईआर दर्ज होने के करीब दो महीने बाद दिसंबर, 2013 में नारायण साईं हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के वक्त नारायण साईं ने सिख व्यक्ति का भेष धर रखा था. खुद को कृष्ण का रूप बाताने वाले नारायण साईं की गिरफ्तारी के बाद उसके कृष्ण की तरह महिलाओं के बीच बांसुरी बजाने के कई वीडियो भी सामने आए थे.
नारायण साईं पर जेल में रहते हुए पुलिस कर्मचारी को 13 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भी आरोप लगा था, लेकिन इस मामले में नारायण साईं को जमानत तो मिल चुकी है लेकिन रेप के मामले में अभी भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. जब पीएम मोदी कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करने पहुंचे तो उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सहित एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. डीएम ऑफिस में अपने प्रस्तावकों के साथ जाकर पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले पीएम मोदी दो लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. पीएम मोदी ने 91 वर्षीय पंजाब के नेता प्रकाश सिंह बादल और अपनी प्रस्ताव डॉ. शुक्ला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.इससे पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को हुए रोड शो में भारी समर्थन के लिए आभार जताया. कहा कि काशी जीतने का काम कल पूरा हो गया है, अब बस पोलिंग बूथ जीतना रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस 40 डिग्री तापमान में भी वे मतदान के अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दें.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'वे मेरा बूथ...सबसे मजबूत' मंत्र पर अमल करते हुए बूथ जीतने का काम करें. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को हुए रोड शो में भारी समर्थन के लिए आभार जताया. कहा कि काशी जीतने का काम कल पूरा हो गया है, अब बस पोलिंग बूथ जीतना रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस 40 डिग्री तापमान में भी वे मतदान के अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दें.पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'वे मेरा बूथ... सबसे मजबूत' मंत्र पर अमल करते हुए बूथ जीतने का काम करें. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं भी कभी दीवारों पर इसी तरह पार्टी का पोस्टर लगाया करता था. जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने यहां समर्थन किया, उसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताता हूं. यह देश भर के कार्यकर्ताओं की मेहनत है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश में उत्थान का माहौल है. लोग खुद कह रहे हैं कि फिर एक बार.....इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कहा- मोदी सरकार...
पीएम मोदी ने कहा कि हमें अखबारों और टीवी चैनलों के स्क्रीन ने बड़ा नहीं बनाया है, हमें कार्यकर्ताओं ने बनाया है. पोलिटिकल पंडितों को इस बार फिर से माथापच्ची करनी पड़ेगी, मगर जनता ने मूड बना लिया है. उन्होंने कृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने का संदर्भ देते हुए कहा कि यह चुनाव मोदी नहीं छोटे-छोटे ग्वालों ने अपना हाथ लगाया है, उसके कारण जीतेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए. लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो इस देश की करोड़ों माताएं। वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया. क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ?मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए.
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो के दौरान पुलवामा, उरी हमले और एयर स्ट्राइक का जिक्र किया जिसके बाद हमलावर हुए विपक्ष का कहना है कि जब बीजेपी के शीर्ष नेता आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो चुनाव आयोग आंखें मूंद लेता है. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगने से जुड़ा बयान चुनाव आयोग की जांच के दायरे में पहले से है. गुरुवार को हुए रोड शो के बाद पीएम मोदी आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. गुरुवार को पीएम मोदी ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले और सीमा पार से होने वाली आतंकी घटनाओं के कारण देश में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कही.
Thursday, 25 April 2019
उपेंद्र कुशवाहा का बयान , सीता माँ का किरदार करता है धूम्रपान
जैसे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी खबरों में अपनी बातों से सुर्खियों में बने रहते हैं वैसे ही बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दरभंगा में विवादित बयान दिया है। लोकसभा चुनाव प्रचार में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तुलना सीता माता से की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को रामलीला से जोड़ते हुए उसका 'असली चेहरा' लोगों के सामने रखा।
दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा, रामलीला में जब पर्दा उठता है तो मंच पर एक व्यक्ति सीता माता के रूप में सामने आता है.....रामलीला देखने वाले लोग उस व्यक्ति के सामने माथा झुकाते हैं और आदर करते हैं....अगर आप पर्दे के पीछे जाएं और देखें तो वही सीता जी सिगरेट फूंकते हुए दिख जाएंगी. बीजेपी का यही असली चेहरा है.'
गौरतलब है कि महागठबंधन में शामिल रालोसपा बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी जमुई लोकसभा सीट से पहले ही भूदेव चौधरी को मैदान में उतार चुकी है. दो सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दो सीटों पर चुनाव लड़कर एक सीट पर जेडीयू और एक पर बीजेपी को सबक सिखाना चाहते हैं. दोनों दलों ने मुझे बर्बाद करने का जो संकल्प लिया है, दोनों सीटों से हराकर हम उन्हें सबक सिखाएंगे.
काराकाट के मौजूदा सांसद उपेंद्र कुशवाहा उजियारपुर से नौ अप्रैल और काराकाट से 25 अप्रैल को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. उजियारपुर में उपेंद्र का मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा सांसद नित्यानंद राय से और काराकाट में जेडीयू प्रत्याशी महाबली सिंह से होगा. महागठबंधन में रालोसपा के अलावा आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं. कुशवाहा ने दावा किया है कि सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है.
Wednesday, 24 April 2019
Tuesday, 23 April 2019
चौकीदारी की नौकरी छोङ बन गए डॉक्टर
दिल्ली की उत्तर पश्चिमी सीट से टिकट कटते ही बीजेपी सांसद उदित राज ‘चौकीदार’ से डॉक्टर बन गए । दोपहर में उत्तर पश्चिमी सीट से सूफी सिंगर हंस राज हंस के नाम का ऐलान होते ही उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल में नाम के आगे से चौकीदार हटा लिया। इससे पहले जब पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया तो सभी बीजेपी नेताओं के साथ-साथ समर्थकों नें भी नाम के आगे चौकीदार लगाने की होड़ मच गई थी।
https://twitter.com/Dr_Uditraj/status/1120520884656267264
पिछले कई दिनों से उदित राज को टिकट मिलने पर संशय था। बीजेपी ने दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया, लेकिन अंतिम वक्त तक उदित राज की सीट पर पत्ते नहीं खोले। अब नामांकन की समय सीमा खत्म होने से कुछ घंटे पहले बीजेपी ने जैसे ही हंस राज हंस के नाम का ऐलान किया, वैसे ही उदित राज ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया। अब वे फिर से डॉक्टर उदित राज हो गए हैं।
इससे पहले सुबह ही उन्होंने बीजेपी को खुली धमकी दी थी कि अगर अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वे पार्टी छोड़ देंगे। इसके साथ ही वे आज ही नामांकन फॉर्म भरेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किस पार्टी में जाऊंगा, इसका खुलासा बाद में करूंगा।
आज तक से बातचीत में उदित राज ने कहा था कि पार्टी मुझे छोड़ रही है। देशभर में मेरा संगठन है, मैं दलित चेहरा हूं। अरविंद केजरीवाल ने मुझे पहले ही आगाह करते हुए बता दिया था कि बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक बार संसद में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं।
उन्होंने कहा कि मैं किस पार्टी में जाऊंगा, इसका बाद में खुलासा करूंगा। अभी मैंने अपने समर्थकों को बुलाया है. माना जा रहा कि उदित राज अब बीजेपी छोड़ सकते हैं।
अपना टिकट कटने की आशंका के चलते ही उदित राज ने अपनी पार्टी से उम्मीदवारी को लेकर संशय समाप्त करने को कहा था। पार्टी की ओर से कोई संकेत न मिलने पर उदित राज ने साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह बीजेपी को अलविदा कह देंगे।
अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी का बीजेपी में विलय करने वाले उदित राज का राजनीतिक जीवन काफी दिलचस्प रहा है। उत्तर प्रदेश के रामनगर में जन्मे उदित राज ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्थित JNU से पढ़ाई पूरी की है। अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के अधिकारों को लेकर सक्रिय रहने वाले उदित राज कॉलेज के समय से ही मुखर रहे हैं।
उदित राज 1988 में भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए और दिल्ली में आयकर विभाग में उपायुक्त, संयुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त के पदों पर अपनी सेवाएं दीं। हिंदू धर्म की जाति व्यवस्था के आलोचक उदित राज ने 2001 में बौद्ध धर्म स्वीकार किया था। अपनी राजनीतिक सोच को मूर्त रूप देने के लिए 24 नवंबर 2003 को सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर उन्होंने इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन किया था।
