Thursday 7 February 2019

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू

नोएडा - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आज से यानी गुरुवार से शुरू हो गयी हैं , इस साल 10 वी में 31,95,603 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगें वही 12 वी के 26,11,319 स्टूडेंट्स शामिल होंगे । नक़ल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रो में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं । माना जा रहा कि परीक्षा केन्द्रो में कड़े इंतजाम के चलते इस साल पिछले साल के मुकाबले बहुत कम परीक्षार्थियों ने भाग लिया हैं । इस साल सरकार की तरफ से परीक्षा केंद्रों में कैमरा लगवाने की वजह हैं कि हर साल लाखो बच्चे परीक्षा देते हैं पर कुछ ही ठीक से देकर पास हो पाते हैं और बाकि सब नक़ल ले सहारे बैठे होते हैं इन सब परेशानिओ को दिखतें हुए सरकार ने ये फैसला किया । उत्तर प्रदेश के कई विद्यालओं में खुद अध्यापक विधयर्थिओ को चीटिंग कराये पाए जाते हैं

http://www.indiavoice.com/up/up-boards-high-school-and-intermediate-exams-begin-today/
इन परीक्षाओं के लिए नए 8,354 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं और नक़ल को रोकने के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं । उत्तर प्रदेश के उप - मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने खुद जाकर परीक्षा केंद्रों की जाँच करी  और इसी के साथ वे इस दौरान वो राजेंद्र नगर में नवयुग कन्या विद्यालय में पहुंचे। वही हाई स्कूल कि परीक्षा 14 दिनों यानि28 फरवरी और वही 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म होगी।

No comments:

Post a Comment