https://twitter.com/Dr_Uditraj/status/1120520884656267264
पिछले कई दिनों से उदित राज को टिकट मिलने पर संशय था। बीजेपी ने दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया, लेकिन अंतिम वक्त तक उदित राज की सीट पर पत्ते नहीं खोले। अब नामांकन की समय सीमा खत्म होने से कुछ घंटे पहले बीजेपी ने जैसे ही हंस राज हंस के नाम का ऐलान किया, वैसे ही उदित राज ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया। अब वे फिर से डॉक्टर उदित राज हो गए हैं।
इससे पहले सुबह ही उन्होंने बीजेपी को खुली धमकी दी थी कि अगर अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वे पार्टी छोड़ देंगे। इसके साथ ही वे आज ही नामांकन फॉर्म भरेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किस पार्टी में जाऊंगा, इसका खुलासा बाद में करूंगा।
आज तक से बातचीत में उदित राज ने कहा था कि पार्टी मुझे छोड़ रही है। देशभर में मेरा संगठन है, मैं दलित चेहरा हूं। अरविंद केजरीवाल ने मुझे पहले ही आगाह करते हुए बता दिया था कि बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक बार संसद में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं।
उन्होंने कहा कि मैं किस पार्टी में जाऊंगा, इसका बाद में खुलासा करूंगा। अभी मैंने अपने समर्थकों को बुलाया है. माना जा रहा कि उदित राज अब बीजेपी छोड़ सकते हैं।
अपना टिकट कटने की आशंका के चलते ही उदित राज ने अपनी पार्टी से उम्मीदवारी को लेकर संशय समाप्त करने को कहा था। पार्टी की ओर से कोई संकेत न मिलने पर उदित राज ने साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह बीजेपी को अलविदा कह देंगे।
अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी का बीजेपी में विलय करने वाले उदित राज का राजनीतिक जीवन काफी दिलचस्प रहा है। उत्तर प्रदेश के रामनगर में जन्मे उदित राज ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्थित JNU से पढ़ाई पूरी की है। अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के अधिकारों को लेकर सक्रिय रहने वाले उदित राज कॉलेज के समय से ही मुखर रहे हैं।
उदित राज 1988 में भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए और दिल्ली में आयकर विभाग में उपायुक्त, संयुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त के पदों पर अपनी सेवाएं दीं। हिंदू धर्म की जाति व्यवस्था के आलोचक उदित राज ने 2001 में बौद्ध धर्म स्वीकार किया था। अपनी राजनीतिक सोच को मूर्त रूप देने के लिए 24 नवंबर 2003 को सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर उन्होंने इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन किया था।
फिल्म अभिनेता सनी देओल की दहाङ अब राजनीती में भी
फिल्म अभिनेता सनी देओल की राजनीति में एंट्री हो गई है. दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में सनी ने बीजेपी की सदस्यता ली. पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. माना जा रहा कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
इस मौके पर सनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे, वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं. मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कई सालों का पारिवारिक संबंध अब राजनीतिक संबंध बनने जा रहा है. 2008 में धर्मेंद्र पार्टी से सांसद थे. उनके पुत्र सनी देओल भी जनता के बीच रहकर अपनी राजनीतिक छाप लोगों के बीच छोड़ेंगे, ऐसा हम सभी को भरोसा है. सनी देओल ने जिस तरह से फिल्मों के जरिए सुरक्षाबलों को उत्साह बढ़ाया है, उसी तरह से वे राजनीतिक जीवन में भी अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे.
हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी कमल थाम सकते हैं. देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी. हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने मथुरा पहुंचकर प्रचार भी किया था.
इस चुनाव में भी बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने मुंबई में छैयां-छैयां गर्ल उर्मिला मातोंडकर को चुनाव में उतारा तो बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से जया प्रदा और मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया है. हेमा मालिनी ने कहा है कि मैंने जो काम कराए हैं, जो मथुरा में विकास हुआ है, वे सबके सामने है. 2014 में हेमा मालिनी ने लोकदल के जयंत चौधरी को करीब 3 लाख वोटों से हराया था.
इस मौके पर सनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे, वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं. मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कई सालों का पारिवारिक संबंध अब राजनीतिक संबंध बनने जा रहा है. 2008 में धर्मेंद्र पार्टी से सांसद थे. उनके पुत्र सनी देओल भी जनता के बीच रहकर अपनी राजनीतिक छाप लोगों के बीच छोड़ेंगे, ऐसा हम सभी को भरोसा है. सनी देओल ने जिस तरह से फिल्मों के जरिए सुरक्षाबलों को उत्साह बढ़ाया है, उसी तरह से वे राजनीतिक जीवन में भी अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे.
हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी कमल थाम सकते हैं. देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी. हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने मथुरा पहुंचकर प्रचार भी किया था.
इस चुनाव में भी बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने मुंबई में छैयां-छैयां गर्ल उर्मिला मातोंडकर को चुनाव में उतारा तो बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से जया प्रदा और मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया है. हेमा मालिनी ने कहा है कि मैंने जो काम कराए हैं, जो मथुरा में विकास हुआ है, वे सबके सामने है. 2014 में हेमा मालिनी ने लोकदल के जयंत चौधरी को करीब 3 लाख वोटों से हराया था.
Monday, 22 April 2019
अनुभव के विरुद्ध लड़ेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली की सात में से छह सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। दिल्ली की सातवीं सीट पर पार्टी का उम्मीदवार तय होना बाकी है। उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उतारा गया है। उनका मुकाबला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से होगा। तिवारी इस सीट से 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से दिलीप पांडे को मौका दिया है। उधर, कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।
इस मौके पर शीला ने कहा, “मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं यहां से पहले लड़ चुकी हूं और लोग मुझे जानते हैं। हमने यहीं से मेट्रो शुरू की थी। हम लोगों के काम करने के लिए जाने जाते हैं।”
जयप्रकाश अग्रवाल और अजय माकन को फिर मिला टिकट
2014 में कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट पर जयप्रकाश अग्रवाल को मौका दिया था। हालांकि, वे तीसरे स्थान पर रहे थे। अग्रवाल को इस बार कपिल सिब्बल की जगह चांदनी चौक सीट से मौका दिया गया है, यहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से होगा। वहीं, नई दिल्ली सीट पर पार्टी ने एक बार फिर अजय माकन पर भरोसा जताया है। 2014 में भाजपा की मीनाक्षी लेखी यहां से चुनाव जीती थीं। माकन तीसरे नंबर पर रहे थे।
दीक्षित 1984 में पहली बार बनी थीं सांसद
शीला दीक्षित ने पहली बार 1984 में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ा था। यहां उन्होंने सपा के छोटे सिंह यादव को हराया था। 1984 से 1989 तक सांसद रहने के दौरान वे यूनाइटेड नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन में भारत की प्रतिनिधि रह चुकी हैं। इसके बाद 1998 में वे नई दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं और 2013 तक इस पद पर रहीं।
संतकबीर नगर से पार्टी ने दो दिन पहले सपा से कांग्रेस में शामिल हुए भालचंद्र यादव को टिकट दिया गया है। भालचंद्र 2 बार सांसद रह चुके हैं। इससे पहले इस सीट से पार्टी ने परवेज खान को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने इलाहाबाद से योगेश शुक्ला और डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। योगेश शुक्ला 2009 में भाजपा के टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव लड़ चुके हैं।
इस मौके पर शीला ने कहा, “मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं यहां से पहले लड़ चुकी हूं और लोग मुझे जानते हैं। हमने यहीं से मेट्रो शुरू की थी। हम लोगों के काम करने के लिए जाने जाते हैं।”
जयप्रकाश अग्रवाल और अजय माकन को फिर मिला टिकट
2014 में कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट पर जयप्रकाश अग्रवाल को मौका दिया था। हालांकि, वे तीसरे स्थान पर रहे थे। अग्रवाल को इस बार कपिल सिब्बल की जगह चांदनी चौक सीट से मौका दिया गया है, यहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से होगा। वहीं, नई दिल्ली सीट पर पार्टी ने एक बार फिर अजय माकन पर भरोसा जताया है। 2014 में भाजपा की मीनाक्षी लेखी यहां से चुनाव जीती थीं। माकन तीसरे नंबर पर रहे थे।
दीक्षित 1984 में पहली बार बनी थीं सांसद
शीला दीक्षित ने पहली बार 1984 में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ा था। यहां उन्होंने सपा के छोटे सिंह यादव को हराया था। 1984 से 1989 तक सांसद रहने के दौरान वे यूनाइटेड नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन में भारत की प्रतिनिधि रह चुकी हैं। इसके बाद 1998 में वे नई दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं और 2013 तक इस पद पर रहीं।
संतकबीर नगर से पार्टी ने दो दिन पहले सपा से कांग्रेस में शामिल हुए भालचंद्र यादव को टिकट दिया गया है। भालचंद्र 2 बार सांसद रह चुके हैं। इससे पहले इस सीट से पार्टी ने परवेज खान को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने इलाहाबाद से योगेश शुक्ला और डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। योगेश शुक्ला 2009 में भाजपा के टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव लड़ चुके हैं।
अमेठी से नहीं होगा रद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन पत्र
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दाखिल हलफनामा वैध पाया गया है। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आपत्ति की थी, जिसको लेकर आज सुनवाई में उसको खारिज कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को लेकर उनकी नागरिकता आय व डिग्री को लेकर उठा ले गए सवालों पर सुनवाई करते हुए सभी को खारिज कर दिया। हलफनामे के मामले में सुनवाई के बाद उन्होंने अपना फैसला दिया।
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर अब कोई संशय नहीं है। अमेठी के रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को वैध ठहराया है। अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उनके हलफनामे को चुनौती दी थी। अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार धु्रवलाल के वकील रवि प्रकाश ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल गांधी की नागरिकता और शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया था और उनकी उम्मीदवारी को रद करने की मांग की थी। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दाखिल हल्फनामों को कथित तौर पर गलत कहा जाना उचित नहीं है। इसको गलत साबित करने के लिए पर्याप्त व ठोस आधार नहीं हैं।
उनका नामांकन पत्र दुरस्त है। नागरिकता को लेकर आपत्ति करने वाला पक्ष साक्ष्य नहीं ला सका। आयोग के निर्देशों के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया है। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने जश्न मनाया।
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर अब कोई संशय नहीं है। अमेठी के रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को वैध ठहराया है। अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उनके हलफनामे को चुनौती दी थी। अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार धु्रवलाल के वकील रवि प्रकाश ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल गांधी की नागरिकता और शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाया था और उनकी उम्मीदवारी को रद करने की मांग की थी। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दाखिल हल्फनामों को कथित तौर पर गलत कहा जाना उचित नहीं है। इसको गलत साबित करने के लिए पर्याप्त व ठोस आधार नहीं हैं।
उनका नामांकन पत्र दुरस्त है। नागरिकता को लेकर आपत्ति करने वाला पक्ष साक्ष्य नहीं ला सका। आयोग के निर्देशों के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया है। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने जश्न मनाया।
श्रीलंकाः कोलंबो बस स्डैंड पर मिले 87 डेटोनेटर, राष्ट्रपति ने पूरे देश में इमरजेंसी का किया ऐलान
श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में हुए धमाकों में 7 फिदायीन हमलावर शामिल थे। धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गई है। मृतकों में जेडीएस के चार नेताओं समेत छह भारतीय शामिल हैं। कुल 33 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी। यह सोमवार आधी रात से लागू होगी।
इन धमाकों के पीछे स्थानीय कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ माना जा रहा है। श्रीलंका सरकार में मंत्री रंजीता सेनारत्ने ने बताया, ''धमाकों में शामिल सभी फिदायीन हमलावर श्रीलंका के नागरिक थे। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने 11 अप्रैल से पहले ही इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) को हमलों को लेकर चेतावनी दी थी। इन हमलों के पीछे विदेशी लिंक भी हो सकता है।''
जेडीएस के तीन नेता लापता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि श्रीलंका दौरे पर गए 7 जेडीएस कार्यकर्ताओं में 4 की मौत हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं कोलंबो हमले में जान गंवाने वाले हमारे लोगों के लिए दुखी हूं। दौरे पर गए 7 लोगों में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में लक्ष्मण गौड़ा रमेश, केएम लक्ष्मीनारायण, एम रंगप्पा और केजी हनुमनथरायप्पा शामिल हैं।''
अब तक 24 संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। रविवार देर रात पुलिस को कोलंबो एयरपोर्ट के पास छह फीट लंबा पाइप बम मिला। इसे एयरफोर्स ने डिफ्यूज कर दिया।
स्थानीय स्तर पर बना था बम
एयरफोर्स के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि एयरपोर्ट पर मिला आईईडी स्थानीय स्तर पर बना था। बम के मिलने के बाद एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की एयरलाइन कंपनियों ने भी कड़ी सुरक्षा जांच के चलते यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। साथ ही ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की। मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ संवेदना जताई।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
+94777903082, +94112422788,+94112422789, +94112422789
कोलंबो में हुआ था पहला धमाका
पहला धमाका कोलंबो के कोच्चिकड़े स्थित सेंट एंथनी चर्च में हुआ, इसके बाद नेगोंबो के कटुवपिटिया स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टीकलोआ स्थित चर्च में धमाके हुए। इनके अलावा कोलंबो के फाइव स्टार होटलों शांगरी ला, किंग्सबरी और सिनेमन ग्रैंड में भी ब्लास्ट हुए। आठ में से शुरुआती छह धमाके लगभग एक ही समय पर सुबह 8:45 बजे हुए। बाकी दो धमाके दोपहर में दो से ढाई बजे के बीच कोलंबो में हुए।
पुलिस प्रमुख ने 10 दिन पहले दी थी चेतावनी
श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुत जयसुंदरा ने 11 अप्रैल को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘‘एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) देश के प्रमुख चर्चों और कोलंबो के भारतीय उच्चायोग पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा है।’’
कट्टरपंथी संगठन है एनटीजे
एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है। यह पिछले साल उस वक्त चर्चा में आया था जब उसने बुद्ध की मूर्तियों को तोड़ा था।
इन धमाकों के पीछे स्थानीय कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ माना जा रहा है। श्रीलंका सरकार में मंत्री रंजीता सेनारत्ने ने बताया, ''धमाकों में शामिल सभी फिदायीन हमलावर श्रीलंका के नागरिक थे। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने 11 अप्रैल से पहले ही इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) को हमलों को लेकर चेतावनी दी थी। इन हमलों के पीछे विदेशी लिंक भी हो सकता है।''
जेडीएस के तीन नेता लापता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि श्रीलंका दौरे पर गए 7 जेडीएस कार्यकर्ताओं में 4 की मौत हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं कोलंबो हमले में जान गंवाने वाले हमारे लोगों के लिए दुखी हूं। दौरे पर गए 7 लोगों में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में लक्ष्मण गौड़ा रमेश, केएम लक्ष्मीनारायण, एम रंगप्पा और केजी हनुमनथरायप्पा शामिल हैं।''
अब तक 24 संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। रविवार देर रात पुलिस को कोलंबो एयरपोर्ट के पास छह फीट लंबा पाइप बम मिला। इसे एयरफोर्स ने डिफ्यूज कर दिया।
स्थानीय स्तर पर बना था बम
एयरफोर्स के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि एयरपोर्ट पर मिला आईईडी स्थानीय स्तर पर बना था। बम के मिलने के बाद एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की एयरलाइन कंपनियों ने भी कड़ी सुरक्षा जांच के चलते यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। साथ ही ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की। मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ संवेदना जताई।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
+94777903082, +94112422788,+94112422789, +94112422789
कोलंबो में हुआ था पहला धमाका
पहला धमाका कोलंबो के कोच्चिकड़े स्थित सेंट एंथनी चर्च में हुआ, इसके बाद नेगोंबो के कटुवपिटिया स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टीकलोआ स्थित चर्च में धमाके हुए। इनके अलावा कोलंबो के फाइव स्टार होटलों शांगरी ला, किंग्सबरी और सिनेमन ग्रैंड में भी ब्लास्ट हुए। आठ में से शुरुआती छह धमाके लगभग एक ही समय पर सुबह 8:45 बजे हुए। बाकी दो धमाके दोपहर में दो से ढाई बजे के बीच कोलंबो में हुए।
पुलिस प्रमुख ने 10 दिन पहले दी थी चेतावनी
श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुत जयसुंदरा ने 11 अप्रैल को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘‘एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) देश के प्रमुख चर्चों और कोलंबो के भारतीय उच्चायोग पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा है।’’
कट्टरपंथी संगठन है एनटीजे
एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है। यह पिछले साल उस वक्त चर्चा में आया था जब उसने बुद्ध की मूर्तियों को तोड़ा था।
राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में ऐसा बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें खेद है. राहुल ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने पर ये नोटिस जारी किया था. भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी.
कोर्ट में दिया ये जवाब
अवमानना नोटिस से जवाब में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हां मैं मानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी नहीं कहा 'चौकीदार चौर है'. मेरी ओर से यह बयान चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में दिया गया था. राहुल गांधी ने इस मामले में अंडरटेकिंग देते हुए कहा कि आगे से मैं पब्लिक में कोई भी ऐसी टिप्पणी नहीं करूंगा, जब तक कि कोर्ट में ऐसी बात रिकॉर्ड में न कही गई हो. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों को विरोधियों ने गलत तरीके से पेश किया है.
बीते 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने माना कि हमने ये बयान कभी नहीं दिया है, हम इस मसले पर सफाई मांगेंगे. कोर्ट ने कहा कि हम ये साफ करना चाहते हैं कि जो भी विचार कोर्ट को लेकर मीडिया में कहे गए हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं. इसी मामले की पूरी जानकारी को लेकर हम सफाई मांगना चाहेंगे. हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी इस बयान पर अपनी सफाई देंगे.
Sunday, 21 April 2019
Saturday, 20 April 2019
कलंक की कमाई को लगा झटका, तीसरे दिन इतना है कलेक्शन
धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म कलंक को शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से जो भी उम्मीदें रहीं, वे पूरी नहीं हो सकी हैं। फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले गुरुवार के दिन जबरदस्त गिरावट देखी, शुक्रवार को भी फिल्म वहीं टिकी रही। फिल्म कलंक रिलीज के पहले तीन दिन सिर्फ 44 करोड़ 65 लाख रुपये ही कमा सकी है। फिल्म को सुपरहिट का तमगा पाने के लिए पहले वीकएंड में करीब 100 करोड़ रुपये कमाने की दरकार है, लेकिन वहां तक पहुंचना फिल्म के लिए मुश्किल दिख रहा है।
80 करोड़ रुपये की लागत से बनी वरुण धवन, आलिया भट्ट स्टारर कलंक की कामयाबी की राह में इसकी कहानी और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हो रही आलोचना ने रोड़े अटका दिए हैं। पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रुपये कमाकर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली करण जौहर की फिल्म कलंक ने गुरुवार को सिर्फ 11 करोड़ 45 लाख रुपये कमाए। शुक्रवार को हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे के चले फिल्म के कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद लगाए बैठे फिल्म के निर्माताओं को निराशा ही हाथ लगी और फिल्म सिर्फ 11 करोड़ 60 लाख रुपये ही बॉक्स ऑफिस पर जुटा सकी।
वहीं जॉन अब्राहम स्टारर रोमियो वॉल्टर अकबर यानी रॉ ने दूसरे हफ्ते में भी 270 स्क्रीन्स पर अपनी मौजूदगी बनाए रखी और सात करोड़ 24 लाख रुपये कमाकर अपनी लागत से ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रही। फिल्म की दो हफ्ते में कुल कमाई 35 करोड़ 87 लाख रुपये हो चुकी है।
जंगली पिक्चर्स की विद्युत जामवाल स्टारर चक रसेल निर्देशित फिल्म जंगली तीसरे हफ्ते में भी करीब 100 सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 32 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म जंगली अब तक बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ 69 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।
रिलीज के चौथे हफ्ते में चल रही करण जौहर की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चौथे हफ्ते में भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू सकी। केसरी की स्क्रीनिंग चौथे हफ्ते में करीब 700 सिनेमाघरों में हुई और इसने इस दौरान चार करोड़ 42 लाख रुपये का कारोबार किया। केसरी की चौथे हफ्ते तक की कमाई मिलाकर नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 147 करोड़ रुपये ही हो सका है।
80 करोड़ रुपये की लागत से बनी वरुण धवन, आलिया भट्ट स्टारर कलंक की कामयाबी की राह में इसकी कहानी और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हो रही आलोचना ने रोड़े अटका दिए हैं। पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रुपये कमाकर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली करण जौहर की फिल्म कलंक ने गुरुवार को सिर्फ 11 करोड़ 45 लाख रुपये कमाए। शुक्रवार को हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे के चले फिल्म के कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद लगाए बैठे फिल्म के निर्माताओं को निराशा ही हाथ लगी और फिल्म सिर्फ 11 करोड़ 60 लाख रुपये ही बॉक्स ऑफिस पर जुटा सकी।
वहीं जॉन अब्राहम स्टारर रोमियो वॉल्टर अकबर यानी रॉ ने दूसरे हफ्ते में भी 270 स्क्रीन्स पर अपनी मौजूदगी बनाए रखी और सात करोड़ 24 लाख रुपये कमाकर अपनी लागत से ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रही। फिल्म की दो हफ्ते में कुल कमाई 35 करोड़ 87 लाख रुपये हो चुकी है।
जंगली पिक्चर्स की विद्युत जामवाल स्टारर चक रसेल निर्देशित फिल्म जंगली तीसरे हफ्ते में भी करीब 100 सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 32 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म जंगली अब तक बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ 69 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।
रिलीज के चौथे हफ्ते में चल रही करण जौहर की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चौथे हफ्ते में भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू सकी। केसरी की स्क्रीनिंग चौथे हफ्ते में करीब 700 सिनेमाघरों में हुई और इसने इस दौरान चार करोड़ 42 लाख रुपये का कारोबार किया। केसरी की चौथे हफ्ते तक की कमाई मिलाकर नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 147 करोड़ रुपये ही हो सका है।
जेट एयरवेज के कर्मचारीयों को कई निजी कंपनीयों ने संभाला
जेट एयरवेज का परिचालन ठप हो जान के बाद इसके 22 हजार कर्मचारी रोजगार संकट का सामना कर रहे हैं। आमदनी का स्रोत बंद हो जाने से इनकी जिंदगी में हंगामा मच गया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन कर्मचारियों के लिए अब सोशल मीडिया सहारा बन रहा है। कई छोटे और बड़े कारोबारी ट्विटर के जरिए इन्हें जॉब ऑफर कर रहे हैं
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने 100 पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल-एयरपोर्ट स्टाफ को जॉब ऑफर किया है। इस बीच एक पब्लिशिंग कंपनी के मालिक (@ksmkkbookscom) ने कस्टमर सपॉर्ट फंक्शंस के लिए जेट के दो कर्मचारियों को नौकरी दी है। इसके अलावा पीआर फर्म और मॉडलिंग एजेंसी ने भी इन्हें जॉब ऑफर की है।
सिंह ने कहा, 'हम जैसे विस्तार और वृद्धि कर रहे हैं, हम उन्हें पहली प्राथमिकता दे रहे हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज के दुर्भाग्यवश बंद होने अपनी नौकरी गंवाई है।' जेट के डूबने से जॉब मार्केट को उच्च गुणवत्ता वाले कैंडिडेट्स उपलब्ध हुए हैं।
ऑनलाइन बुक स्टोर केके बुक्स के मालिक के श्रीनिवासमूर्ति ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से कहा, 'जेट एयरवेज की शुरुआत के बाद से ही मैं इसमें अक्सर यात्रा करता रहा हूं। मैं कंपनी के कस्टमर रिलेशंस टीम की निपुणता से प्रभावित हूं। मैं सिर्फ सहानुभूति देने की बजाय उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।' खबर लिखे जाने तक श्रीनिवासमूर्ति के ट्वीट को करीब 350 रीट्वीट और 500 लाइक्स मिले थे।
पीआर प्रफेशनल अमित प्रभु ने ट्वीट किया, 'वैकल्पिक करियर की तलाश कर रहे @jetairways के 10 स्टाफ को जॉब ऑफर देने में मुझे खुशी है। @SCoReInd से फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए इंटरेस्ट फ्री एजुकेशन लोन, जिसके बाद पब्लिक रिलेशंस में नौकरी मिलती है। यदि आप किसी को जानते हैं तो उन्हें #PRSchool के लिए @hemantgaule या मुझ से संपर्क करने को कहें।' उन्होंने आगे कहा, 'एक बेसिक रिटन टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू। किसी भी विषय के ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।'
एक ट्वीटर फ्रेंड ने श्रीनिवासमूर्ति का जेट एयरवेज के चीफ पीपल ऑफिस राहुल तनेजा से संपर्क कराया, जिन्होंने जॉब का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। श्रीनिवासमूर्ति ने आगे कहा, 'मेरे एक अन्य दोस्त, जोकि निवेशक है, स्टार्टअप पोर्टफोलियो कंपनीज में संदेश फैला रहा है, जिन्हें टैलंट की तलाश है।' एयरलाइंस के स्टाफ को नौकरी के ऑफर देने के लिए एक हैशटैक (#Letshelpjetstaff) भी शुरू हुआ है।
रेडियो मिर्ची के चैनल मिर्ची लव की नैशनल प्रोग्रामिंग हेड RJ इंदिरा रंगराजन (ट्विटर हैंडल- indu_r) भी जेट कर्मचारियों को कंटेंट राइटर्स और RJ के रूप में जोड़ना चाहती हैं। रेडियो मिर्ची टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है।
मॉडलिंग कंपनी I-GLAM से डी देवजानी (@dnaddevjani) ने मॉडलिंग में जाने की इच्छा रखने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को अपनी कंपनी से जुड़ने को कहा है।
टैलंट सर्च फर्म Xpheno के को-फाउंडर कमल करांथ ने कहा, 'अधिकतर कंपनियां छोटी हैं और जेट एयरवेज के बराबर सैलरी नहीं दे सकती हैं। स्टार्टअप्स और नई कंपनियां हमें सोशल मीडिया पर जेट एयरवेज के स्टाफ को रखने के लिए संपर्क कर रही हैं।'
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने 100 पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल-एयरपोर्ट स्टाफ को जॉब ऑफर किया है। इस बीच एक पब्लिशिंग कंपनी के मालिक (@ksmkkbookscom) ने कस्टमर सपॉर्ट फंक्शंस के लिए जेट के दो कर्मचारियों को नौकरी दी है। इसके अलावा पीआर फर्म और मॉडलिंग एजेंसी ने भी इन्हें जॉब ऑफर की है।
सिंह ने कहा, 'हम जैसे विस्तार और वृद्धि कर रहे हैं, हम उन्हें पहली प्राथमिकता दे रहे हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज के दुर्भाग्यवश बंद होने अपनी नौकरी गंवाई है।' जेट के डूबने से जॉब मार्केट को उच्च गुणवत्ता वाले कैंडिडेट्स उपलब्ध हुए हैं।
ऑनलाइन बुक स्टोर केके बुक्स के मालिक के श्रीनिवासमूर्ति ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से कहा, 'जेट एयरवेज की शुरुआत के बाद से ही मैं इसमें अक्सर यात्रा करता रहा हूं। मैं कंपनी के कस्टमर रिलेशंस टीम की निपुणता से प्रभावित हूं। मैं सिर्फ सहानुभूति देने की बजाय उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।' खबर लिखे जाने तक श्रीनिवासमूर्ति के ट्वीट को करीब 350 रीट्वीट और 500 लाइक्स मिले थे।
पीआर प्रफेशनल अमित प्रभु ने ट्वीट किया, 'वैकल्पिक करियर की तलाश कर रहे @jetairways के 10 स्टाफ को जॉब ऑफर देने में मुझे खुशी है। @SCoReInd से फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए इंटरेस्ट फ्री एजुकेशन लोन, जिसके बाद पब्लिक रिलेशंस में नौकरी मिलती है। यदि आप किसी को जानते हैं तो उन्हें #PRSchool के लिए @hemantgaule या मुझ से संपर्क करने को कहें।' उन्होंने आगे कहा, 'एक बेसिक रिटन टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू। किसी भी विषय के ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।'
एक ट्वीटर फ्रेंड ने श्रीनिवासमूर्ति का जेट एयरवेज के चीफ पीपल ऑफिस राहुल तनेजा से संपर्क कराया, जिन्होंने जॉब का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। श्रीनिवासमूर्ति ने आगे कहा, 'मेरे एक अन्य दोस्त, जोकि निवेशक है, स्टार्टअप पोर्टफोलियो कंपनीज में संदेश फैला रहा है, जिन्हें टैलंट की तलाश है।' एयरलाइंस के स्टाफ को नौकरी के ऑफर देने के लिए एक हैशटैक (#Letshelpjetstaff) भी शुरू हुआ है।
रेडियो मिर्ची के चैनल मिर्ची लव की नैशनल प्रोग्रामिंग हेड RJ इंदिरा रंगराजन (ट्विटर हैंडल- indu_r) भी जेट कर्मचारियों को कंटेंट राइटर्स और RJ के रूप में जोड़ना चाहती हैं। रेडियो मिर्ची टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है।
मॉडलिंग कंपनी I-GLAM से डी देवजानी (@dnaddevjani) ने मॉडलिंग में जाने की इच्छा रखने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को अपनी कंपनी से जुड़ने को कहा है।
टैलंट सर्च फर्म Xpheno के को-फाउंडर कमल करांथ ने कहा, 'अधिकतर कंपनियां छोटी हैं और जेट एयरवेज के बराबर सैलरी नहीं दे सकती हैं। स्टार्टअप्स और नई कंपनियां हमें सोशल मीडिया पर जेट एयरवेज के स्टाफ को रखने के लिए संपर्क कर रही हैं।'
स्पीड ब्रेकर दीदी को मिलेगा जनता के साथ गुंडागर्दी करने का नतीजा
तीसरे चरण का चुनाव सिर पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार जारी है. आज यानी शनिवार को पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर पहुंचे. यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है. जनता के साथ गुंडागर्दी करने का नतीजा 23 मई को सामने आ जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है. बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है. इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है. पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.
ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं. दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं. इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं.
बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा. अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो. मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे? उन्हें नर्क की जिंदगी से निकालना हर हिंदुस्तानी और हर सरकार का कर्तव्य है.
अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है, लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी. क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं.
Friday, 19 April 2019
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने मारा चांटा
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने की घटना के दूसरे दिन यानी आज गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को एक शख्श ने चाटा मारा है. बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई. यहां पर मौजूद लोगों ने चाटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की. पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया.
हार्दिक पटेल को चाटा मारने का वीडिया भी सामने आया है. वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चाटा मारने लगे. इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए.
मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह शख्स को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. चाटा मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. चाटा पड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए. ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे.
गुजरात के युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई बीजेपी सरकार
इससे पहले पंचमहाल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा था कि ज़िले का युवा बीजेपी से रोज़गार के नाम पर ठगा महसूस कर रहा है. युवा कहता है हमने और कुछ नहीं मांगा सिर्फ़ अच्छी और सस्ती शिक्षा व सम्मान के साथ रोज़गार दे दीजिए, लेकिन बीजेपी सरकार यह देने में नाकाम रही. मुझे भरोसा है की इस बार भी उत्तर गुजरात से सभी लोकसभा सीट कांग्रेस जीत रही है. भाजपा के राज में डेरी उद्योग में भ्रष्टाचार सीमा से परे हैं.
बीजेपी दफ्तर में प्रवक्ता पर फेंका गया जूता
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता फेंका था. इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में हुई थी, जो कानपुर का रहने वाला था. शक्ति भार्गव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कानपुर भेज दिया था.
हार्दिक पटेल को चाटा मारने का वीडिया भी सामने आया है. वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चाटा मारने लगे. इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए.
मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह शख्स को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. चाटा मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. चाटा पड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए. ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे.
गुजरात के युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई बीजेपी सरकार
इससे पहले पंचमहाल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा था कि ज़िले का युवा बीजेपी से रोज़गार के नाम पर ठगा महसूस कर रहा है. युवा कहता है हमने और कुछ नहीं मांगा सिर्फ़ अच्छी और सस्ती शिक्षा व सम्मान के साथ रोज़गार दे दीजिए, लेकिन बीजेपी सरकार यह देने में नाकाम रही. मुझे भरोसा है की इस बार भी उत्तर गुजरात से सभी लोकसभा सीट कांग्रेस जीत रही है. भाजपा के राज में डेरी उद्योग में भ्रष्टाचार सीमा से परे हैं.
बीजेपी दफ्तर में प्रवक्ता पर फेंका गया जूता
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता फेंका था. इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में हुई थी, जो कानपुर का रहने वाला था. शक्ति भार्गव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कानपुर भेज दिया था.
Thursday, 18 April 2019
जीवीएल नरसिम्हा राव से नाराज शख्स ने भरी सभा में मारा जूता
चुनावी मौसम में राजनीतिक बयानबाजी के बीच आज बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंककर हमला किया गया। राव और भूपेंद्र यादव साध्वी प्रज्ञा पर बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जब यह घटना हुई। हालांकि, जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने अरेस्ट कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी शख्स का नाम शक्ति भार्गव है और वह पेशे से डॉक्टर हैं। पुलिस फिलहाल भार्गव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जूता फेकें जाने की घटना के बाद भी बीजेपी प्रवक्ता राव संयत नजर आए और उन्होंने कोई बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखी। इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, 'जिस भी शख्स ने यह किया और अगर किसी के कहने पर किया है तो यह बेहद दुखद है। यह अमर्यादित आचरण है और लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं है।'
आरोपी शख्स को तुरंत ही पकड़कर सभा कक्ष से बाहर लेकर जाया गया। अभी तक आरोपी शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है कि उसने क्यों ऐसा किया। घटना बीजेपी हेडक्वॉर्टर में हुई है, जहां सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम रहते हैं। इससे पहले पी चिदंबरम और अरविंद केजरीवाल पर भी जूता फेंकने और स्याही फेंकने की घटना हो चुकी है।
जूता फेकें जाने की घटना के बाद भी बीजेपी प्रवक्ता राव संयत नजर आए और उन्होंने कोई बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखी। इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, 'जिस भी शख्स ने यह किया और अगर किसी के कहने पर किया है तो यह बेहद दुखद है। यह अमर्यादित आचरण है और लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं है।'
आरोपी शख्स को तुरंत ही पकड़कर सभा कक्ष से बाहर लेकर जाया गया। अभी तक आरोपी शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है कि उसने क्यों ऐसा किया। घटना बीजेपी हेडक्वॉर्टर में हुई है, जहां सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम रहते हैं। इससे पहले पी चिदंबरम और अरविंद केजरीवाल पर भी जूता फेंकने और स्याही फेंकने की घटना हो चुकी है।
अपने पोलिंग स्टेशन के बारे में जानें
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत हो चुकी है. अगर आपको अपने पोलिंग स्टेशन (Polling Booth) के बारे में नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. चुनाव आयोग ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप आसानी से पोलिंग स्टेशन के बारे में जान सकते हैं. इस ऐप का नाम Voter Helpline है और आप इसे ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
इस ऐप को ओपेन करने पर आपके सामने Voter, Forms, Complaint, EVM, Elections और Result जैसे ऑप्शन आ जाएंगे. इनमें से आपको Voter सेलेक्ट करना होगा, जिसमें वोटर को ‘Where is my polling Station?’ पर टैप करना होगा. इसके बाद एक पेज पर ‘know your polling booth’ नाम से एक लिंक आ जाएगी.
इस पर क्लिक करने पर आपको अपनी कुछ जानकारी देना पड़ेगा, जिसमें वोटर का नाम, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र मौजूद है. पूरी डिटेल भरने के बाद नीचे Search का ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप कर दें. अब आपके सामने वोटर स्लिप आ जाएगी, जिसमें Polling Station की जानकारी आ जाएगी कि आपको वोड डालने कहां जाना है. बता दें कि इस वोटर स्लिप को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप से वोटर जिला प्रशासन के कंप्लेन सेल की भी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप से पिछले लोकसभा चुनाव के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. साथ ही इसमें आप ये भी जान सकते हैं कि ईवीएम के अलावा VV पैट मशीन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
इस ऐप को ओपेन करने पर आपके सामने Voter, Forms, Complaint, EVM, Elections और Result जैसे ऑप्शन आ जाएंगे. इनमें से आपको Voter सेलेक्ट करना होगा, जिसमें वोटर को ‘Where is my polling Station?’ पर टैप करना होगा. इसके बाद एक पेज पर ‘know your polling booth’ नाम से एक लिंक आ जाएगी.
इस पर क्लिक करने पर आपको अपनी कुछ जानकारी देना पड़ेगा, जिसमें वोटर का नाम, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र मौजूद है. पूरी डिटेल भरने के बाद नीचे Search का ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप कर दें. अब आपके सामने वोटर स्लिप आ जाएगी, जिसमें Polling Station की जानकारी आ जाएगी कि आपको वोड डालने कहां जाना है. बता दें कि इस वोटर स्लिप को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप से वोटर जिला प्रशासन के कंप्लेन सेल की भी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप से पिछले लोकसभा चुनाव के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. साथ ही इसमें आप ये भी जान सकते हैं कि ईवीएम के अलावा VV पैट मशीन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
Wednesday, 17 April 2019
आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा में है चुनाव का दूसरा चरण
चुनाव के दुसरे चरण में आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा संसदीय क्षेत्र शामिल है। गुरुवार को मतदान होना है। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगी हैं। आगरा और फतेहपुर सीकरी के लिए फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति से इनकी रवानगी हो रही है। यहीं पर उन्हें ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट के साथ ही निर्वाचन से संबंधित सामग्री सौंपी जा रही है। मथुरा में पोलिंग पार्टियां के लिए वाहनों का आवंटन मंगलवार को कर दिया गया। इसके लिए मंडी समिति और कलक्ट्रेट क्षेत्र में वाहनों की भीड़ लगी रही। छोटे वाहन आवंटन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट से की गई। 300 वाहन सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दिए गए, जबकि 400 छोटे वाहन पुलिस अफसरों को आवंटित किए गए हैं।इसके अलावा मंडी समिति में बसों का आवंटन किया गया। जनपद की सभी पांच विधानसभाओं में जाने वाली 2014 पोलिंग पार्टियों के लिए 517 बसों का आवंटन किया गया। मंडी समिति में बसों पर विधानसभा का नाम, नंबर, बूथ का नाम, नंबर तथा सेक्टर नंबर की स्लिप लगाई गई। अब बुधवार को मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं।
देहरादून बनेगी अब स्मार्ट सिटी
राजधानी देहरादून के लोगों का स्मार्ट सिटी का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में रखा गया है। इसको लेकर अब कवायद भी शुरू हो गई है वहीं अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अब कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर को किस तरीके से सुंदर बनाया जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। शहर में वाटर एटीएम लगाए जा रहे है।
वहीं राजधानी देहरादून की सड़कों के दोनों तरफ हरे भरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय की दीवारों और स्टेशन पर उत्तराखंड के लोक संस्कृति के चित्र भी बनाए जाएंगे। जिससे कि उत्तराखंड आने वाले लोगों और पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और नगर निगम स्मार्ट सिटी को लेकर लेकर गंभीर है, इसके साथ ही हम अपने प्रथम चरण का कार्य जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं ।
दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अब कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर को किस तरीके से सुंदर बनाया जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। शहर में वाटर एटीएम लगाए जा रहे है।
वहीं राजधानी देहरादून की सड़कों के दोनों तरफ हरे भरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय की दीवारों और स्टेशन पर उत्तराखंड के लोक संस्कृति के चित्र भी बनाए जाएंगे। जिससे कि उत्तराखंड आने वाले लोगों और पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और नगर निगम स्मार्ट सिटी को लेकर लेकर गंभीर है, इसके साथ ही हम अपने प्रथम चरण का कार्य जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं ।
आजम खान का पुतला फुंक कर दी चेतावनी
जहां एक तरफ सारी पार्टियां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपने संकल्प पत्र में बड़े-बड़े वायदे करती हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी नेता है जो अभद्र टिप्पणियों से बाज नहीं आ रहें हैं। राजनीति में अपनी गलत वीडियो के कारण मीडिया में सुर्खियां पाना चाहते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं आजम खान की जिन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ और अमर्यादित टिप्पणी कर राजनीतिक माहौल में माहौल को गर्म कर दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने आजम खान द्वारा महिलाओं के सम्मान में अमर्यादित टिप्पणी जो की गई थी, उसका पुरजोर विरोध किया है। परिषद के विद्यार्थियों का कहना है कि किसी भी महिला के खिलाफ यह अमर्यादित टिप्पणी करना एक सभ्य समाज के लिए बड़ा ही शर्मनाक है, जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। एबीवीपी के छात्र छात्राओं ने अपना विरोध आजम खान का पुतला जलाकर किया है। दरअसल चुनावी समर में सभी नेता अपनी सियासत चमकाने के लिए आए दिन इस तरह के विवादित बयान देते हैं, लेकिन अगर बात आजम खान की ,की जाए तो उन्होंने मर्यादा की सभी सीमा को लांघ दिया है।
अपने इस पुतला दहन के बारे में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एबीवीपी के छात्र छात्राओं ने कहा कि इस अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चुनाव आयोग से हम सभी ABVP के छात्र छात्राएं यह मांग करते हैं कि चुनाव आयोग सख्त से सख्त कार्रवाई करें और आजम खान को चुनाव से बाहर करें।
गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन का विवादित बयान
यूपी के हाथरस में गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के विवादित बयानों के वीडियो वायरल हो गया। रामजी लाल सुमन ने हाथरस लोकसभा क्षेत्र की विधान सभा छर्रा में कुछ दिनों पूर्व एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये विवादित बयान दे डाले। सुमन ने कहा की शयामा प्रसाद मुखर्जी गद्दार था, 1925 में बना आरएसएस गद्दार, जिसने सबसे पहले ब्रिटेन की रानी का स्वागत किया था, इससे बड़ा गद्दार दुनिया मे कोई नही हो सकता। जो आज भाजपा है वो कभी जनसंघ थी, 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में इस श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेजों को लिखकर कहा कि हम बंगाल में महात्मा गाँधी के आंदोलन को फैलने नही देंगे, तमाम हमारे देश के लोग इंकलाब का नारा लगा रहे थे और जेल में बंद थे। तब गुलामी और चापलूसी करने का काम कर रहे थे। इनसे बड़ा गद्दार दुनिया मे कोई नही है, अंग्रेजो की चापलूसी करने वाले गद्दार देश भक्ति का सर्टिफिकेट माँगते हैं, ये जमीन तुम्हारे बाप की है।
मोदी देश में उत्पन्न होने वाले आंतकवाद पर ध्यान दें
वही सुमन ने कहा की मोदी जी सीमा का आतंकवाद रुक सकता है, लेकिन देश मे जब आतंकवाद पनपेगा तब क्या होगा। 35 करोड़ भूखे नंगे लोग जिनको इंसाफ नही है वो किसी दिन बागी हो गये तब क्या करोगे। ये नोजवान जो डिग्री लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे है, अगर ये बन्दुक उठा लेंगे और वो बागी हों गये तो क्या होगा। अगर ये गरीबी और अमीरी की खाई ख़त्म नहीं हुई तो इन्हें बंदूक उठा लेने से कोई रोक नही सकता। अगर आपने हिंदुस्तान की तबाही की तरफ ध्यान नही दिया तो।
सुमन यहीं नही रुके वे मोदी पर निशाना साधते हुये कहते हैं कि, वारे फ़क़ीर 25 लाख रूपये का सूट पहनने वाला 30 हजार रूपये किलो की सब्जी खाने वाला आदमी फ़क़ीर अगर ऊपर वाला कहीं है हमें भी ऐसा फ़क़ीर बना दे। नरेन्द्र मोदी तुम गरीब देश के प्रधानमंत्री हो, तुम्हारे लिबास से तुम्हारे चेहरे से लगना चाहिए की तुम एक गरीब देश के नुमाइंदे हो। युं गिरगिट की तरह रंग बदलते हो।
हिन्दु - मुस्लिम को लेकर भी बयान दिया
भाजपा के नेता की लड़की की शादी एक मुस्लमान से हुई है यूपी के गवर्नर और पूरी सरकार उस शादी में नाच रही थी। भाजपा नेता की लड़की मुसलमान से शादी कर लेती है तो वो निकाह है। और हमारा कोई लड़का किसी मुस्लिम से शादी कर लेता है तो वो लवजेहाद हो गया।
मोदी देश में उत्पन्न होने वाले आंतकवाद पर ध्यान दें
वही सुमन ने कहा की मोदी जी सीमा का आतंकवाद रुक सकता है, लेकिन देश मे जब आतंकवाद पनपेगा तब क्या होगा। 35 करोड़ भूखे नंगे लोग जिनको इंसाफ नही है वो किसी दिन बागी हो गये तब क्या करोगे। ये नोजवान जो डिग्री लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे है, अगर ये बन्दुक उठा लेंगे और वो बागी हों गये तो क्या होगा। अगर ये गरीबी और अमीरी की खाई ख़त्म नहीं हुई तो इन्हें बंदूक उठा लेने से कोई रोक नही सकता। अगर आपने हिंदुस्तान की तबाही की तरफ ध्यान नही दिया तो।
सुमन यहीं नही रुके वे मोदी पर निशाना साधते हुये कहते हैं कि, वारे फ़क़ीर 25 लाख रूपये का सूट पहनने वाला 30 हजार रूपये किलो की सब्जी खाने वाला आदमी फ़क़ीर अगर ऊपर वाला कहीं है हमें भी ऐसा फ़क़ीर बना दे। नरेन्द्र मोदी तुम गरीब देश के प्रधानमंत्री हो, तुम्हारे लिबास से तुम्हारे चेहरे से लगना चाहिए की तुम एक गरीब देश के नुमाइंदे हो। युं गिरगिट की तरह रंग बदलते हो।
हिन्दु - मुस्लिम को लेकर भी बयान दिया
भाजपा के नेता की लड़की की शादी एक मुस्लमान से हुई है यूपी के गवर्नर और पूरी सरकार उस शादी में नाच रही थी। भाजपा नेता की लड़की मुसलमान से शादी कर लेती है तो वो निकाह है। और हमारा कोई लड़का किसी मुस्लिम से शादी कर लेता है तो वो लवजेहाद हो गया।
Tuesday, 16 April 2019
Monday, 15 April 2019
सलमान खान के बाल हुए सफ़ेद , सोशल मीडिया पर तस्वीरे की शेयर
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. सलमान खान ने फिर से एक तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. सलमान खान इस तस्वीर में एक बुजुर्ग के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन भी लिखा है. सलमान खान की इस तस्वीर पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि फिल्म 'भारत' में उनके लुक की एक झलक है.
सलमान खान ने इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा: "जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे ज्यादा कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही हैं." सलमान खान ने इसी कैप्शन के साथ यह तस्वीर शेयर की है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तब्बू, अली जफर जैसे सितारों को टैग भी किया. इससे पहले इस फिल्म का छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तब्बू जैसे सितारें भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और वे उनके फेवरिट डायरेक्टर भी हैं, दोनों सुपरहिट फिल्में देते भी आए हैं. लेकिन इस बार दोनों ही कुछ नया करने कोशिश कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 'भारत' कोरियन फिल्म 'Ode To My Father' का हिंदी रीमेक है.
सलमान खान ने इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा: "जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे ज्यादा कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही हैं." सलमान खान ने इसी कैप्शन के साथ यह तस्वीर शेयर की है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तब्बू, अली जफर जैसे सितारों को टैग भी किया. इससे पहले इस फिल्म का छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तब्बू जैसे सितारें भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और वे उनके फेवरिट डायरेक्टर भी हैं, दोनों सुपरहिट फिल्में देते भी आए हैं. लेकिन इस बार दोनों ही कुछ नया करने कोशिश कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 'भारत' कोरियन फिल्म 'Ode To My Father' का हिंदी रीमेक है.
गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा , बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने अपनी 21वीं सूची में उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. खास बात यह है कि पार्टी ने गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है. पहले उनके जौनपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. वहीं, हाल ही में 'जूता कांड' से चर्चा में आए शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया है.
आपको बता दें कि बीजेपी ने 2 दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 20वीं सूची जारी की थी, जिसमें 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. भारतीय जनता पार्टी की 20वीं सूची में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया. वहीं, रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में खजुराहो से बीजेपी ने बिष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जीएस दामोर, धार से छत्तर सिंह दरबार को टिकट दिया गया है. राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया.
रवि किशन पिछली बार भी लड़ चुके हैं चुनाव
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. पिछली बार वह कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जौनपुर से बीजेपी के केपी सिंह ने जीत दर्ज की थी. हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद चर्चा थी कि रवि किशन इस बार भी बीजेपी के टिकट पर जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वे मूलरूप से जौनपुर के ही रहने वाले हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारा है.
'जूता कांड' से चर्चित शरद त्रिपाठी का टिकट कट गया है. बीजेपी ने संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. हालांकि चर्चा थी कि प्रवीण निषाद गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से इसी पार्टी के विधायक राकेश बघेल के बीच कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन भी मौजूद थे. भाजपा को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया. कहा जा रहा था कि इस घटना से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज था, जिसका खामियाजा शरद त्रिपाठी को उठाना पड़ा.
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
आपको बता दें कि बीजेपी ने 2 दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 20वीं सूची जारी की थी, जिसमें 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. भारतीय जनता पार्टी की 20वीं सूची में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया. वहीं, रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में खजुराहो से बीजेपी ने बिष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जीएस दामोर, धार से छत्तर सिंह दरबार को टिकट दिया गया है. राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया.
रवि किशन पिछली बार भी लड़ चुके हैं चुनाव
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. पिछली बार वह कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जौनपुर से बीजेपी के केपी सिंह ने जीत दर्ज की थी. हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद चर्चा थी कि रवि किशन इस बार भी बीजेपी के टिकट पर जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वे मूलरूप से जौनपुर के ही रहने वाले हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारा है.
'जूता कांड' से चर्चित शरद त्रिपाठी का टिकट कट गया है. बीजेपी ने संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. हालांकि चर्चा थी कि प्रवीण निषाद गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से इसी पार्टी के विधायक राकेश बघेल के बीच कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन भी मौजूद थे. भाजपा को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया. कहा जा रहा था कि इस घटना से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज था, जिसका खामियाजा शरद त्रिपाठी को उठाना पड़ा.
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
Sunday, 14 April 2019
Saturday, 13 April 2019
इस हफ्ते चलेगी गाजियाबाद-नई दिल्ली और पलवल के बीच आधुनिक EMU
भले ही रेलवे अभी तक अत्याधुनिक डीएमयू नहीं चला सका हो और उसे लेकर रेलवे के पास अब तक कोई जानकारी भी नहीं है। यह ट्रेन बीते साल नवंबर से ही दिल्ली पहुंचने के बाद खड़ी हुई है, लेकिन इस बीच उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई ईएमयू चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। यह अत्याधुनिक ईएमयू कई तरह की सुविधाओं से लैस होगी। ईएमयू का रैक रिप्लेस किया जाएगा, यह नई सर्विस के तौर पर शुरू नहीं होगी। इस ईएमयू को इसी हफ्ते चलाने की तैयारी है।
इस नए अत्याधुनिक गुलाबी रैक को गाजियाबाद-नई दिल्ली-पलवल के बीच चलाया जाएगा। इसे इंट्रीगल कोच फैक्ट्री चेन्नै में तैयार किया गया है। ईएमयू का नया रैक गाजियाबाद-नई दिल्ली-पलवल के बीच चलने वाली ईएमयू संख्या 64075/64424/64427/64080 को रिप्लेस करेगा।
क्या है खासियत
इस ईएमयू की खासियत यह है कि इसका ड्राइवर केबिन पूरी तरह एसी का है और लेटेस्ट डिजिटल टेक्नॉलजी से लैस है। इंजन में ही ड्राइवर के सामने पूरी ट्रेन के डिजिटल कंट्रोल पैनल दिए गए हैं। ट्रेन के अंदर कहीं कोई खराबी आती है, तो वह खराबी ड्राइवर को सामने पैनल की स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। ट्रेन के सभी कोच पूरी तरह स्टेनलेस स्टील के बने हैं। कोचों की सीटे भी स्टेनलेस स्टील की हैं। ट्रेन में दो कोच महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। साथ ही इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी कोच हैं।
इतना ही नहीं, यह पुरानी ईएमयू की स्पीड अभी तक 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जबकि यह ईएमयू 110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से दौड़ सकती है। उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि नए ईएमयू की 6 रैक खरीदी हैं। इनमें से 2 गाड़ियां उत्तर रेलवे को मिल चुकी है। पलवल नई दिल्ली और गाजियाबाद के बीच इन गाड़ियों का ट्रायल हो चुका है। अब इसे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से भी क्लियरेंस दिया जा चुका है।
इतना ही नहीं महिला स्पेशल कोच की सुरक्षा के लिए इसके गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह ट्रेन जीपीएस से लैस है। इसकी वजह से ट्रेन की लोकेशन यात्रियों के साथ कंट्रोल रूम को भी मिलेगी। ट्रेन में एलईडी स्क्रीन, वेंटिलेशन वगैरह की सुविधा भी है।
इतना ही नहीं यह ट्रेन बिजली की खपत भी कम करेगी। इसके लिए इस ट्रेन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह ब्रेक लगाने पर बिजली जेनरेट करती है। ब्रेक लगने पर इस ट्रेन में मौजूद स्पेशल मोटर डायनेमो शुरू हो जाते हैं और बिजली जनरेट करते हैं। फिर ट्रेन के सिस्टम के जरिए यह बिजली वापस पैंटोग्राफ के जरिए पावर ग्रिड में लौट आती है। इतना ही नहीं यह ट्रेन पुरानी ईएमयू की तुलना में शोर भी काफी कम करती है।
इस नए अत्याधुनिक गुलाबी रैक को गाजियाबाद-नई दिल्ली-पलवल के बीच चलाया जाएगा। इसे इंट्रीगल कोच फैक्ट्री चेन्नै में तैयार किया गया है। ईएमयू का नया रैक गाजियाबाद-नई दिल्ली-पलवल के बीच चलने वाली ईएमयू संख्या 64075/64424/64427/64080 को रिप्लेस करेगा।
क्या है खासियत
इस ईएमयू की खासियत यह है कि इसका ड्राइवर केबिन पूरी तरह एसी का है और लेटेस्ट डिजिटल टेक्नॉलजी से लैस है। इंजन में ही ड्राइवर के सामने पूरी ट्रेन के डिजिटल कंट्रोल पैनल दिए गए हैं। ट्रेन के अंदर कहीं कोई खराबी आती है, तो वह खराबी ड्राइवर को सामने पैनल की स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। ट्रेन के सभी कोच पूरी तरह स्टेनलेस स्टील के बने हैं। कोचों की सीटे भी स्टेनलेस स्टील की हैं। ट्रेन में दो कोच महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। साथ ही इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी कोच हैं।
इतना ही नहीं, यह पुरानी ईएमयू की स्पीड अभी तक 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जबकि यह ईएमयू 110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से दौड़ सकती है। उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि नए ईएमयू की 6 रैक खरीदी हैं। इनमें से 2 गाड़ियां उत्तर रेलवे को मिल चुकी है। पलवल नई दिल्ली और गाजियाबाद के बीच इन गाड़ियों का ट्रायल हो चुका है। अब इसे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से भी क्लियरेंस दिया जा चुका है।
इतना ही नहीं महिला स्पेशल कोच की सुरक्षा के लिए इसके गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह ट्रेन जीपीएस से लैस है। इसकी वजह से ट्रेन की लोकेशन यात्रियों के साथ कंट्रोल रूम को भी मिलेगी। ट्रेन में एलईडी स्क्रीन, वेंटिलेशन वगैरह की सुविधा भी है।
इतना ही नहीं यह ट्रेन बिजली की खपत भी कम करेगी। इसके लिए इस ट्रेन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह ब्रेक लगाने पर बिजली जेनरेट करती है। ब्रेक लगने पर इस ट्रेन में मौजूद स्पेशल मोटर डायनेमो शुरू हो जाते हैं और बिजली जनरेट करते हैं। फिर ट्रेन के सिस्टम के जरिए यह बिजली वापस पैंटोग्राफ के जरिए पावर ग्रिड में लौट आती है। इतना ही नहीं यह ट्रेन पुरानी ईएमयू की तुलना में शोर भी काफी कम करती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)